10 जून छत्तीसगढ़ की ब्रेकिंग खबर भाग 2

10 जून छत्तीसगढ़ की ब्रेकिंग खबर भाग 2

जामुल पुलिस के मुताबिक सोसायडल नोट में मृतक के भाई द्वारा परेशान किए जाने का जिक्र ॥ थाना प्रभारी पर कोई आरोप मृतक द्वारा लगाये जाने की पुलिस द्वारा पुष्टि नहीं ॥ परिजन लगा रहे आरोप ॥ मामले पर तफ्तीश जारी ॥ थाना प्रभारी ने सोसायडल नोट में ऐसे किसी आरोप को नकारा, कहा भाई पर लगाया है आरोप ॥
भिलाई ब्रेकिंग ॥ जामुल थाना के पास घासीदास नगर शितला मंदिर के पास एक युवक ने फांसी लगाई॥ सुसायड नोट में जामुल थाना प्रभारी पर लगाया ५० हजार रूपए मांगने का आरोप ॥ सुसायडल नोट पर गोल मोल जवाब की खबर ॥

Ankur

छत्तीसगढ़ में 1243 जानें बच सकती थी

रायपुर | सीजीखबर मुहिम : छत्तीसगढ़ में हेलमेट पहनने से 2015 में करीब 1243 जानें बचाई जा सकती थी. केन्द्र सरकार की हालिया रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है. छत्तीसगढ़ में साल 2015 में सड़क दुर्घनाओं में कुल 4082 जानें गई जिनमें से 1243 दोपहिया वाहनों के सवार/चालक थे. उल्लेखनीय है कि इन दिनों छत्तीसगढ़ में हेलमेट पहनने के लिये जोरदार अभियान चलाया जा रहा है. हेलमेट पहनने से दोपहिया सवार/चालकों जानलेवा सड़क दुर्घनाओं से बच सकते हैं.

पब्लिक प्रेस CHAIN ID से 27 लाख लोगो तक पहूँच रहे है ।
500 शहर में मेंबर/ मीडिया इ-बिजनेस चालू कर रहे है ।
अब हमें हर ग्रुप में खबर पोस्ट करना संभव नहीं है । तब अभी हम खुद 50 हजार लोगो तक खबर पर्सनली पहुँचते है
हम ब्रेकिंग खबर / vote / सर्वे / बाजार भाव / शिक्षा / मौसम / ट्रेन पूछताछ / कुंडली सलाह / क़ानूनी सलाह के माध्य्म से लाखो लोगो तक पहूँचे है । और लाखो लोगो तक e-ad पहुचा रहे है । पब्लिक प्रेस में ऑनलाइन इ-ad का सामान बिकने पर जिले के ग्रुप और पत्रकार बंधू को आय होती है ।
और मिडिया सरकार स्वतंत्र होता है ।

Publicpresspartner.com में जाकर
मेंबर बंधुओं जिला / राज्य और प्रदेश की खबर को कॉपी
E-ad वाली भारत भर के पत्रकारो की खबर को मेंबर अपने शहर / क्षेत्र / जिले के ग्रुप में पोस्ट करे ।
हमारी e-बिजनेस साइट
dialbusinesses.com
हम 2008 से e-बिजनेस में है । हम क्विकर आलेक्स और फ्लिप के पहले के है । फ्लिप कार्ड आलेक्स पूंजीपति की कंपनी है ।
हम पत्रकार /ग्रुप मेंबर /जनसमूह के साथ मिडिया को सरकारी विज्ञापन से मुक्त कर जनसमूह और मिडिया की आवाज बुलंद कर रहे है ।
ग्रुप मेंबर और पत्रकार मिडिया e-बिजनेस समझने के लिए कॉल करे
07389990330
09755876656
09303695353
पत्रकार बंधू से निवेदन खबर 09303695353 म ेंपोस्ट करे और एक सेकंड का whatsapp मिस कॉल करे क्योकि हमारे बाकी सिस्टम में एक दिन में 40 से 60 हजार मेसेज आते है खबर खोजना सम्भव नहीं है ।
मेंबर अपने अपने शहर मिडिया और e-बिजनेस हेल्पलाइन डाल शहर के लाखो लोगो की समस्या सुने और लाखो लोगो के साथ इ-बिजनेस करे
क्रेता विक्रेता मिडिया e-बिजनेस के साथ आये अपने को बुलंद करे ।
क्रेता सस्ते सामान / ब्रांडेड सामान के लिए
विक्रेता हर प्रकार के ग्राहक खोजने के लिए मिस कॉल करे हेल्पलाइन
09200013100
जुड़ने 9200013100 को अपनी फ़ोन बुक में सेव कर नाम/ जिला / प्रदेश बताये

