छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज 4 sep

4, sep CG

अंकुर

सुकमा :
पाँच किलो का आईईडी बम बरामद।

भेज्जी-कोत्ताचेरू के बीच से बरामद।

मौक़े पर जवानो ने किया ब्लास्ट।

सीआरपीएफ 217वी बटालियन की कार्रवाई।

Rajesh Gupta
नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के आत्समर्पण लगातार जारी है। साल भर के अंदर सैकड़ों नक्सलियों ने नक्सलवाद का दामन छोड़ दिया है। 4 सितंबर को फिर एक बार 38 नक्सलियों ने नारायणपुर जिला मुख्यालय में आत्समर्पण कर दिया है।

तीरथगढ़ जलप्रपात देखने आये सुप्रीम कोर्ट के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश दवे जी, एवं हाई कोर्ट के जस्टिस गुप्ता जी के साथ
बस्तर के सम्भाग के आईजी , कमिसनर सर , बस्तर कलेक्टर , बस्तर एसपी एवं पुलिस प्रशासन तीरथगढ़ जल प्रपात पर

Sanju Jain
रायपुर
तीजा मनाने मायके चली गई पत्नी तो दुखी होकर पति ने कर ली खुदकुशी
———
रायपुर. ग्राम सिसदेवरी में एक पति ने तीजा मनाने पत्नी के मायके जाने पर मालिक के हालर मिल में आत्महत्या कर ली। जानकारी मुताबिक, ग्राम सिसदेवरी निवासी पुरुषोत्तम यादव पिता गौरीशंकर यादव (30) की पत्नी इंद्राणी यादव (28) अपने दो बच्चों के साथ तीजा मनाने मायके चली गई।

बिलासपुर
छात्रा ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट पर लिखा-उसे कुछ मत करना, गलती मेरी
————
बिलासपुर. एकतरफा प्रेम प्रसंग में सीए की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने शुक्रवार की रात अपने कमरे में फांसी लगा ली। इससे पहले उसने अपने बाएं हाथ की नस काट ली थी। घटना तोरवा थाना क्षेत्र के शंकर नगर में हुई। शनिवार की सुबह उसका शव चादर के फंदे पर लटकता मिला। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया। इस पर मृतका ने युवक का नाम जाहिर करते हुए लिखा-उसे कुछ मत करना, गलती मेरी है।

🔸🔸🔸🔸
उत्पादक / विक्रेता / क्रेता
मिसकॉल करे 🔛09200013100
वेब साईट में अपने उत्पाद और अपनी क्रय इच्छा को रजिस्टर करने के लिए ।
www.dialbusinesses.com
🔸🔸🔸🔸🔸
हमारी मिडिया साईट🔸🔸🔸🔸🔸🔸
न्यूज शेयर करे
🔸🔸🔸🔸🔸🔸
पब्लिक प्रेस पार्टनर E-बिजनेस से जुड़े अपने और अपने जिले हर ऑनलाइन खरीदी और ऑनलाइन बाजार की जानकारी का उपयोग करे और
👉🏾अपने जिले पत्रकारो को अपनी खरीदी का डायरेक्ट लाभ पहुचाये और
👉🏾जिले के मिडिया को सरकारी विज्ञापन से मुक्त करे
🔸🔸🔸🔸
इसके अलाव
सस्ते सामान/ब्रांडेड सामान/हर टाइप के सेकंड हैण्ड/किराया/रेंटल सामान प्रॉपर्टी/ employ खोजना और जॉब प्राप्त करने / प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री/online बुककिंग purchase के लिए
🔸🔸🔸🔸🔸🔸8

mukesh janjgir ki पोस्ट

छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री की गरिमा दाग़दार न हो,
इसकी पूरी जवाबदारी ज़िला प्रशासन पर

जिन जनप्रतिनिधियों पर मुआमले लंबित
उन्हें मंच से दूर ही रखना ज़्यादा बेहतर

गोढ़ा समिति के पाखड़ कांड के आरोपी, धान की कस्टम मिलिंग में गफ़लत के मुआमले में अर्थदण्ड से अधिरोपित माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष को मुख्यमंत्री की मौजूदगी वाले गौरवशाली मंच से दूर रखना प्रशासन के अलावे जिला भाजपा की भी ज़िम्मेदारी है।

क्योंकि
कल को ऐसा न हो कि लाल या काले गोल घेरे में रखकर हमारे पत्रकार भाई ख़बर बना दें
और हेड लाईन हो

