mp khabar 18 may 2016

दिनभर की बड़ी खबरों के साथ शरद शर्मा [ bmgsharmasharad: मन्दसौर-खाद्य तेल के गोदाम में लगी आग
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
बस स्टैंड इलाके की घटना
ad 👉 हर शहर हर गाँव में
ब्रांडेड सामान/सस्ते सामान / सस्ती दुकान पसंद दुकान खोजने के लिए के लिए मिसकॉल करे 🔛09200013100
वेब मे रजिस्टर करे
www.dialbusinesses.com
🔸🔸🔸🔸🔸
हमारी मिडिया साईट publicpresspartner.com जिसमे जाकर राज्य/राष्ट्रिय ब्रेकिंग न्यूज /पब्लिक कंप्लेन प्लेटफॉर्म / राष्ट्रिय मुद्दों पर वोट
👉🏾इसके अलाव
सस्ते सामान/ब्रांडेड सामान/हर टाइप के सेकंड हैण्ड/किराया/रेंटल सामान प्रॉपर्टी/ employ खोजना और जॉब प्राप्त करने / प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री/online बुककिंग purchase के लिए
🔘🔴क्रेता सस्ते सामान / विक्रेता ग्राहक खोजने के लिए मिस कॉल करे. 09200013100
मिडिया और ग्रुप मेंबर e-बिजनेस के समझने के लिए कॉल करे
09755876656
09303695353
🔸🔸🔸🔸17 3 b

[ : मुरैना-खेती के फर्जी कागजात बनाते 3 लोग गिरफ्तार,फर्जी दस्तावेज जब्त,पटवारी की सतर्कता के चलते हुए गिरफ्तार,कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
[ छतरपुर
सहकारी बैंक के कैशियर जेपी. शर्मा के घर छापा
जमीन की 26 रजिस्ट्रिया,2 बंगले मिले
करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति का हुआ खुलासा,जांच जारी
[ ग्वालियर-सागरताल इलाके में ऑटो चालक को मारी गोली,चालक शांतिचरण गंभीर हालत में जयारोग्य अस्पताल में भर्ती,बहोड़ा थाना पुलिस जांच में जुटी
[ : ग्वालियर-छात्राएं संदिग्ध रुप से लापता
शिव कॉलोनी से 14 वर्षीय किशोरी लापता
जडेरुआ से भी लड़की लापता
गोलाका मंदिर पुलिस जांच में जुटी
[ : धार-ग्राम नीमखेड़ा के जंगल में अकेला पाकर 3 युवकों ने महिला से किया गैंगरेप,बाग पुलिस जांच में जुटी
[ भोपाल
30 मिनिट तक 3 महिलाएं फंसी रही लिफ्ट में
कलेक्ट्रेट के सामने FOB लिफ्ट का मामला
नगर निगम की टीम बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला
[ : रायसेन ।बेगमगंज फतेहपुर में दो गुटों में ।खुलकर चले हथियार दोनो तरफ के सात सात लोग घायल मोके पर 100डायल और टी आई अजय दुबे चार गम्भीर रायसेन रेफर
[ bmgsharmasharad: होशंगाबाद इटारसी- ब्लास्टिंग के दौरान युवक की दर्दनाक मौत,दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल,ताकू प्रूफ रेंज में हुआ हादसा,युवक के शरीर परखच्चे उड़े,केसला थाने का मामला।
[ : कृषि उपज मंडी समिति बानापुरा
18 मई 2016 के भाव
🌾 गेहू -1584 से 1651
🌿सोयाबीन 3000 से3771
🌱 चना -5862 से 5910
🌿 मूँग 4926 से 6180
सरसो
इनामी कूपनअवश्य बनवाये ।
महेश गोयल (उपाध्यक्ष)
[ : इटारसी
फायरिंग के दौरान युवक की दर्दनाक मौत,दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल,ताकू प्रूफ रेंज में हुआ हादसा,युवक के शरीर परखच्चे उड़े,केसला थाने का मामला।
[ भोपाल-15 IFS अफसरों के तबादले,2 IFS अफसरों के प्रमोशन समेत 15 अफसरों के हुए तबादले,राज्य शासन ने जारी किया आदेश
[ भोपाल-CM शिवराज का बयान
वास्तव में भारत के लिए भगवान के अवतार हैं PM मोदी
PM मोदी भारत को भगवान का उपहार हैं
[ :- पन्ना – 15 वर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या ।

