madhya prdesh news 16 may 2016
mp 4 न्यूज
मन्दसौर शिवना बड़ी पुल से अभी अभी एक लड़की ने छलांग लगायी आत्म हत्या
मनीष
स्विस कंपनी संवारेगी मांडू को
भोपाल (मनीष मड़ाहर )। स्विटजरलैंड की एक कंपनी ने प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू
में पीपीपी पर्यटन गतिविधियां विकसित करने में दिलचस्पी दिखाई है। इसके लिए
बेंगलुरू की एक एजेंसी मध्यस्थत की भूमिका
अदा कर रही है। इसके अलावा राजस्थान
के अन्य गु्रप भी इसके लिए आगे आए है।
मालूम हो कि मप्र पर्यटन विकास निगम ने
मांडू में तारापुर घाटी क्षेत्र में यानी नीलकंठेश्वर क्षेत्र में चयनित की है। निगम
वहां पीपी मोड पर विकास कार्य करवाना चाहता है। इसके लिए निगम को
जमीन की तलाश थी। यह तलाश पूरी होते नजर आ रही है। निगम ने गत दिवस राजस्व
विभाग के अमले के साथ मांडू के नीलकंठेश्वर क्षेत्र में जमीन देखी है। यहां पर बेंगलुरू की एक कंपनी स्वीट्जरलैंड के होटल करोबारी के लिए काम करने के लिए तैयार है। हालांकि अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। बताया जा रहा है कि राजस्थान
में जयपुर और उदयपुर में होटल चलाने वाली
कंपनियों ने भी रूचि दिखाई है। इससे माना जा रहा है कि आगामी दिनों में यहां पर अच्छी होटल सुविधा व पर्यटन के कई आयाम देखने को मिलेंगे। इस लिहाज से तैयार भी हो चुकी है। निगम के सूत्रों के मुताबिक मांडू में निगम ने दो स्थानों पर जमीन तय कर ली है।
ad 👉 हर शहर हर गाँव में
ब्रांडेड सामान/सस्ते सामान / सस्ती दुकान पसंद दुकान खोजने के लिए के लिए मिसकॉल करे 🔛09200013100
वेब मे रजिस्टर करे
www.dialbusinesses.com
🔸🔸🔸🔸🔸
हमारी मिडिया साईट publicpresspartner.com जिसमे जाकर राज्य/राष्ट्रिय ब्रेकिंग न्यूज /पब्लिक कंप्लेन प्लेटफॉर्म / राष्ट्रिय मुद्दों पर वोट
👉🏾इसके अलाव
सस्ते सामान/ब्रांडेड सामान/हर टाइप के सेकंड हैण्ड/किराया/रेंटल सामान प्रॉपर्टी/ employ खोजना और जॉब प्राप्त करने / प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री/online बुककिंग purchase के लिए
🔘🔴क्रेता सस्ते सामान / विक्रेता ग्राहक खोजने के लिए मिस कॉल करे. 09200013100
मिडिया और ग्रुप मेंबर e-बिजनेस के समझने के लिए कॉल करे 09303695353
🔸🔸🔸🔸17 3 b
शेख
ब्रेकिंग न्यूज:- बुरहानपुर
बुरहानपुर के उपनगर लालबाग में रहने वाली युवती अपने जीजा की अश्लील हरकतों से परेशान होकर जिला न्यायालय की बिल्डिंग से कूदकर कर रही थी आत्महत्या का प्रयास, उपस्थित वकिलों और पुलिसकर्मीयों ने सूझबूझ दिखाते हुए युवती को कूदने से बचाया। युवती का जीजा दुर्गेश रायकवार भोपाल PHQ में लिपिक के पद पर हैं पदस्थ।
सोनू सोहले
बलवन्त
बिग ब्रेकिंग उमरिया
इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में बड़ा हादसा एस4 के बाद पीछे के डिब्बे कटे पाली स्टेशन से छूटते समय हुआ हादसा बाल बाल बचे यात्री बिलासपुर कटनी डाउन ट्रैक में आवागमन बंद
उदय