“मुख्यमंत्री के साथ पाखड़ काण्ड के आरोपी ने मंच शेयर किया”

mukesh jangir cg: कोरबा
सड़क हादसे ने छीन ली इस परिवार की खुशियां, दो बेटों का शव देखकर बेहोश हो गई माँ
———————————————
कोरबा. सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत ने परिवार की खुशियां छीन ली है। हादसे ने बुजुर्ग मां से दो बेटे छीन ली। दो महिलाओं के माथे का सिंदूर उजड़ गया। बच्चों के सिर से पिता का छाया उठ गया। 
रामाधार और रामदास का शव जब दादरखुर्द स्थित मकान पर पहुंचा तो परिवार में मातम पसर गया। आंगन में बेटों के शव देख कर मां बेहोश हो गई। बेटों के शव से लिपट कर गिर पड़ी। दो भाइयों की पत्नियां मूर्छित होकर गिर पड़ी। आंगन का मंजर देख कर सभी की आंखों में आंसू आ गए। रामाधार और रामदास का संयुक्त परिवार दादर खुर्द की पुरानी बस्ती में रहता है। दो भाई दूध के व्यापारी थे। हादसे के बाद परिवार टूट गया है।

एक साथ जली दो चिताएं
दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्ति धाम मेें किया गया। इसमें गांव के लोग बड़ी संख्या में शामिल थे। 

घायलों का हाल जानने विधायक पहुंचे ट्रामा…
घटना की जानकारी होने पर कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल ट्रामा सेंटर जाकर भर्ती रौशनी व आनंद पटेल का कुशलक्षेम जाना तथा डाक्टरों से मिलकर इनके बेहतर इलाज के लिए कहा किया कि इसी प्रकार की कमी न होने पाए। विधायक ने शोक संतप्त व दुखी पटेल परिवार के सदस्यों को ढाढस बंधाया। विधायक जयसिंह अग्रवाल के अलावा विकास सिंह व उनके साथी उपस्थित थे।
———————————————-
mukesh jangir की पोस्ट🔴 न्यूज़ बुलेटिन:

Ⓜ *मितान न्यूज़* कोरबा: 04 सितंबर 2016
✔ बरपाली-मड़वारानी मार्ग पर सड़क हादसे में घायल आनंद पटेल की मौत. हादसे में परिवार के तीन सदस्यो की पहले हो चुकी हैं मौत.
✔ रामपुर चौकी अंतर्गत पोड़ीबहार के एम.जी.एम चर्च में दानपेटी का ताला तोड़कर नगदी की चोरी. विगत दिनों कोसाबाड़ी स्थित कैथोलिक चर्च से भी दानपेटी की हुई थी चोरी.
✔ पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती (शिक्षक दिवस) कल.
शिक्षको का किया जायेगा सम्मान
✔ गणेश चतुर्थी कल. गणेश पंडालो में तैयारिया पूरी. कल विराजेंगे विघ्नहर्ता.
✔ उरगा: ग्राम बरीडीह के खेत में मिली अधेड़ की लाश के मामले में हत्या का संदेह, पत्नी से पूछताछ कर रही पुलिस.
✔ पसान: ग्राम सिर्री में घटित सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत.
✔ रामपुर चौकी क्षेत्र में महिला से अनाचार. जुर्म दर्ज.
✔ करतला: ग्राम रामपारा में पांच जुआरी पकड़ाए. 2700 रुपए नगदी जब्त.
✔ कोतवाली थाना परिसर में गणेश उत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित.
✔ करतला, उरगा, बालको पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए पांच अवैध शराब विक्रेताओ को किया गिरफ्तार.
✔ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत ग्राम कुचैना में संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन ने महिलाओ को गैस कनेक्शन किये वितरित.
✔ किक बाक्सिंग वर्ल्ड कप चैंपियनशीप के लिए भारतीय टीम में चयनित कोरबा की खिलाड़ी प्रतिभा राय व रेहाना फातिमा ने महापौर रेणु अग्रवाल से की मुलाक़ात.
✔ दीपका: गेवरा जंगल से 40 मीटर केबल वायर की चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार. मशरूका बरामद.
✔ विद्युत् एवं यांत्रिकीय विभाग दीपका में दो इंजीनियरों में हुआ विवाद.
✔ एसएस प्लाजा के पास बाइक क्रमांक सीजी-12एके-8222 की ठोकर से युवक घायल.
✔ पाली: नमन ढाबा में डीजल बेचने की बात को लेकर युवक की पिटाई.जुर्म दर्ज.
✔ बालको :बाइपास मार्ग पर दो ने मिलकर एक को पीटा.
[9/4, 10:44 PM] mukesh jangir cg: *रायगढ़ ब्रेकिंग* ♦ रायगढ़ जिले में पत्रकारों के साथ भेदभाव, अँधा बांटे रेबड़ी चिन्ह चिन्ह के दे के तर्ज पर रायगढ़ जिला जनसम्पर्क अधिकारी के द्वारा रायगढ़ कलेक्टर के निर्देश पर रायगढ़ जिले के अधिकांश पत्रकारों को अपमानित करने का कुचक्र रचा जा रहा है । कल रायगढ़ जिले के पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से जिला कलेक्टर एवं जिला जनसम्पर्क अधिकारी के उक्त भेदभाव पूर्ण आचरण की लिखित शिकायत करेंगे ।

Loading...