रमेश तोरावत जैन को साहित्य सृजन पुरुस्कार से नवाजा गया

रमेश तोरावत जैन को साहित्य सृजन पुरुस्कार से नवाजा गया

 

 

 

रमेश तोरावत जैन —

एक परिचय

रमेश तोरावत जैन पशु रक्षा आंदोलन के मुख्य सूत्रधार है। अकोला में बीते पच्चीस वर्षो से उन्होंने शाकाहार के प्रचार प्रसार में जो अभूतपूर्व योगदान दिया है वो तारीफे ऐ काबिल है। उन्होंने कई अवैध कत्लखानो को बंद कराया है और अहिंसा धर्म को बुलंद करने में अपनी ऊर्जा व्यय की है। अकोला के 83 कत्तलखानों की बंदी की मांग को ले कर उन्होंने जो आवाज उठायी थी उस की चर्चा विधानसभा के गलियारों तक हुई थी। इस के अलावा उन के कई और आंदोलन शहर में चर्चा का विषय बने थे उन में से प्रमुख है सरकार को चुल्लू भर पानी भेजना, शाकाहारी बनो बनाओ अभियान, विकल्प अभियान के अंतर्गत कसाइयो को रोजगार उपलब्ध कराना। उन के कार्यो की महिमा इतनी बड़ी की विविध भारती ने उन्हें अपने रेडियो स्टेशन पर आमंत्रित कर उन से हुयी बातचीत को प्रसारित किया। पशु रक्षा आंदोलन के साथ साथ रमेश तोरावत जैन एक गुणी लेखक और कवि भी है।उन की रचनाये सोशल मिडिया पर खूब रूचि से पढ़ी जाती है। उन का लेखन इतना सिद्धहस्त है की पाठक अंत तक रुकता ही नही। वे इंसानी भावनाओ को बड़ी ही कुशलता से अपनी कलम से कागज पर उतारते है।उन की कविताये दिल के भीतर तक उतर जाती है।यद्यपि वे मंच से कवि सम्मेलनों में कविता पाठ नही करते तद्यपि उनकी कविताओ का श्रोताओ को इंतजार रहता है। जीवन के रंगो को बखूबी उकेरती उनकी अदभुत् कविताये किसी भी इंसान को भीतर तक आंदोलित कर देती है। रमेश तोरावत जैन के पूर्वज मूल रूप से राजस्थान के उदयपुर जिले के ( सलूंबर ) है।करीब 80 साल पहले राजस्थान से अकोला आये श्री बीसा नागेन्द्र ( नागदा ) दिंगबर जैन समाज से ताल्लुक रखने वाले इन के पूर्वजो ने अपने मधुर और स्नेहपूर्ण व्यवहार से एक अलग ही छवि निर्माण की है। रमेश तोरावत जैन को कई राजनैतिक दलो में शामिल होने का न्यौता मिलता रहता है मगर ये विनम्रता से इंकार कर देते है।ये परम् मुनि भक्त है और साधू संतो की सेवा इनका विशेष शगल है।

 

👇🏿👇🏿👇🏿
👉🏿 *पब्लिक प्रेस पार्टनर के सेंट्रल monotisation से जुड़े और विज्ञापन और मीडिया E-बिजनेस  से पैसे कमाये से 200 से 2000 तक कमाये/ पत्रकारिता / हम हजारो एक साथ जुड़कर MONOTISATION और e-बिजनेस करे मीडिया E-बिजनेस साइट के साथ बिजनेस करे* 👉🏿

*जरूर join करे 👇🏿इन  Whatsapp* *9200013100//920000 3100//9303695353//9755876656//9589440884//9589441339//7389990330*

👉🏿 *हम हजारो ग्रुप में है लाखो लोगो से जुड़े सभी नंबर join करे कनेक्ट रहने के लिए*
http://www.publicpresspartner.com/whatsapp-हजारों-लोगो-मैसेज-करने-प/
👉🏿 *हम हजारो ग्रुप में के सबूत*

👇🏿👇🏿👇🏿

🔴👇🏿 *इस लिंक में पूरा कांसेप्ट पढे*
http://www.publicpresspartner.com/पब्लिक-प्रेस-पार्टनर-के-स/

👇🏿👇🏿
👉🏿 *पत्रकारिता करे पब्लिक प्रेस पार्टनर डॉट कॉम में पब्लिक पार्टनर बने*

👉🏿 *इस 👇🏿लिंक में अपनी आस पास की खबर/ कार्यक्रम / घटना / राजनैतिक खबर पोस्ट करे*
👉🏿 *फोटो सहित*

*👇🏿न्यूज पोस्ट करने का तरीका*

👇🏿 *मीडिया e-बिजनेस का कांसेप्ट देखे*

👆🏽👆🏽👆🏽👆🏽

Loading...