भोपाल! ब्रेकिंग__ चार पुलिस महानिरीक्षको के हुए तबादले, राज्य शासन ने जारी किये आदेश ☝☝☝☝☝☝☝
टीपू
Sultaan🇮🇳 (मुनीर): शहडोल
मध्यप्रदेश_रिलायंस सीबीएम प्रोजेक्ट के सिकोट्री गार्ड ने मामूली विवाद पर चलाई गोली, 4 घायल, 1 गंभीर, जिला चिकित्सालय शहडोल मे,चल रहा इलाज आरोपी गार्ड फरार
🇮🇳 (मुनीर): सूत्रों के अनुसार सिकोट्री गार्ड के वाहन से दब कर मरी मुर्गी विवाद में उचित मुआवजा नहीं देने पर गुस्से में थे ग्रामीण, दहशत फैलाने के लिए चलाई गोली
mp 3
उदय
दतिया! ब्रेकिंग__ शराब माफियाओं पर कोतवाली पुलिस ने कसा शिकंजा, 20 पेटी अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार,
दतिया! ब्रेकिंग__ विधायक प्रतिनिधि राजू निचरेले के भतीजों एवं जिला खेल अधिकारी में हुए विवाद में आया नया मोड़, दोनों पक्षों पर हुआ क्रॉस मामला दर्ज, 13 मई की रात में स्टेडियम ग्राउंड में हुआ था दोनों पक्षों में विवाद, एक दूसरे पर लगाया था मारपीट का आरोप, सिविल लाइन थाना पुलिस ने जिला खेल अधिकारी श्रीमती रुबिका देवान की रिपोर्ट पर आरोपी शिवम निचरेले एवं नवनीत निचरेले के खिलाफ़ धारा 323, 294, 506वी 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है! वही सिविल लाइन पुलिस ने नवनीत निचरेले की रिपोर्ट पर आरोपी शिसेर सिंह निवासी हाउसिंग बॉर्ड कॉलोनी के खिलाफ़ धारा 323, 294 एवं 506वी के तहत मामला दर्ज किया है!
रीवा संजय गांधी हॉस्पिटल में मोबाइल चोर की लोगो ने जम कर की धुनाई और किया पुलिस के हवाले
सतना कर्वी जिले की मानिकपुर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 12 हजार के ईनामी डकैत वरदानी को किया गिरफ्तार।
रीवा जिले डभौरा थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में वांटेड था वरदानी
सतना की दो छात्राओ ने दसवीं की परीक्षा परिणामों की प्रावीण्य सूची में ५८२ अक लाकर प्राप्त किया आठवां स्थान।
ad नाम जिला
ad
🔴9200013100 न को फ़ोन बुक में जोड़े नाम / जिला / प्रदेश बताये
मिडिया पार्टनर और मिडिया e-बिजनेस पार्टन्सर बन मिडिया को सरकारी विज्ञापन से मुक्त करे । आम लोगो के करीब ला कर आम आदमी की आवाज मिडिया माध्यम से बुलंद करे । पब्लिक और प्रेस e बिजनेस को समझने के लिए कॉल करे 09303695353
E- बिजनेस साईट
www.dialbusinesses.com
मीडिया साईट publicpresspartner.com
👉🏾क्रेता विक्रेता मिडिया के साथ आये । मीडिया के बिजनेस का प्रोयोग कर आम लोगो की आवाज बुलंद करे। 👉🏾हम फ्लिप और आलेक्स क्विकर से पहले 2006 से इस कांसेप्ट के साथ बाजार में है ।
👉🏾9200013100 न को फ़ोन बुक में जोड़े नाम / जिला / प्रदेश बताये
🔸🔸🔸🔸
रामनगर के हिनौती गाब मे नबबिबाहिता ने कुएँ मे कूदकर दी अपनी जान कारण अग्यात
मध्यप्रदेश
सबसे तेज मोबाईल चैनल…..g7 news
🌎G7 News………15 मई 16
रविवार
🔹मन्दसौर
-सहस्त्र औदिच्य युवा ब्राह्मण समाज की बैठक सम्पन्न
🔹मन्दसौर
-रोजगार की मांग करना जाबकार्ड धारी का अधिकार
🔹मन्दसौर
-राजनारायण लाड आई जी सी आर के अध्यक्ष नियुक्त
🔹मन्दसौर