अपने न्यूज के साथ इस पोस्ट को शेयर करे

2 जून 2016
All ad विज्ञापन 17 ad पूरे विज्ञापन
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸 ad 0
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸
राज्य की खबर और राष्ट्रिय खबर
Publicpresspartner.com
में जाकर पढे । मिडिया पार्टनर और e-बिजनेस पार्टनर बनने के लिए अपने ग्रुप में खबर खबर पोस्ट करे ।
समझने के लिए कॉल करे
07389990330
09755876656
09303695353
News share kare
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸

छत्तीसगढ़ सरकार के इस कदम का जहां व्यापक तौर पर स्वागत किया गया वहीं खुद लोग हेलमेट पहनने से बचते हैं. यहां तक कि खुद पुलिस वाले हेलमेट नहीं पहनते हैं. हैरत की बात है कि शुरुआत में हेलमेट न पहनने पर 500 रुपये जुर्माना लगाया जा रहा था जिसे कम करके अब 200 रुपये कर दिया गया है. जबकि हेलमेट न पहनने पर इतना जुर्माना लगाया जाना चाहिये कि उससे लोग ISI मार्क वाला दो हेलमेट खरीद सकें तभी उन्हें हेलमेट खरीदने/पहनने पर मजबूर किया जा सकता है.

दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के सड़कों पर 200-500 रुपयों तक की कीमत वाले हेलमेट धड़ल्ले से बेचे जा रहें हैं जिनका उद्देश्य जुर्माना पटाने से बचना है सड़क दुर्घटनाओँ में जान बचाना नहीं है. इन ‘डुप्लीकेट हेलमेट’ बेचने पर न तो कोई कार्यवाही हो रही है और न ही पुलिस तथा प्रशासन इसके प्रति गंभीर है.

गौरतलब है कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ‘भारत में सड़क दुर्घटना 2015′ पर रिपोर्ट जारी करते हुये कहा कि देश में 30 फीसदी फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनने हैं जिन पर लगाम कसने की तैयारी हो रही है.

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने हेलमेट पहनने के प्रति जन जागरुकता के लिये खुद हेलमेट पहनकर दोपहिया गाड़ी चलाई. इधर वास्तविकता है कि जब पुलिस या परिवहन विभाग वालें बिना हेलमेट पहनने पर सवार/चालकों को रोकते हैं तो वे अपनी ‘ऊंची पहुंच’ का हवाले देने लगते हैं.

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं के आकड़ें-

– साल 2015 में छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में 13,426 लोग तथा देश में 5,00,279 लोग घायल हुये.
– सड़क दुर्घनाओं में छत्तीसगढ़ की भागीदारी महज 2.9 फीसदी है.
– साल 2015 में कुल 14,446 सड़क दुर्घटनायें हुई जिसमें 13,426 घायल तथा 4,082 लोग मारे गये.
– साल 2013 में प्रति 10,000 गाड़ियों में से 40 दुर्घनाग्रस्त हुये है.
– साल 2015 में 3710 घातक, 1816 गंभीर, सामान्य चोट वाली 7217 तथा बिना चोट वाली 1703 सड़क दुर्घटनायें हुये.
– राष्ट्रीय राजमार्ग पर 2012 में 3609, 2013 में 3237, 2014 में 2986 तथा 2015 में 3585 दुर्घटनायें हुये.
– जिनमें 2012 में 956, 2013 में 1124, 2014 में 1118 तथा 2015 में 1201 जानें गई.
– राज्य राजमार्ग में 2012 में 3654, 2013 में 3804, 2014 में 3758 तथा 2015 में 3898 दुर्घटनायें हुई.
– जिनमें 2012 में 842, 2013 में 938, 2014 में 1180 तथा 2015 में 1139 जानें गई.
– सड़क दुर्घनाओं में साल 2015 में पैदल चलने वाले 151 लोग दुर्घटना की चपेट में आये, 117 घायल हुये तथा 36 लोग मारे गये.

