देवभोग-युथ वॉली क्लब देवभोग के द्वारा रात्रिकालीन वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

*लिंक से amazon के प्रोडक्ट खरीदे |प्रेस लागत निकले ।  पब्लिक प्रेस पार्टनर कांसेप्ट में  पत्रकारिता करे  /e-बिजनेस– करे पब्लिक प्रेस का मालिक  बने*/ *प्रेस को स्वतंत्र करे*

https://amzn.to/2F7FdGc

युथ वॉली क्लब देवभोग के द्वारा रात्रिकालीन वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

युथ वॉली क्लब देवभोग के द्वारा रात्रिकालीन वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 7 जून से 9 जून तक किया गया। प्रतिदिन शाम 7 से 11 बजे तक चलने वाले इस रात्रिकालीन टूर्नामेंट में विभिन्न क्षेत्रों से 16 टीमों ने भाग लिया ।अंचल में पहिली बार आयोजित इस टूर्नामेंट को लोगों का भरपूर सहयोग मिला एवं प्रत्येक मैच में रोमांच,जोश और अद्भुत खेल का समन्वय देखने को मिला। कशमकश से भरपूर फाइनल मैच पुलिस टीम गरियाबंद एवं गोहरापदर के बीच खेला गया जिसमें पुलिस टीम गरियाबंद ने गोहरापदर को हराकर प्रथम पुरस्कार 7001/- एवं शानदार शील्ड अपने नाम कर लिया वहीं द्वितीय पुरस्कार की राशि 3001/- एवं शील्ड गोहरापदर के नाम रहा।
अंतिम दिवस के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मदन सिंह ठाकुर(भूतपूर्व सरपंच) विशिष्ट अतिथि में-श्री देवेंद्र सिंह ठाकुर जी (अध्यक्ष सरपंच संघ जिला गरियाबंद),श्रीमती रेवती घनश्याम प्रधान जी(सरपंच देवभोग),श्रीमती उर्मिला शोभाचंद पात्र जी(जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद),रंजीत पात्र जी(सरपंच खुटगांव),भूतपूर्व विधायक गोवर्धन मांझी जी,
घासीराम अवस्थी जी(उपसरपंच देवभोग),राजेश तिवारी जी(समाजसेवक),पत्रकार पुरुषोत्तम पात्र जी,गुरुनारायन तिवारी जी,थाना प्रभारी सत्येंद्र श्याम जी,असलम मेमन,दीपक सिंघल,अनिल अग्रवाल जी,विजय मिश्रा जी,सुशील मिश्रा जी,भोलाराम अग्रवाल जी,प्रसन्न तायल जी,नरेश मिश्रा जी ,मनोज मिश्रा जी,उपस्थित थे।
इस शानदार आयोजन में बेस्ट शूटर सोनू(हेमशेखर)ध्रुवा(गरियाबंद) बेस्ट सर्विसर आशीष सफा(गरियाबंद), बेस्ट ब्लॉकर चंदन सतपति(थनट) एवं बेस्ट सप्लायर मोहम्मद राज (गोहरापदर) को दिया गया । सभी खिलाड़ियों को मोमेंटो श्रीमती उर्मिला सोनवानी जी (ब्रांड एम्बेसडर) के द्वारा दिया गया ।बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार श्री दुर्जन मरकाम (एन.एस.जी. कमाण्डो) द्वारा दिया गया वहीं बेस्ट उभरता हुआ टीम का खिताब एमराल्ड देवभोग की टीम को दिया गया ।
आभार स्वरूप गणेश सोनी जी एवं सुशील यादव जी ने समस्त ग्रामवासियों एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों को सादर धन्यवाद देते हुए बताया कि खेल में टीम जीतती है या सीखती है ,हार किसी की नहीं होती “गिरते हैं शह सवार ही मैदान-ए-जंग में,वो तिफ़ल क्या गिरेंगे जो घुटनों के बल चले।”आने वाली पीढ़ी खेल के प्रति जागरूक हो इसी उद्देश्य से आयोजन किया गया था।आगामी आयोजन ठंड के मौसम में किये जाने की मंशा ज़ाहिर कर इसका समापन किया गया।

*लिंक से amazon के प्रोडक्ट खरीदे | पब्लिक प्रेस पार्टनर कांसेप्ट में पत्रकारिता करे /e-बिजनेस– करे पब्लिक प्रेस का मालिक बने*/ *प्रेस को स्वतंत्र करे*

https://amzn.to/2F7FdGc

*🔴आज की ब्रेकिंग खबर देखे लिंक में👇🏿*

👉🏿 *जनता लिंक से media e business कांसेप्ट से प्रोडक्ट खरीदे बिक्री कर अपना व्यापार चलाये*

👉🏿 *जनता लिंक से media e business कांसेप्ट से प्रोडक्ट खरीदे।*
👉🏿 *W.A-9200013100*
*नाम /जिला / प्रदेश बताये* *वीडियो एडिटिंग के लिए कॉल*
*Onlyकॉल-9300076626*

🤝🏾 *पब्लिक और प्रेस को स्वतंत्र करने के लिए पोस्ट share करे*
👇🏿👇🏿👇🏿

*आम जनता नीचे लिंक में अपनी मन की बात / घटना /दुर्घटन / कार्यक्रम/ समस्या को वेब साइट में समाचार बनाएं पत्रकारिता करे*

*इस लिंक पर जाकर खबर पोस्ट करे*

*अपनी खबर डालने का तरीका देखे*

👉🏿 *पब्लिक प्रेस पार्टनर सेंट्रल monotisation से लाखों लोगों से जुड़े और पब्लिक प्रेस पार्टनर मीडिया e-बिजनेस के साथ मीडिया लागत / और खर्च निकले/ पत्रकारिता करे / e-बिजनेस/अपना व्यापार करे*

*अपना e-बिजनेस और पत्रकारिता का तरीका देखे👇🏿*

*पब्लिक प्रेस पार्टनर का पूरा कांसेप्ट👇🏿 पढे/देखे*

*E-बिजनेस साइट*
Mediaebusiness.com

*प्रेस साइट*
Publicpresspartner.com

Loading...