chhattisgarh news 16 may 2016

cg 2

Lakhan
कोरबा:करतला वन परिक्षेत्र के कलमीदैहान जंगल मे दो भालुओ ने बकरी चराने गए जयराम राठिया और घनश्याम पर किया हमला,दोनों गंभीर रूप से घायल, करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार जारी।

आप पूरे देश के पब्लिक प्रेस से जुड़े पत्रकार समूह की राष्ट्रिय खबर और राज्य /जिले की खबर publicpresspartner.com
में जा कर पढ सकते है ।
🔸 🏾हर जिले के पत्रकार मिडिया E-बिजनेस कांसेप्ट के साथ आये और
🏾आम आदमी आवाज बुलंद करे और अपने लिए सरकार मुक्त विज्ञापन प्राप्त करे । आप भी स्वतंत्र हो
🔸 🏾हम 2006 से आलेक्स/ क्विकर / फ्लिप से पहले ऑनलाइन e-बिजनेस में है । e-बिजनेस द्वारा हर जिले मिडिया कर्मी के लिए नए तरीके विज्ञापन के लिए में प्रयास कर रहे है । जो अब संभव दिख रहा है क्योकि 2008 में तो नहीं पर अब 2016 ऑनलाइन क्रय /विक्रय / रजिस्ट्रेशन हो रहे है और अब अगर आम आदमी हमारे मिडिया समूह इ-बिजनेस से कुछ सौदा करता है तो
आम आदमी की आवाज स्वत्रत्र मिडिया में माध्यम से बुलंद होगी
यह एक बड़े जान समूह का कांसेप्ट है।
हमारी ब्रेकिंग न्यूज़ / पब्लिक कंप्लेन / पोल/ वोट साईट है
Pub पत्रकारो को हर ब्रेकिंग खबर के बदले विज्ञापन मिल सकेगा
क्रेता सस्ते सामानों के विक्रेता ग्राहक खोजने के लिए मिस कॉल करे 09200013100 या लोग करे
हमारी e-बिजनेस साईट dialbusinesses.comlicpresspartner.com
🔸🔸🔸🔸
हमारी मिडिया साईट
Publicpresspartner.com
समझने के लिए कॉल करे 09303695353

ad 16
Publicpresspartner.com में जाकर पढे । अपने जिला और क्षेत्र के ग्रुप में e-बिजनेस के ad वाली खबर पोस्ट करे । e-विक्रय के लाभ में हिस्सेदार बन बिजनेस करे । मिडिया को सरकारी विज्ञापन से मुक्त करे
🔸🔸🔸🔸

बिल्हा में बैंक मैनेजर से लूटपाट के मामले में दो युवक हिरासत में
बिलासपुर. बिल्हा सेन्ट्रल बैंक के असिस्टेंट मैनेजर से लूटपाट के मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है।

कमल
छत्तीसगढ़

दुर्गुकोंदल
👉🏾अंदरुनी इलाके के ग्रामीणों को नक्सली धारा से जोड़ कर गिरफ्तार करने पर पुलिस प्रशासन के खिलाप ग्रामीणों ने खोला मोर्चा।घर से उठा कर आम जनता को बताया था नक्सली ।बीते दो दिन पहले संगम से दो युवक को पुलिस ने किया गया था गिरफ्तार।पीढित के परिजन समेत भारी मात्रा में कांकेर कलेक्टर के पास पहुंचे ग्रामीण।कलेकटर ने मामले की जाँच करने का दिया आश्वासन ।

मोहन

बेमेतरा ब्रेकिंग :- विद्युत् विभाग के कर्मचारी ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या । नवागढ़ विद्युत् विभाग में पदस्थ था कर्मचारी ‘ किराये के मकान में पंखे से फाँसी लगाकर की आत्महत्या । नवागढ़ पुलिस जाँच में जुटी।

बड़ी खबर
16 मई,कोरबा – हाथी ने एक और ग्रामीण को मारा ,ग्राम बिर्रा के जंगल में घटी घटना ,रविवार सुबह से लापता था बलदेव राठिया ,अगली सुबह जंगल में मिला क्षत विक्षत शव ।।। ग्रामीणों में दहशत का माहौल ।।

