Pulwama हमले से जुड़े आतंकी कामरान और रशीद को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, मेजर समेत 4 जवान शहीद

 

पुलवामा। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देश में गुस्सा बना हुआ है और इस बीच यहां आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड माने जा रहे जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर कामरान को उसके आतंकी समेत ढेर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उसके साथ जैश का हैंडलर गाजी रशीद भी था जो हमले में शामिल था। इसके अलावा दो अन्य आतंकियों के मारे जाने की भी सूचना है।

बता दें कि आपको बता दें कि पुलवामा में ही गुरुवार को सीआरपीएफ के एक काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें इस अर्धसैनिक बल के कम से कम 40 जवान शहीद हो गए थे और कई घायल हुए थे।

 

इसके बाद से ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज किया है वहीं सरकार ने भी कईं कड़े फैसले लिए हैं।

 

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने उस मकान को बम से उड़ा दिया है जिसमें इन आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी।

 

मिल रही जानकारी के अनुसार पुलवामा के पिंगलान इलाके में यह मुठभेड़ हो रही है। अब तक मुठभेड़ में एक मेजर समेत सुरक्षाबलों के चार जवान जवानों के शहीद हुए हैं वहीं दो अन्य घायल हुए हैं। वहीं इस दौरान एक नागरिक के मारे जाने की सूचना है।

 

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने यहां 2-3 आतंकियों को घेर रखा था। मुठभेड़ को देखते हुए इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जिन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है वो जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हैं।

 

सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि जिन आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है उनमें पुलवामा से जुड़ा जैश का बड़ा कमांडर कामरान भी है। शुरुआत में इस आतंकी ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन सुरक्षाबलों ने इसे फिर घेर लिया है। हालांकि, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है और मुठभेड़ खत्म होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल मुठभेड़ जारी है और ज्यादा जानकारी का इंतजार है

 

Loading...