-45लाख रूपये की राशि से निर्मित भगवान पशुपतिनाथ यात्री प्रतीक्षालय का भव्य समारोह में हुआ लोकार्पण
🔹मन्दसौर
-मारू भांबी समाज मप्र के चुनाव की हुई घोषणा…..प्रदेश अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,सचिव व् सभी पदाधिकारियों का 5 जून को होगा नव मनोनयन
🔹पिपलिया स्टेशन
-ट्रेक्टर की टक्कर से तीन घायल
🔹पिपलिया स्टेशन
-नाबालिक का अपहरण
🔹पिपलिया स्टेशन
-तलवार के साथ धराये
🔹पिपलिया स्टेशन
-आदित्य को सुयश
🔹पिपलिया स्टेशन
-जहाँ नारी की पुजा वहाँ देवता का वास-शास्त्री
🔹मन्दसौर
-मिट्टी धसने से तीन महिलाये घायल
🔹मन्दसौर
-कुआ खुदाई में पत्थर घिरने से मजदुर की मौत
🔹आलोट
-अवैध रेट खनन करते एक जेसीबी व् एक ट्रेक्टर ट्राली पकड़ी
🔹आलोट
-बावड़ी को जीवित करने का संकल्प
🔹चिताखेड़ा
-चिताखेड़ा में ज्ञानोदय का कॅरियर मार्ग दर्शन शिविर सम्पन्न,छात्रो ने लिया शिविर का लाभ
🔹शिवपुरी
-ट्रेक्टर ट्राली पलटी 8 लोगो की मौत,जेसीबी की मदद से ट्राली हटाकर घायल तथा मृतको को निकाला
🔹पिपलिया मंडी
-प्राची शर्मा नगर में प्रथम आने पर युवा कांग्रेस ने किया सम्मान
🔹शामगढ़
-नईदुनिया का जल स्त्रोत संरक्षक अभियान…..पूर्व विधायक पाटीदार व् सामाजिक संघटनो ने आज दिया जलस्त्रोत को नया जीवनदान
🔹मन्दसौर
-जागरूक नागरिक मंच के तेलिया तालाब पर साफ सफाई जन अभियान में 16 मई सोमवार को सुबह 6 से 8 बजे तक भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन करेगा श्रमदान
🔹मन्दसौर
-सांसद श्री सुधीर गुप्ता महामहिम राष्ट्रपति के साथ जायेंगे चाइना दौरे पर…….24 से 27 तक रहेगा प्रवास,विभिन्न कार्यक्रमो में करेंगे शिफरत
🔹छतरपुर
-अनोखी पहल एक मंच पर आये सभी धर्म,अब नही होंगे बाल विवाह,पंडित,मोलवी,पादरी,धर्मगुरु ने ली सार्वजनिक शपथ
🔹भोपाल
-प्रशासन अकादमी में नरोन्हा वीथिका का उद्घाटन 15 मई को …….मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा करेंगे शुभारम्भ
🔹उज्जैन
-सिंहस्थ में 7 कला मंच पर बिखर रहे लोकसंस्कृति के रंग
🔹उज्जैन
-अपरम्पार हे महाकाल की महिमा
🔹उज्जैन
-अलवर की 100 वर्ष पुरानी संस्था ने महाराजा भृतहरि नाटक का किया मंचन
🔹उज्जैन
-जन संपर्क मंत्रीश्री शुक्ल ने निनोरा में विकास प्रदर्शनी का किया अवलोकन
🔹उज्जैन
-रामघाट और दत्त अखाडा घाट की शाम की आरती में होते हे लघु भारत के दर्शन
🔹उज्जैन
-वृषभ संस्कृति पर्व पर सिंहस्थ महाकुम्भ का छटवां स्नान पर्व आज
🔹उज्जैन
-कुम्भ का मतलब तन-मन और विचारो का शुद्धिकरण…..सम्यक जीवन सत्र में लोकसभा अध्यक्ष श्री मति महाजन
🔹उज्जैन
-सरकारी व्हील चेयर से लिया मेले का आनन्द
🔹उज्जैन
-सिंहस्थ कला उत्सव में बुंदेली एवम् अन्यकलाकारों ने दी प्रस्तुतियां
🔹उज्जैन
-बालिकाओं के प्रति संवेदनशील हे मध्यप्रदेश सरकार…….दाती महाजन ने बालिकाओं के कल्याण की दिया मिशन का रूप
🔹उज्जैन
-श्रद्धालुओं को धर्मलाभ के साथ प्रदर्शनियों से मिल रही जानकारी
🔹भोपाल
-मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री लंका के राष्ट्रपति श्री सिरिसेना को विदाई दी
🔹उज्जैन
-सिंहस्थ का सार्वभौम अमृत-सन्देश विश्व को समर्पित करने निनोरा पंहुचे प्रधानमंत्री श्री मोदी
🔹साँची
-श्री लंका के राष्ट्रपति श्री मैत्रिपाल द्वारा साँची स्पूत का भ्रमण…….महोबोधि सोसायटी परिसर में अनागरिक धर्मपाल की प्रतिमा का अनावरण…….श्री लंका में सीताजी का भव्य मंदिर बनेगा:-मुख्यमंत्री श्री चौहान
🔹उज्जैन
-सिंहस्थ 2016 का सार्वभौम अमृत-सन्देश …..प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी द्वारा निनोरा-उज्जैन में 14 मई को जारी
जानना चाहते हो ऊपर लिखी खबरों को तो देर किस बात की …. अभी अपने मोबाईल के प्ले स्टोर्स से तुरन्त डाउनलोड करे https://play.google.com/store/apps/details?id=com.gnews.gsevennews
हे कोई खबर आपके पास तो हमें भेजे
✍गोपाल मालेचा :-
✍अर्जुन धाकड़ :-
नोट:-उठावना व जन्मदिन के एड नि:शुल्क लगाए जाते है ।
Maksood
गाडरवारा शक्कर नदी पुल के पास पलोहा तिराहे पर चारो तरफ अतिक्रमण फैला है आये दिन जाम लगता है, कई बार दुर्गतनाय हो चुकी है, बहा यदि तिराहा चौक किसी महान बयक्ति के नाम से बन जाय तो बेहद खूबसरत लगेगा, बाहर से आने जाने बाले लोग ओशो रजनीश की भूमि को देखकर खुश् होंगे
उदय
दतिया! ब्रेकिंग__ शराब माफियाओं पर कोतवाली पुलिस ने कसा शिकंजा, 20 पेटी अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार,
दतिया! ब्रेकिंग__ विधायक प्रतिनिधि राजू निचरेले के भतीजों एवं जिला खेल अधिकारी में हुए विवाद में आया नया मोड़, दोनों पक्षों पर हुआ क्रॉस मामला दर्ज, 13 मई की रात में स्टेडियम ग्राउंड में हुआ था दोनों पक्षों में विवाद, एक दूसरे पर लगाया था मारपीट का आरोप, सिविल लाइन थाना पुलिस ने जिला खेल अधिकारी श्रीमती रुबिका देवान की रिपोर्ट पर आरोपी शिवम निचरेले एवं नवनीत निचरेले के खिलाफ़ धारा 323, 294, 506वी 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है! वही सिविल लाइन पुलिस ने नवनीत निचरेले की रिपोर्ट पर आरोपी शिसेर सिंह निवासी हाउसिंग बॉर्ड कॉलोनी के खिलाफ़ धारा 323, 294 एवं 506वी के तहत मामला दर्ज किया है!
रीवा संजय गांधी हॉस्पिटल में मोबाइल चोर की लोगो ने जम कर की धुनाई और किया पुलिस के हवाले
सतना कर्वी जिले की मानिकपुर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 12 हजार के ईनामी डकैत वरदानी को किया गिरफ्तार।
रीवा जिले डभौरा थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में वांटेड था वरदानी
सतना की दो छात्राओ ने दसवीं की परीक्षा परिणामों की प्रावीण्य सूची में ५८२ अक लाकर प्राप्त किया आठवां स्थान।
mp
मध्यप्रदेश की खबर
हत्याकाण्ड के आरोपी कानून की गिरफ्त में
शैलेन्द्र मिश्रा।
भिंड। एक ही परिवार के 5 सदस्यों की नृशंस हत्या कर सभी को झकझोर देने वाली इस घटना के आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है, हालांकि पुलिस अधिकारी इस
रतलाम.