बिलासपुर
बिल्हा में बैंक मेनेजर को गोली मारकर 8 लाख रूपए लूटने वाले 5 आरोपी पुलिस गिरफ्त में
6 लाख नगद 4 कट्टा 1 पिस्तौल भी बरामद

गौरव
आतंरिक सुरक्षा सलाहकार के.विजय कुमार कल छत्तीसगढ़ दौरे पर ।
सुबह 9 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुचकर सीधे बीजापुर के लिए होंगे रवाना।
नक्सली उन्मूलन अभियान से जुड़े अधिकारियों के सांथ करेंगे बैठक।

गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई। आईजी ने अभी किया खुलासा।तेंदूपत्ता ठेकेदारों से पैसा वसूलने वाले धरमाबंदा दलम के नक्सलियों से वापस छीने 8 लाख।एसपी अमित तुकाराम कांबले के निर्देश मे हुई कार्रवाई। गरियाबंद से नक्सलियों का सफाया करने का दावा लेकिन आमामोरा मे अब तक सड़क निर्माण नहीं होने का आईजी ने नहीं दिया संतोषप्रद जवाब।

छत्तीसगढ़
🔴 न्यूज़ बुलेटिन प्रायोजक :
“मैचिंग प्लाजा (NX)” कोरबा
Ⓜ मितान न्यूज़ कोरबा: 15 मई 2016
✔ फिर एक ग्रामीण को हाथी ने पटक-पटक कर मारा. कुदमुरा वन परिक्षेत्र के ग्राम गुरमा का मामला. ग्रामीणों में दहशत. तीन दिनों पूर्व ही वृद्धा को कुचल कर मारा था दंतैल ने.
✔ ऑटो सेंटर से कल हुई बोलेरो मैक्सी की ठगी का आरोपी रूपचंद मनहर मस्तूरी में पकड़ाया. आरोपी से डीजे का सामान भी जब्त. आज देर रात तक आरोपी को कोरबा लेकर पहुंचेगी टीम.
✔ साढ़े पांच साल बाद जिला पुनर्वास समिति की बैठक संपन्न- भूविस्थापितों की समस्याओं पर की गई चर्चा. एक माह में लंबित प्रकरण निपटाने का रखा गया लक्ष्य
ad
🔴9200013100 न को फ़ोन बुक में जोड़े नाम / जिला / प्रदेश बताये
मिडिया पार्टनर और मिडिया e-बिजनेस पार्टन्सर बन मिडिया को सरकारी विज्ञापन से मुक्त करे । आम लोगो के करीब ला कर आम आदमी की आवाज मिडिया माध्यम से बुलंद करे । पब्लिक और प्रेस e बिजनेस को समझने के लिए कॉल करे 09303695353
E- बिजनेस साईट
www.dialbusinesses.com

मीडिया साईट publicpresspartner.com
👉🏾क्रेता विक्रेता मिडिया के साथ आये । मीडिया के बिजनेस का प्रोयोग कर आम लोगो की आवाज बुलंद करे। 👉🏾हम फ्लिप और आलेक्स क्विकर से पहले 2006 से इस कांसेप्ट के साथ बाजार में है ।
👉🏾9200013100 न को फ़ोन बुक में जोड़े नाम / जिला / प्रदेश बताये
🔸🔸🔸🔸
।.
✔ कुसमुंडा: आदिवासी जमीन को सामान्य बता कर माँ-बेटी ने एसईसीएल से भू अधिग्रहण का 54,325 रूपए लिया मुआवजा. विवाद होने पर दामाद ने खोली पोल. माँ-बेटी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज.
✔ कुसमुंडा: एसईसीएल की सिंघाली परियोजना में फर्जी पट्टे पर नौकरी कर रहे सखाराम यादव पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज.
✔ कुसमुंडा: मालगाड़ी की चपेट में आकर महिला की मौत.
✔ दीपका: ग्राम कोलिहामुड़ा में महाविद्यालयीन छात्रा ने लगाई फांसी. पर्चा बिगड़ने से थी परेशान.
✔ जनपद पंचायत पाली के ग्राम अंडीकछार में हितग्राहियों ने प्रबंधक पर तेंदूपत्ता की 2014 की प्रोत्साहन राशि गबन करने का लगाया आरोप.
✔ पाली के ग्राम बतरा में ग्रामीणों ने पंचायत मंत्री से शासकीय भुमि में हो रहे अतिक्रमण हटाने, पंचायत स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार सहित आठ सूत्रीय शिकायतें की.
✔ सीएसईबी सीनियर क्लब में योग ध्यान शिविर का हुआ समापन.
✔ मानिकपुर: दो अवैध शराब विक्रेताओ पर कार्यवाही.
✔ मारवाड़ी युवा मंच दर्री-जमनीपाली द्वारा आयोजित टी-10 क्रिकेट स्पर्धा का समापन आज रात 8.30 बजे से एनटीपीसी स्टेडियम में होगा.
✔ ग्राम कनकी पहुंचने लगे प्रवासी पक्षी.
✔ पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड के ग्राम मदनपुर में जिला स्तरीय लोक सुराज शिविर कल.
✔ गोस्वामी समाज का सम्मलेन ग्राम कुचैना में कल.
➖➖➖➖➖➖

