आंगनबाड़ी तथा मिनी आंगनबाड़ी व् सहायिकाओं की सेवा आयु पैंसठ वर्ष् किये जाने पर मोना ने सीएम को लिखा पत्र

 

 

आंगनबाड़ी तथा मिनी आंगनबाड़ी व् सहायिकाओं की सेवा आयु पैंसठ वर्ष् किये जाने पर मोना ने सीएम को लिखा पत्र

 

आंगनबाडी तथा मिनी आंगनबाडी व सहायिकाओं की सेवा आयु पैंसठ वर्ष किये जाने पर मोना ने सीएम को लिखा पत्र
कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता ने सरकार से केन्द्रो पर रिक्त पदों पर भी चयन प्रक्रिया पर दिया जोर
सुभाष तिवारी जनता पब्लिक प्रेस रिपोटर
लालगंज, प्रतापगढ़। कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता एवं जिले के रामपुरखास की विधायक आराधना मिश्रा मोना ने प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो तथा मिनी आंगनबाडी कार्यकत्रियों व सहायिकाओ की सेवानिवृत्त आयु पैंसठ वर्ष निर्धारित किये जाने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। वहीं सीएलपी नेता मोना ने मुख्यमंत्री से पत्र के जरिए प्रदेश मे आंगनबाडी केन्द्रो पर रिक्त पदो पर इन केन्द्रो के समुचित संचालन हेतु फौरन नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू किये जाने का अनुरोध किया है। सोमवार को सीएम को लिखे पत्र मे विधानसभा मे कांग्रेस दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल मे 1975 मे गांधी जयंती पर जीरो से छः वर्ष के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य की देखभाल तथा समुचित पोषण के लिए समन्वित बाल विकास परियोजना की शुरूआत की। बकौल विधायक मोना इस परियोजना के तहत आंगनबाडी केन्द्रों की स्थापना करते हुए इसके संचालन हेतु आंगनबाडी कार्यकत्री व मिनी आंगनबाडी कार्यकत्रियो एवं आंगनबाडी सहायिकाओ की मानदेय पर नियुक्ति की गई। सीएलपी नेता आराधना मिश्रा ने पत्र के जरिए कहा है कि वर्ष 2013 मे सरकार ने इन कार्यकत्रियो की सेवानिवृत्त उम्र पैंसठ वर्ष किये जाने का हाईकोर्ट मे शपथ पत्र भी दिया। बकौल विधायक आराधना मिश्रा मोना इसके तहत भारत सरकार के उपसचिव के स्तर पर भी सेवानिवृत्त आयु पैंसठ वर्ष किए जाने का प्रस्ताव रखा गया । वहीं उन्होने कहा कि प्रदेश मे दो लाख एक हजार दो सौ उनसठ केन्द्रो पर तीन लाख चौवन हजार दो सौ उनसठ आंगनबाडी कार्यकत्रियो तथा मिनी आंगनबाडी कार्यकत्रियो एवं सहायिकाओं को सरकार ने कार्यरत रखा है। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने हाल ही मे सरकारी आश्वासनो के बावजूद प्रदेश की विशेष सचिव के बाइस जुलाई को पत्र का हवाला देते हुए पुनः इन कार्यकत्रियों को बासठ वर्ष पूर्ण करने पर सेवानिवृत्ति आदेश को विसंगतिपूर्ण करार दिया है। उन्होने मुख्यमंत्री से कहा है कि इस आदेश के तहत कुछ कार्यकत्रियो को सेवानिवृत्त कर दिया गया और जो संघर्षरत कार्यकत्रियां है उन पर सेवानिवृत्त का अनैतिक दबाव बनाया जा रहा है। पत्र के जरिए एमएलए आराधना मिश्रा मोना ने सरकार से कहा है कि कई आंगनबाडी केन्द्रो पर पद रिक्त है और एक एक आंगनबाडी कार्यकत्रियो व मिनी कार्यकत्रियो व सहायिकाओ को दो या तीन केन्द्रो का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ऐसे मे विधायक मोना के मुताबिक कोरोना महामारी के संकटकाल मे केन्द्रो का संचालन बाधित हो रहा है और किशोरियो तथा बच्चों व महिलाओं के स्वास्थ्य देखभाल तथा पोषण के मिशन को पूरा किये जाने मे असुविधा भी सामने आ रही है। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से यहां जारी मीडिया को पत्र के जरिए उन्होने मुख्यमंत्री से कार्यकत्रियो के जीवनयापन हेतु उनकी समस्याओं के उच्चस्तरीय समाधान कराए जाने पर भी जोर दिया है।

👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼

*🛑जनता , -पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज मे लाइव PUBLIC REPORTER बने । सस्ते AMAZON प्रोडक्ट खरीदे प्रेस की खबर लागत निकालने मे मदद करे(शर्ते लागू)*

https://amzn.to/3jChb8X

*🔴CALL/ JOIN WHATSAPP*
*9200003100*
*नाम/ जिला/ बताये*
जनता हित के लिए
Post शेयर करे

 

 

Loading...