गला दबाकर की हत्या ।

अज्ञात कारणो के चलते की हत्या ।

संदेही आरोपी बहनोई फरार ।

मृतक के माँ बाप पहले ही हो चुके है ख़त्म ।

बहन बहनोई के साथ रहता था मृतक सलमान ।

पुलिस मामले की जांच में जुटी ।

पन्ना कोतवाली के अंतर्गत रानीबाग टगरा गांव की घटना ।
[ bmgsharmasharad: अलीराजपुर
————————–
रेत से भरा डंपर पलटने से 3 श्रमिकों की मौत , 13 गंभीर ..

चांदपुर थाना क्षेत्र के ” आगलगोटा” गांव के समीप हुई घटना …

एमपी से सटी गुजरात की सीमा पर गुजरात की खदान से रेत ला रहा था डंपर ..

गंभीर घायलों को जिला अस्पताल अलीराजपुर मे भर्ती करवाया गया ,।

भदोही को वाराणसी मंडल में समायोजित करने पर ही इस जिले का होगा चतुर्दिक विकास—जयराम पाण्डेय

वर्ष 2012 में भदोही की जनता ने सपा के तीनो प्रत्याशियो को जिता कर विधायक बना दिया। 04 वर्ष बीत गए इन वर्षो में गुंडागर्दी अपराध अराजकता भ्रष्ट्राचार से आम जनता को निजात नहीं मिल सकी। जनपद में बेरोजगारो को रोजगार नहीं मिला,केएनपीजी कालेज को विश्वविद्यालय नहीं बनाया जा सका,जिले की आम सड़को को मानक के विपरीत बनाया गया, इस जनपद में सपा सरकार ने एक भी सरकारी इंजीनियरिंग व मेडिकल कालेज नहीं बनाया । जनपद के 79 न्याय पंचायतो में एक भी लघु व कुटीर उद्दोग की स्थापना नहीं हो सकी, किसानो को समय से बिजली खाद बीज पानी की मुकम्मल ब्यवस्था नहीं हो सकी,। अनादि काल से काशी के अभिन्न अंग के रूप में विद्यमान भदोही
जनपद को वाराणसी मंडल में समायोजित करने के लिए 1994 से लेकर आज तक विजय हाशिल करने वाले किसी जनप्रतिनिधि ने कोई सकारात्मक पहल आज तक नहीं की।।।
भदोही की आम जनता उक्त बातो पर गहन बिचार करे और इन मुद्दों को इतना लाइक कर के शेयर करे कि प्रदेश सरकार सोचने पर मज़बूर हो जाये।।

जयराम पाण्डेय
प्रदेश प्रवक्ता लोकदल उत्तर प्रदेश
पूर्व प्रत्याशी लोकदल mlc वाराणसी
लोकदल प्रत्याशी 392 भदोही विधानसभा
अनूप
मध्यप्रदेश
रीवा । ट्रक ने सायकल सवार को ठोका ।राजकुमार विश्कर्मा 45 वर्ष निवासी तमरा घटना सुबह 7:30 की राजकुमार सायकल से झिन्ना से वापस आ रहे थे रास्ते में टोल प्लाज़ा के पास ट्रक ने राजकुमार को ठोकर मर दी जिससे इनके सर और कन्धे में काफी चोट आई है संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है ।

