RTI अधिकारी द्वारा पद का दुरूपयोग कब रुकेगा ?

 

RTI अधिकारी द्वारा पद का दुरूपयोग कब रुकेगा ?

लिंक कॉपी कर पोस्ट शेयर करे

Permalink:http://www.publicpresspartner.com/__trashed-10/ ‎

सुनो सरकार,न करो जनक्रांति का इंतजार :- (लेख :-किश्त क्र.1)
:
बिलासपुर नगर पालिका निगम में जन सूचना (नाम —-) किस प्रकार अपने पद का दुरूपयोग कर,अपने ही विभाग के बेहद गम्भीर, जनता की जान-माल पर हमले के आपराधिक कृत्य में लिप्त विभागीय व्यक्ति को बचाने ईमें न केवल अपने पद का जमकर दुरूपयोग करने का मामला सामने आया है ! बल्कि एक सह-अपराधी बनने की भी गैरकानूनी हरकत की है !

 

Flat for sale👉🏿 *भिलाई रायपुर में सस्ते फ्लैट खरीदने के लिए कॉल करें*
👉🏿 *9300076626*
👉🏿 *( नए प्रोडक्ट/ दुकान /अपने सेकंड हैंड / प्रॉपर्टी/ रेंटल के लिए अपना विज्ञापन करे।*
👉🏿 *प्रोडक्ट बिके अब पब्लिक के साथ*  location bhilai durg

Call 9300076626

;
जनसूचना अधिनियम 2005 के तहत आवेदक द्वारा विधि सम्मत, प्रस्तुत आवेदक को उन्होंने न केवल जानबूझकर कार्यालय से चोरी कर गायब किया है बल्कि नियमो के तहत आवेदक द्वारा प्रस्तुत प्रथम अपील से सम्बंधित दस्तावेज भी कार्यालय से चोरी करके नष्ट किये है !
यह कि प्रभारी जनसूचना अधिकारी (नाम —-) द्वारा आवेदक की पर्थम अपील, जो कि प्रथम अपील का निराकरण एवम सुनवायी, प्रथम अपीलीय अधिकारी श्रीमान (नाम —-) द्वारा किया जाना था,

 

उनके स्थान पर स्वत् यह लिखकर आवेदक को दे दिया गया कि उक्त जानकारी कार्यालय में उपलब्ध ही नही है ?
शर्मा के उक्त जबाब से व्यथित होकर, एवम पद के गम्भीर दुरूपयोग करने पर, आवेदक के दस्तावेजो को कार्यालय से चोरी कर,नष्ट करने के गम्भीर दण्डनीय अपराध पर आवेदक, शर्मा को नोटिस भेजकर उनको अपना पक्ष रखने का अवसर प्रदान करेगा ! ततपश्चात, विभिन्न आपराधिक धाराओं में शर्मा के विरुद्ध न्यायलय में एक आपराधिक परिवाद भी प्रस्तुत करेगा !
ताकि पद का दुरूपयोग करने वालो को और जनता के साथ अन्याय करने वालो को सबक सिखाया जाये !
:
आवेदक ने दिनाक 20/08/2018 को नगर पालिका निगम बिलासपुर में पदस्थ प्रभारी जनसूचना अधिकारी को सुचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत विधिवत आवेदन प्रस्तुत किया था, दिनाक 09/10/18 तक कोई जबाब न मिलने पर आवेदक ने दिनाक 09/10/2018 को विधिवत प्रथम अपील प्रस्तुत की थी,
सेंकडो बार उक्त अधिकारी से मिलने और जबाब न मिलने की शिकायत के बाद दिनाक 07/03/2019 को लिखित में आवेदक को उपलब्ध करायी सुचना कि इस सम्बन्ध में भवन शाखा में नस्ती संधारित नही है, जबकि यह विषय उनके अधिकार क्षेत्र में था ही नही की वो प्रथम अपीलीय अधिकारी की जगह आवेदक को स्वम् कोई सुचना उपलब्ध कराएं ?
:
जुल्म मत करो सरकार,जनता को
जनक्रांति के लिए, मजबूर न करो सरकार

*Just इस 👇🏿नीचे लिंक छुए और लिंक में जाकर अपनी उपलब्धि / समस्या/ भ्रष्टाचार / कार्यक्रम / घटना/ दुर्घटना/ को समाचार बनाएं*

👉🏿 *वेब साइट अपनी खबर डालने का तरीका नीच लिंक के वीडियो में👇🏿 देखे*

👉🏿 *न्यूज़ साइट*
publicpresspartner.com

👉🏿 *फेस पेज बुक join करे*
Public press partner

👉🏿 *पब्लिक प्रेस पार्टनर मीडिया E-बिजनेस के साथ / पत्रकारिता करे/ मीडिया लागत निकले/ व्यापार करे /प्रेस स्वतंत्र करे* ।
👉🏿 *mediaebusiness.com site से आने वाले समय में क्रेता-विक्रेता खरीदी बिक्री के लिए प्रयोग करे और प्रेस को स्वतंत्र करे । पब्लिक प्रेस का पार्टनर/ साझेदार बने*

👉🏿 *Whatsapp* *9200013100*
*में नाम*/ *जिला* / *प्रदेश*/
*बताये*/
👉🏿 *हम हजारो ग्रुप में है । कृपया समाचार छपवाने या किसी भी विषय में सि र्फ कॉल करें*
*—9300076626*

🛑 *अपनी बात को लाखो लोगो के बीच मजबूती से रखना है तो पोस्ट शेयर करे*
👉🏿 🇾🇪 🇾🇪 *पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज का पब्लिक और प्रेस का स्वतंत्रता आंदोलन*

 

Loading...