सैलाना बस स्टैंड से चारदिन पहले बुधवार को तूफान कार लेकर उज्जैन व औंकारेश्वर पांच सवारी लेकर गए लापता युवक को शव बुधवार सुबह नो बजे चंद्रावती गंज (फतेहाबाद) में मिला। कार किराये पर लेने वाले चार मुसलिम युवक होने की बात सामने आने से पुलिस अधिकारियों ने शव पहुंचने से पहले शांति व्यवस्था के तहत पुलिस बल इलाके में तैनात कर दिया।
थाना प्रभारी विपिन बॉथम ने बताया कि बुधवार सैलाना बस स्टैंड से तुफान जीप लेकर औंकारेश्वर के लिए रवाना युवक चालक सूरज गवली लापता हो गया था। जिसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। परिजनों की शिकायत पर धोखाधड़ी व अपहरण में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। अन्य जिले के थानों पर फोटो सहित सूचना प्रसारित कर दी गई थी। सावेर थाना क्षेत्र के चंद्रावतीगंज चौकी से सुबह करीब 12 बजे सूचना मिली एक युवक का शव मिला है। पुलिस टीम लापता युवक के परिजनों को लेकर वहां पहुंची। जिन्होंने कपड़े और जूते सहित दाहिने हाथ पर लिखे ऊॅं और के नाम के जरिए मृतक की शिनाख्त उनके सदस्य सूरज गवली के रूप में की। शव को वहां से लेकर शाम करीब छह बजे रवाना हो गए है। रात करीब नो बजे तक रतलाम में पहुंच जाएंगे। गाड़ी एमपी 43बीडी1842 के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है। किराये से कर जीप को लेकर रवाना पांच युवकों के बारे में भी अभी तक कुछ पता नहीं चला है।
यह है घटनाक्रम
सैलाना बस स्टैंड पर तरबूज बेचने वाले ओझाखाली निवासी जुबेर ने पांच युवकों को तूफान जीप अजूबा ट्रेवल्स के माध्यम से कराई थी। अजूबा ट्रेवल्स के संचालक शाकिर ने सूरज उर्फ कालू (22) को जीप लेकर उज्जैन और औंकारेश्वर जाने के लिए बुक किया था। 11 मई को रात 9 बजे उज्जैन के लिए रवाना हुए थे और 12 की सुबह वापस आना था। 11 मई की रात नौ बजे कालू ने बदनावर होना बताया था। 12 तारीख को सुबह 6.51 बजे बाद फोन बंद हो गया। इसके बाद संपर्क नहीं हो पाया।
कार किराये देने की गारंटी जुबेर ने ली
पुलिस ने बतया कि अजूबा ट्रेवल्स के संचालक शाकिर ने बताया कि ओझाखाली निवासी जुबेर ने कार किराये पर देने की गारंटी ली थी। पुलिस ने जुबेर को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। लेकिन वह भी उन लोगों के बारे में कुछ नहीं बता पा रहा है। उसका कहना है कि वह युवक तरबूज खरीदने आए थे। इस दौरान उज्जैन जाने के लिए गाड़ी की बात कर रहे थे। एक युवक का नाम राजेश प्रजापत बताते हुए कहा कि तुम इटावा माता जी मेले में भी आते हो। इस पर विश्वास कर अजूबा ट्रेवल्स से तूफान कार करवाई थी। इससे ज्यादा उसे कुछ पता नहीं है।
कार चुराने की गैंग का काम
थाना प्रभारी विपिन बॉथम कहना है कि जिले के सभी टोल नाके पर सीसीटीवी फुटैज की जांच कराई है, लेकिन एमपी 43बीडी1842 कार की पासिंग नहीं मिली है। पुलिस को लगता है कि बदमाश कार चुराने की नियत से गाड़ी कर शॉर्ट रास्ते से निकले है। जिस कारण टोल नाके पर उनकी लोकेशन नहीं आ रही है। मृतक का मोबाइल सावेर थाना क्षेत्र में जरूर मिला है। सड़क से करीब 20 मीटर अंदर शव हत्या के बाद फेका है। शव को जानवरों ने नोंच लिया है। बॉडी डिकंपोज हो गई है। पहचानना भी मुश्किल था, परिजनों ने कपड़ो व जूतो सहित हाथ पर लिखे नाम से शिनाख्त की।
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
लापता युवक का सावेर में शव मिला है, जीप बरामद नहीं हुई है। संभवत: जीप के लिए हत्या हुई है। कोई बाहरी गिरोह है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
– अविनाश शर्मा, एसपी रतलाम.