रीवा जोगनहाइ टोल प्लाजा मे रेड क्रॉस के एम्बुलेन्स से पैसे लिये गये और टोल प्लाजा के करमचारियो ने रेड क्रॉस के करमचारियो को धमकाया की यहॉ किसी का आदेश नही चलता जबकि शाशन का यह आदेश की एम्बुलेन्स का किसी भी नाके मे पैसा नही लगती रेड क्रॉस के करमचारी की रसीद इस बात का प्रमाण है कि इन्होने पैसे लिये ये आज सुबह 10.30 व रात 7.30.बजे दोनो समय आते व जाते समय पैसे लिये

18 May:
अनूप
भोपाल फन सिटी था अय्याशी का अड्डा लगातार शिकायतों पर हुई कार्रवाई
भोपाल, ब्यूरो : भोपाल के कान्हा फन सिटी में हर हफ्ते दिग्गज प्रभावशाली लोगों के लिए होटल के संचालक और उनसे जुड़े कथित लोग अश्लील डांस पार्टी का आयोजन करवाते थे।

Gahlot
मन्दसौर । नालछा माता मंदिर के पास बाईक एक्सीडेंट मे एक की मौत एक गंभीर घायल । 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया ।
उज्जैन में मौसम विभाग की चेतावनी, दोपहर बाद आंधी के साथ बारिश होने की सम्भावना।

MP BREAKING…..कढ़ी सुरक्षा के बीच साध्वी प्रज्ञा सिंहस्थ के लिए हुई रवाना

मध्यप्रदेश

Shekh
्री कृषी सिंचाई योजना के तहत पुरे देश से 3 जिलो प्रोजेक्ट केंद्र सरकार को मिले इनमे से सबसे बड़ा प्रोजेक्ट मन्दसौर जिला प्रशसन ने भेजा
[Shekh
: कमलनाथ के काफिले में शामिल गाड़िया देवास रोड पर आपस में टकराई। भरत पोरवाल, चेतन यादव की गाड़ियो के आलावा करीब आधा दर्जन गाड़िया क्षतिग्रस्त।

ब्रेकिंग :- पन्ना – 15 वर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या ।

गला दबाकर की हत्या ।

अज्ञात कारणो के चलते की हत्या ।

संदेही आरोपी बहनोई फरार ।

मृतक के माँ बाप पहले ही हो चुके है ख़त्म ।

बहन बहनोई के साथ रहता था मृतक सलमान ।

पुलिस मामले की जांच में जुटी ।

पन्ना कोतवाली के अंतर्गत रानीबाग टगरा गांव की घटना ।

“टाइगर खान साधना न्यूज़ पन्ना”

🔴ब्रेकिंग: अमित जोगी और रमन सिंह हुए आमने सामने।

◽आज मुख्यमंत्री के मुंगेली विधानसभा के पथरिया में आयोजित लोकसुराज अभियान कार्यक्रम के बीच में अचानक पहुँचे अमित जोगी। बिल्हा विधायक सियाराम कौशिक भी साथ में थे। पहले “ग्राम आवाज़”, फिर लोक सुराज के लगे नारे।

◽पथरिया विकास खंड की ११ पंचायतों की ग्राम सभाओं द्वारा सर्वसम्मति से पारित ७ मांगों के ग्राम आवाज़ प्रस्ताव को लेकर मुख्यमंत्री के लोक सुराज अभियान में पथरिया पहुँचे अमित जोगी ने मुख्यमंत्री से हाथ जोड़ कर अनुरोध किया कि प्रदेश के २०००० गाँवों के १.५ करोड़ लोगों की ग्राम आवाज़ सुनें, उनकी बुनियादी माँगे पूरा करें, तभी छत्तीसगढ़ में लोक सुराज आयेगा। अन्यथा जनता के अरबों-करोड़ों रुपये से चलाए जा रहे लोक सुराज अभियान मात्र एक सरकारी ढकोसला बन कर रह जाएगा।