कमल कांकेर……
राष्ट्रीय राजमार्ग ‘ तेलगरा ‘ में ट्रक घर मे घुसा… 4 की मौत…..

ad 16
Publicpresspartner.com में जाकर पढे । अपने जिला और क्षेत्र के ग्रुप में e-बिजनेस के ad वाली खबर पोस्ट करे । e-विक्रय के लाभ में हिस्सेदार बन बिजनेस करे । मिडिया को सरकारी विज्ञापन से मुक्त करे
🔸🔸🔸🔸
मज़हर खान

⚡⚡⚡👉�बालाजी अस्पताल की एक और घोर लापरवाही ÷ निमोनिया था, किया स्वाइन फ्लू का इलाज,
दिया 14 लाख का बिल….
आरोप | रायपुर के निजी अस्पताल का मामला,
इलाज के दौरान मौत होने पर भड़के परिजन
साई मंदिर रोड, तिल्दा निवासी सुनील कुमार
वर्मा को निमोनिया हो गया था। वह 15 दिनों
तक रायपुर के बालाजी हास्पिटल में भर्ती था।
24 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई। परिजनों का
आरोप है कि बालाजी हास्पिटल के डॉक्टरों ने
गलत तरीके से उपचार किया, जिससे सुनील की
मौत हुई।
सुनील ग्राम परसदा के प्राइमरी स्कूल में शिक्षक
था। पिछले कुछ दिनों से उसे खांसी आ रही थी।
वह 8 अक्टूबर को उपचार कराने सासाहोली
स्थित मिशन हास्पिटल गया। स्वास्थ्य परीक्षण
के बाद वहां के डॉक्टरों ने उसे निमोनिया होना
बताया और किसी बड़े हास्पिटल में उपचार कराने
की सलाह दी।
तब सुनील 9 अक्टूबर को रायपुर स्थित बालाजी
हॉस्पिटल गया। वहां के डॉक्टरों ने बताया कि
स्वाइन फ्लू के लक्षण दिख रहे हैं। उसे हास्पिटल में
भर्ती कर लिया गया और स्वाइन फ्लू के टेस्ट के
लिए ब्लड सैम्पल भेजा गया। टेस्ट की रिपोर्ट तीन
दिनों बाद आई, जिसमें निगेटिव बताया गया।
सुनील के भाई बसंत का आरोप है कि रिपोर्ट
निगेटिव आने के बाद भी बालाजी हॉस्पिटल के
डॉक्टर स्वाइन फ्लू का इलाज करते रहे। जब पहली
रिपोर्ट निगेटिव आई, तो डॉक्टरों ने दुबारा टेस्ट
के लिए सैम्पल भेजा। दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट भी
निगेटिव आई, लेकिन डॉक्टरों ने उन रिपोर्टों को
नहीं माना। वे स्वाइन फ्लू होना मानते रहे और
उसी बीमारी का इलाज करते रहे।
परिजनों का यह भी आरोप है कि बालाजी
हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने एक ऐसा इंजेक्शन लगाया,
जिसकी कीमत एक लाख पांच हजार रुपए वसूले। उस
इंजेक्शन के लगने के बाद सुनील की हालत और बिगड़
गई और उसे आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा।
आईसीयू और वेंटीलेंटर का प्रतिदिन का चार्ज
बीस हजार रुपए और रोज 80 हजार रुपए की दवाई
का चार्ज ले रहे थे।
पंद्रह दिनों में करीब 14 लाख रुपए खर्च हो गए।
इतने महंगे उपचार के बावजूद सुनील की तबीयत में
थोड़ा भी सुधार नहीं हुआ। तब 24 अक्टूबर को
परिजनों ने बालाजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों से
कहा कि सुनील को डिस्चार्ज कर दो। हम उसे दूसरे
हॉस्पिटल ले जाएंगे। इस पर डॉक्टर आना-कानी
करने लगे।
परिजनों के बहुत जोर देने पर 24 अक्टूबर की शाम
को डिस्चार्ज किया गया। परिजन सुनील को
रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ले गए। वहां के डॉक्टरों ने
परीक्षण के बाद कहा कि बहुत देर हो चुकी है। इसके
कुछ ही देर बार सुनील ने दम तोड़ दिया।
बिना जरूरत के 60-60 हजार की दवाइयां दीं
परिजनों ने बताया कि सुनील जब बालाजी
हॉस्पिटल भर्ती था, तो उसकी हालत बहुत
ज्यादा गंभीर हो गई थी। अंतिम दो दिनों में
उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉ. देवेंद्र नायक
ने अपने अधीनस्थ डॉक्टरों से कह दिया था कि
अब इसे दवाइयां देने की जरूरत नहीं है। इसके बावजूद
डा. राजकुमार बरनवाल 60-60 हजार रुपए की
दवाइयां देते रहे।