Home > State > Madhya Pradesh > Ratlam
शरद
गुड न्यूज़ हे …
जो स्टूडेंट्स *म प्र बोर्ड की कक्षा 12* वीं में फ़ैल होगये हे उनके लिए *शिक्षा मंत्री पारस जैन* और दीपक जोशी ने एक प्रोग्राम लांच किया हे “रुक जाना नही” इसके तहत जो भी बच्चे *12 वी में फ़ैल* हुए हे उन सब की वापस परीक्षा होगी जिन सब्जेक्ट में वो फ़ैल हे … इसके लिए आपको मई *20 को मप्र ऑनलाइन से फॉर्म भरना होगा* और ये परीक्षा *जून दूसरे सप्ताह* में होगी… ये सुचना 100 % सही हे आप गूगल पे भी देख सकते हे गूगल पे सर्च करें 💐 से अधिक शेयर करे … *जिससे की बच्चों का साल बर्बाद होने से बच्चे*
गोपाल की खबर
सबसे तेज मोबाईल चैनल…..g7 news
🌎G7 News………15 मई 16
रविवार
🔹मन्दसौर
-सहस्त्र औदिच्य युवा ब्राह्मण समाज की बैठक सम्पन्न
🔹मन्दसौर
-रोजगार की मांग करना जाबकार्ड धारी का अधिकार
ad नाम जिला
ad
🔴9200013100 न को फ़ोन बुक में जोड़े नाम / जिला / प्रदेश बताये
मिडिया पार्टनर और मिडिया e-बिजनेस पार्टन्सर बन मिडिया को सरकारी विज्ञापन से मुक्त करे । आम लोगो के करीब ला कर आम आदमी की आवाज मिडिया माध्यम से बुलंद करे । पब्लिक और प्रेस e बिजनेस को समझने के लिए कॉल करे 09303695353
E- बिजनेस साईट
www.dialbusinesses.com
मीडिया साईट publicpresspartner.com
👉🏾क्रेता विक्रेता मिडिया के साथ आये । मीडिया के बिजनेस का प्रोयोग कर आम लोगो की आवाज बुलंद करे। 👉🏾हम फ्लिप और आलेक्स क्विकर से पहले 2006 से इस कांसेप्ट के साथ बाजार में है ।
👉🏾9200013100 न को फ़ोन बुक में जोड़े नाम / जिला / प्रदेश बताये
🔸🔸🔸🔸
🔹मन्दसौर
-राजनारायण लाड आई जी सी आर के अध्यक्ष नियुक्त
🔹मन्दसौर
-45लाख रूपये की राशि से निर्मित भगवान पशुपतिनाथ यात्री प्रतीक्षालय का भव्य समारोह में हुआ लोकार्पण
🔹मन्दसौर
-मारू भांबी समाज मप्र के चुनाव की हुई घोषणा…..प्रदेश अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,सचिव व् सभी पदाधिकारियों का 5 जून को होगा नव मनोनयन
🔹पिपलिया स्टेशन
-ट्रेक्टर की टक्कर से तीन घायल
🔹पिपलिया स्टेशन
-नाबालिक का अपहरण
🔹पिपलिया स्टेशन
-तलवार के साथ धराये
🔹पिपलिया स्टेशन
-आदित्य को सुयश
🔹पिपलिया स्टेशन
-जहाँ नारी की पुजा वहाँ देवता का वास-शास्त्री
🔹मन्दसौर
-मिट्टी धसने से तीन महिलाये घायल
🔹मन्दसौर
-कुआ खुदाई में पत्थर घिरने से मजदुर की मौत
🔹आलोट
-अवैध रेट खनन करते एक जेसीबी व् एक ट्रेक्टर ट्राली पकड़ी
🔹आलोट
-बावड़ी को जीवित करने का संकल्प
🔹चिताखेड़ा
-चिताखेड़ा में ज्ञानोदय का कॅरियर मार्ग दर्शन शिविर सम्पन्न,छात्रो ने लिया शिविर का लाभ
🔹शिवपुरी
-ट्रेक्टर ट्राली पलटी 8 लोगो की मौत,जेसीबी की मदद से ट्राली हटाकर घायल तथा मृतको को निकाला
🔹पिपलिया मंडी
-प्राची शर्मा नगर में प्रथम आने पर युवा कांग्रेस ने किया सम्मान
🔹शामगढ़
-नईदुनिया का जल स्त्रोत संरक्षक अभियान…..पूर्व विधायक पाटीदार व् सामाजिक संघटनो ने आज दिया जलस्त्रोत को नया जीवनदान
रेखा
मध्य प्रदेश 2
प्रखर
*MPBSE MP Board 10th Result 2016 : 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित*
भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। 53 फीसदी परीक्षार्थी इसमें उत्तीर्ण हुए। दसवीं की परीक्षा में करीब सवा 12 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा परिणाम स्कूली शिक्षा मंत्री पारस जैन और राज्य मंत्री दीपक जोशी की उपस्थिति में घोषित किए गए। परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in, jagranjosh.com पर भी देखा जा सकता है।
अपना रिजल्ट जानने के लिए यहां क्लिक करें
पिछले साल दसवीं का परीक्षा परिणाम 49.79 प्रतिशत रहा था। यह पिछले 2014 के 47.74 प्रतिशत की तुलना में 2.05 प्रतिशत अधिक था। 2015 में 10वीं परीक्षा में 8,30,742 नियमित परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें से 1,90,152 प्रथम, 1,51,154 द्वितीय और 41,970 तृतीय श्रेणी में पास हुए थे।
अनूप
Jabalpur ki divya yadav ne 10th me kiya top
रेखा
👉 होशंगाबाद: लीना की हत्या में इस्तेमाल ट्रैक्टर जब्त
पुलिस ने लीना की हत्या में इस्तेमाल लाठी और पत्थर भी जब्त कर लिए. आरोपी प्रदीप शर्मा के गांव डूडादेह से जब्त हुआ सामान।
जय
💥कटनी: -पार्षद राजकुमार चौधरी के भाई भरत चौधरी को अज्ञात व्यक्ति ने सीने में गोली मारी, गंभीर हालत में जबलपुर किया गया रेफर, कटनी थाना क्षेत्र के फोरेस्टर वार्ड की घटना💥
प्रजापति
छिंदवाड़ा (ब्यूरो)। जिले के जंगल में मिले गिद्धों को अब सरंक्षित करने के लिए वनाधिकारियों के द्वारा योजना बनाई जा रही है। इस योजना में ग्रामीणों को भी शामिल किया गया है। ताकि गिद्धों के निवास स्थानों पर कोई हलचल न हो सकें और गिद्घों का कुनबा बढ़ सकें। जिसके लिए सीसीएफ ने ग्रामीणों के साथ बैठकर योजन बनाई और गिद्धों को संरक्षित करने का दावा किया।
मुख्य वनसरंक्षक चितरंजन त्यागी ने बताया कि 14 मई को द्वितीय चरण में छिंदवाड़ा वन वृत्त के जंगल में गिद्घों की गणना की गई थी। गिद्घों की गणना के दौरान जिले के पूर्व एवं पश्चिम वनमंडल में करीब 173 गिद्घ पाएं गए है। इधर गणना के बाद मिलें गिद्धों को अब सरंक्षित करने का बीड़ा वनाधिकारियों ने उठाया है। जिसके चलते शनिवार को गणना के दौरान अमरवाड़ा रेंज के खमारपानी एवं बालुसार गांव के ग्रामीणों के साथ बैठकर गिद्घों को एवं उनके निवास को संरक्षित करने पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान अमरवाड़ा एसडीओ राकेश डामोर सहित वनाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। इस मामले में सीसीएफ श्री त्यागी ने बताया कि जंगल के जिस स्थानों पर गिद्घ मिलें और उनके निवास स्थान मिलें है। उन स्थानों को पूरी तरह से सरंक्षित किया जाएगा। जिसके चलते निवास स्थान के आस पास वानिकी कार्य को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। ताकि गिद्धों के निवास स्थान पर होने वाली हलचल के कारण गिद्धों के संरक्षण में कोई कम आए।
बालाघाट
बघोली सोसायटी उपाध्यक्ष 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
