लोकसभा 2019 शिवपुरी-गुना से वो ही लड़ेंगे चुनाव ज्योतिरादित्य सिंधिया का खुलासा,

शिवपुरी। शिवपुरी-गुना लोकसभा सीट से फिर एक बार सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ेंगे। अब तक चल रही सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए रविवार को सिंधिया ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सखी संवाद कार्यक्रम में यह बात साफ कर दी। उन्होंने कहा कि आने वाला चुनाव वो ही लड़ेंगे

 

, लेकिन हो सकता है उससे अगले चुनाव में वे सांसद पति के रूप में जनता के बीच आएं, क्योंकि प्रियदर्शनी राजे काबिल और दक्ष हैं। हालांकि वे सांसद पति बनना नहीं चाहेंगे।
सिंधिया ने कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो लोकसभा में सबसे पहले महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का बिल लाएंगे। इस बिल को न सिर्फ लोकसभा बल्कि विधानसभा में भी लागू किया जाएगा। इधर सांसद की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने नईदुनिया से चर्चा में कहा कि चुनाव तो महाराज ही लड़ेंगे। क्योंकि वे सबसे योग्य हैं। उन्होंने इस क्षेत्र के लिए काम किया है। इस बार उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है और उन्हें अपने क्षेत्र के अलावा उप्र भी संभालना है। जब उनसे पूछा गया कि प्रचार की कमान आपके हाथ में रहेगी, ऐसे में क्या प्राथमिकताएं तय की हैं तो प्रियदर्शनी का कहना था कि महिला सशक्तिकरण पर फोकस रहेगा।
शहर के पोलोग्राउंड पर महिला एवं बाल विकास विभाग के सखी संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और गुना-शिवपुरी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। सिंधिया ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित खुद की इच्छा के अनुरूप कांग्रेस की सरकार बनने पर पहला बिल 33 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण का लाएंगे। इसे न सिर्फ लोकसभा, बल्कि विधानसभा में भी लागू किया जाएगा। हम भारत की नारी हैं, फूल नहीं चिंगारी हैं का उदाहरण देते हुए उन्होंने महिलाओं को ज्वालामुखी कहा और बताया कि वे न सिर्फ घर के वातावरण को नियंत्रित रखती हैं, बल्कि कुपोषण जैसे मामलों में आंगनबाड़ी के माध्यम से मेहनत, मशक्कत कर आगे चलती हैं। इसलिए वे महिलाओं को सलाम करते हैं।
सिंधिया ने कहा कि भारत को आगे बढ़ाना है तो उसमें महिलाओं की भागीदारी तय करनी होगी। यह सब आसानी से हो सकता है, क्योंकि देश के प्रत्येक महत्वपूर्ण पदों पर अब महिलाओं का ही बोलवाला है। सरपंच से लेकर पार्षद तक महिलाएं बन रही हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि सरपंच या पार्षद पतियों को महिलाओं के रास्ते में नहीं आना चाहिए। सिंधिया ने कहा कि प्रदेश में सेनेट्री नैपकिन और अगरबत्ती जैसे प्रोजेक्ट लगाने पर सरकार गंभीर है, उन्हें याद है कि महिला ने अपने हाथों से तैयार जैकेट पिछले दौरे में उन्हें दी थी।

🛑🛑🛑🛑🛑🛑
👉🏿 *अपने आस पास की समस्या / भ्रष्टाचार को पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज़ में समाचार बनाएं और लाखों लोगों के बीच समाचार पहुंचाएं*

👉🏿 *जनता, पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज में पार्टनर बने*

👇🏿 *नीचे लिंक में जाकर अपनी आंखों देखी घटना /समस्या /और भ्रष्टाचार लिखें / संबंधित फोटो डालें और साथ में फोन नंबर दें आपका नाम गुप्त रहेगा*

http://www.publicpresspartner.com/submit-news/

🛑👉🏿 *समाचार के कवरेज के लिए / लिखने के लिए / छापने के लिए / दिखाने के लिए लागत/ पैसे की जरूरत पड़ती है।*

👉🏿 *इसलिए पब्लिक प्रेस पार्टनर मीडिया E-बिजनेस से जनता जुड़े*।
👉🏿क्योकि👈🏿

😆 *मीडिया भ्रष्ट नेता अधिकारी व्यापारी से लागत पाएगा तो उनके विरुद्ध कैसे लिख पाएगा*

🛑👉🏿 *जनता Public press partner media E-BUSINESS से जुड़े*

👉🏿 *मीडिया पार्टनर बने*

👉🏿 *पब्लिक प्रेस पार्टनर मीडिया ई बिजनेस के साथ व्यापार करें मीडिया पार्टनर बने मीडिया में काम करें*

👉🏿 🛑 *अगर मीडिया जनता से लागत पाएगा तो जनता का हो जाएगा*
👉🏿 *हम हजारो ग्रुप में है किसी भी समाचार या विषय मे सिर्फ कॉल करें —9300076626*

👉🏿🛑 *आम जनता क्रेता- विक्रेता अपने- नये सामान /ब्रांडेड समान/ डिस्काउंट के सामान/ सेकंड हैंड सामान /प्रॉपर्टी/ रेंटल /जॉब /और अन्य समान और सुविधा के लिए*

*पब्लिक प्रेस पार्टनर मीडिया E- बिजनेस का उपयोग करें*

*और प्रेस को भष्ट नेता /अधिकारी /व्यापारी से स्वतंत्र करें*

*और अपने अधिकारों को स्वतंत्र करे*

*मीडिया लागत से लाचार है लुटेरा नही*

*क्योंकि ₹15 लागत का पेपर ₹3 में बिकता है*

*पब्लिक और प्रेस का स्वतंत्रता आंदोलन*

*पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज़ के साथ*

👉🏿 *कॉल करे 9300076626*

👉🏿👉🏿 *नीचे लिंक पर जाकर पब्लिक प्रेस पार्टनर मीडिया ई बिजनेस कांसेप्ट को समझें*

*👆🏿यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

प्रेस साइट👇🏿*

www.Publicpresspartner.com

*जनता की प्रेस की लागत निकलने की E- बिजनेस साइट है*

www.MediaEbusiness.com

और
हमारा फेसबुक पेज

Public press partner को follow करे

👉🏿 *Whatsapp* *9200013100 में नाम जिला /प्रदेश/ बताये*

*कॉल 93000076626*

Loading...