◽मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ग्रामीणों के बीच बैठे रहे अमित जोगी, कार्यक्रम समाप्त होती ही अमित जोगी ने मुख्यमंत्री से मिलकर मुख्यमंत्री के ही विधानसभा क्षेत्र के गाँवों में विकास के दावों की भी खोली पोल।

◽अमित जोगी ने मुख्यमंत्री रमन सिंह से कहा “मैँ कल आपके विधानसभा क्षेत्र के धर्मापुर गाँव गया था , वहां 15 हैंडपंपों में से 12 सूखे पड़े हैं और बचे 3 में बूँद बूँद पानी आ रहा है। जोगी ने रमन को कागज़ दिखाते हुए कहा कि मुख्य्मंत्री होते हुए भी आप के आदर्श गाँव सुरगी में 19 तालाब और 21 हैंडपंप सूखे पड़े हैं।

◽मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन देने पर अमित जोगी ने हाथ जोड़कर उनसे कहा कि आप आश्वासन मत दीजिये, आप मुख्या हैं, कृपया करके कार्यवाही कीजिये। प्यासे बच्चे और महिलाओं की प्यास आपके आश्वासन से नहीं बुझेगी।

◽अमित जोगी ने मुख्यमंत्री से ये भी कहा कि आप पथरिया में जिस कॉलेज भवन का लोकार्पण कर रहे हैं उसकी दीवालों में दरारें पड़ी हैं, भवन के गिरने का खतरा है। इन कॉलेजों में पढ़ कर निकलने वाले युवाओं को रोजगार देने की बजाय आपकी सरकार आउटसोर्सिंग कर रही है । जोगी ने ये भी कहा कि अगर नौकरी नहीं दे सकते तो कॉलेज बंद कर दीजिये।

◽इसके अलावा अमित जोगी ने लोकसुराज अभियान के दौरान विपक्ष की अव्हेलना की भी शिकायत मुख्यमंत्री से की और कहा कि सरकार का रवैया गलत है। विपक्ष के जनप्रतिनिधियों को लोकसुराज अभियान में पोल खुलने के डर से बुलाया ही नहीं जाता। विपक्ष के साथ ऐसा व्यवहार अलोकतांत्रिक है। जनता की समस्याओं को लेकर विपक्ष के जनप्रतिनिधिओं को लोकसुराज अभियान में आने का पूरा अधिकार है।

◽मुख्यमंत्री ने अमित जोगी की बातें सुनकर केवल इतना कहा कि मैँ इन सभी मुद्दों पर गौर करूँगा और उसके बाद हेलीकाप्टर में बैठ कर उड़ गए। इसके उपरान्त अमित जोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री “चाऊंर वाले बाबा से अब चौपर वाले बाबा बन गए हैं।

इंदौर में टूटा गर्मी का २२ साल पुराना रिकार्ड ,पारा पहुंचा 44.5 डि.से….

अनूपपुर :- वेंकटनगर वन छेत्र अंतर्गत भालू का हुआ शिकार शिकारियों ने नाख़ून के लिए भालू के पैर के पंजे काटे भालू के गुप्तांग को भी काटा ऊँचे दामो में बिकते हैं भालू के ये अंग वन विभाग बेपरवाह जैतहरी रेंज का मामला ।

ब्रेकिंग :- पन्ना – 15 वर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या ।

गला दबाकर की हत्या ।

अज्ञात कारणो के चलते की हत्या ।

संदेही आरोपी बहनोई फरार ।

मृतक के माँ बाप पहले ही हो चुके है ख़त्म ।

बहन बहनोई के साथ रहता था मृतक सलमान ।

पुलिस मामले की जांच में जुटी ।

पन्ना कोतवाली के अंतर्गत रानीबाग टगरा गांव की घटना ।

“टाइगर खान साधना न्यूज़ पन्ना”

दिनभर की बड़ी खबरों के साथ शरद शर्मा [ bmgsharmasharad: मन्दसौर-खाद्य तेल के गोदाम म

Loading...