बालाघाट। परसवाड़ा बघोली सोसायटी के उपाध्यक्ष को लोकायुक्त पुलिस ने 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्यवाही बस स्टैंड में दोपहर उस दौरान की जब अध्यक्ष ने उपाध्यक्ष को 10 हजार रुपए दिये। लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक प्रभात शुक्ला की माने तो आरोपी उपाध्यक्ष ने अध्यक्ष के पक्ष में गवाही देने के लिए 20 हजार रुपए मांगे थे। जिसमे पूर्व में 10 हजार रुपए ले लिये थे। जबकि आज 10 हजार रुपए ले रहा था। जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई हैl
इरशाद
एमपी की बड़ी खबरें
उज्जैन
विदेशी महिला से रेप की कोशिश
दत्त अखाड़ा क्षेत्र का मामला
महिला ने एक साधु पर लगाया आरोप
महाकाल थाने में महिला ने की शिकायत
देवास-
पार्षद रुपेश वर्मा पानी की टंकी पर चढे
वार्ड 22 में पानी की किल्लत से परेशान है पार्षद
नगर निगम के खिलाफ कर रहे प्रदर्शन
भोपाल
मैट्रो रेल कॉर्पोरेशन को लेकर अनुबंध
जापान इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन के एक्सपर्ट ने किया अनुबंध
30 प्रतिशत मशीनरी सिस्टम का निर्यात जापानी कंपनी करेगी
व्यावसायिक परीक्षा मंडल में प्री एग्रीकल्चर परीक्षा मामला
करीब 1500 छात्र नही दें पाएंगे परीक्षा
फार्म पर कैपिटल लेटर से हस्ताक्षर होने से नही दे पाएंगे परीक्षा
उज्जैन
सिंहस्थ के खालसा में फास्ट फूड फ्री
लाल तुरंगी खालसा ने श्रद्धालुओं के लिए की व्यवस्था
खालसा के परमहंस श्रीरामसुंदर देवाचार्य ने कहा
मन पसंद भोजन से श्रद्धालुओं का मन रहता है प्रसन्न
भोपाल
स्टार्टअप इंडिया मुहिम के तहत आसान की गई पेटेंट व्यवस्था
प्रदेश के चार सौ पेटेंट आवेदनों को मंजूरी मिलने की बढ़ी संभावना
पहले करीब 6 साल लगते थे मंजूरी मिलने पर
अब 2 साल में मिलेगी मंजूरी
शहडोल- जुए के अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा
10 आरोपी गिरफ्तार
10 मोबाइल और 1 लाख 13 हजार की नगदी जब्त
SP की स्पेशन टीम ने बुढार के चौधरी मोहल्ले में की कार्रवाई
टीकमगढ़
छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
9वीं कक्षा में फेल होने पर की आत्महत्या
मोहनगढ़ थाना क्षेत्र का मामला
पुलिस कर रही मामले की जांच
ad नाम जिला
ad
🔴9200013100 न को फ़ोन बुक में जोड़े नाम / जिला / प्रदेश बताये
मिडिया पार्टनर और मिडिया e-बिजनेस पार्टन्सर बन मिडिया को सरकारी विज्ञापन से मुक्त करे । आम लोगो के करीब ला कर आम आदमी की आवाज मिडिया माध्यम से बुलंद करे । पब्लिक और प्रेस e बिजनेस को समझने के लिए कॉल करे 09303695353
E- बिजनेस साईट
www.dialbusinesses.com
मीडिया साईट publicpresspartner.com
👉🏾क्रेता विक्रेता मिडिया के साथ आये । मीडिया के बिजनेस का प्रोयोग कर आम लोगो की आवाज बुलंद करे। 👉🏾हम फ्लिप और आलेक्स क्विकर से पहले 2006 से इस कांसेप्ट के साथ बाजार में है ।
👉🏾9200013100 न को फ़ोन बुक में जोड़े नाम / जिला / प्रदेश बताये
🔸🔸🔸🔸
शिवपुरी- ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी
8 की मौत, 26 लोग घायल
सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी
पिछोर से रतनगढ़ माता मंदिर जा रहे थे श्रद्धालु
पिछोर रोड पर ग्राम दबरा के पास की घटना
दिनारा पुलिस मौके पर