इसे इतना फारवर्ड करें कि लोगों को इस अस्पताल के बारे में जाने और वहाँ जाने से बच सके. धन्यवाद.. ……….।

धारन

नदी किनारे बेहोशी की हालत में मिली 5 दिन से लापता युवती

*सारंगढ़ 🔝 न्यूज* । विगत दिवस गिधौरी शिवरीनारायण नदी किनारे गंभीर स्थिति में मिली युवती की पहचान हो गई है। वह सारंगढ़ की रहने वाली है और 10 मई से घर से गायब थी।

ad
🔴9200013100 न को फ़ोन बुक में जोड़े नाम / जिला / प्रदेश बताये
मिडिया पार्टनर और मिडिया e-बिजनेस पार्टन्सर बन मिडिया को सरकारी विज्ञापन से मुक्त करे । आम लोगो के करीब ला कर आम आदमी की आवाज मिडिया माध्यम से बुलंद करे । पब्लिक और प्रेस e बिजनेस को समझने के लिए कॉल करे 09303695353
E- बिजनेस साईट
www.dialbusinesses.com

मीडिया साईट publicpresspartner.com
👉🏾क्रेता विक्रेता मिडिया के साथ आये । मीडिया के बिजनेस का प्रोयोग कर आम लोगो की आवाज बुलंद करे। 👉🏾हम फ्लिप और आलेक्स क्विकर से पहले 2006 से इस कांसेप्ट के साथ बाजार में है ।
👉🏾9200013100 न को फ़ोन बुक में जोड़े नाम / जिला / प्रदेश बताये
🔸🔸🔸🔸

रूप चाँद साव
बड़ी खबर
पिथौरा।ग्राम डोगरीपाली के आदिवासी वासुदेव बरिहा के मकान तोडे जाने के खिलाफ अमरण अनशन के सहयोग मे सामनै आया आदिवासी समाज ।आज रैली एव आमसभा सैकडो के तदाद म शामिल आदिवासी बंधू ।

Lakhan
कोरबा:करतला वन परिक्षेत्र के कलमीदैहान जंगल मे दो भालुओ ने बकरी चराने गए जयराम राठिया और घनश्याम पर किया हमला,दोनों गंभीर रूप से घायल, करतला सामुदायिक स्वास्थ्य

Loading...