mukesh

कटघोरा मार्ग पर स्थित अवैध निर्माण मकान को सरकारी महकमे द्वारा आज ध्वस्त कर दिया गया यह भवन श्रीमान शंकर लाल रजक द्वारा निर्मित था

हरदीप
हाई टेंशन तार की चपेट में आकर तीन युवक झुलसे,,,,,जब टेंट कर्मचारी टेंट निकालने गए उसी समय यह हादसा हुआ।

कुलवंत

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव गिरधारी यादव ने पीसीसी से इस्तीफा देने की घोषणा की। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी ज्वॉइन करेंगे। यादव ने कहा की उनके साथ जांजगीर चापा से करीब 5000 कांग्रेस कार्यकर्ता इस्तीफा देकर जोगी की पार्टी में शामिल होंगे।

ब्रेकिंग
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 11 जुलाई से। 19 जुलाई तक चलेगा।
7 बैठकें होंगी। अधिसूचना जारी।

कमल जैसवल
अंतागढ/कांकेर – सप्ताह भर से माओवाद प्रभावित कोयलीबेडा क्षेत्र मे ब्लैक आउट विद्युत विभाग सात दिन मे भी नही कर पाया बाधीत व्यवस्था दुरूसत ग्रामीण परेशान असपताल मे भतीॅ मरोजो का गमीॅ से हाल बेहाल क्षेत्र मे आई थी बाजार वाले दिन तेज आंधी

अंतागढ/कांकेर – 6 साल का मासुम हुआ सपॅ दंश का शिकार छिंद तोड़ने के दौरान हुआ हादसा बील मे गिरे छिद् फल को उठाते ही डश लिए सांन ने पिडीत बालक अंतागढ सामुदायिक सवासथय केन्द्र मे भतीॅ हालत नाजुक मद्रासीपारा अंतागढ की घटना

पब्लिक प्रेस CHAIN ID से 27 लाख लोगो तक पहूँच रहे है ।
500 शहर में मेंबर/ मीडिया इ-बिजनेस चालू कर रहे है ।
अब हमें हर ग्रुप में खबर पोस्ट करना संभव नहीं है । तब अभी हम खुद 50 हजार लोगो तक खबर पर्सनली पहुँचते है
हम ब्रेकिंग खबर / vote / सर्वे / बाजार भाव / शिक्षा / मौसम / ट्रेन पूछताछ / कुंडली सलाह / क़ानूनी सलाह के माध्य्म से लाखो लोगो तक पहूँचे है । और लाखो लोगो तक e-ad पहुचा रहे है । पब्लिक प्रेस में ऑनलाइन इ-ad का सामान बिकने पर जिले के ग्रुप और पत्रकार बंधू को आय होती है ।
और मिडिया सरकार स्वतंत्र होता है ।

Publicpresspartner.com में जाकर
मेंबर बंधुओं जिला / राज्य और प्रदेश की खबर को कॉपी
E-ad वाली भारत भर के पत्रकारो की खबर को मेंबर अपने शहर / क्षेत्र / जिले के ग्रुप में पोस्ट करे ।
हमारी e-बिजनेस साइट
dialbusinesses.com
हम 2008 से e-बिजनेस में है । हम क्विकर आलेक्स और फ्लिप के पहले के है । फ्लिप कार्ड आलेक्स पूंजीपति की कंपनी है ।
हम पत्रकार /ग्रुप मेंबर /जनसमूह के साथ मिडिया को सरकारी विज्ञापन से मुक्त कर जनसमूह और मिडिया की आवाज बुलंद कर रहे है ।
ग्रुप मेंबर और पत्रकार मिडिया e-बिजनेस समझने के लिए कॉल करे
07389990330
09755876656
09303695353
पत्रकार बंधू से निवेदन खबर 09303695353 म ेंपोस्ट करे और एक सेकंड का whatsapp मिस कॉल करे क्योकि हमारे बाकी सिस्टम में एक दिन में 40 से 60 हजार मेसेज आते है खबर खोजना सम्भव नहीं है ।
मेंबर अपने अपने शहर मिडिया और e-बिजनेस हेल्पलाइन डाल शहर के लाखो लोगो की समस्या सुने और लाखो लोगो के साथ इ-बिजनेस करे
क्रेता विक्रेता मिडिया e-बिजनेस के साथ आये अपने को बुलंद करे ।
क्रेता सस्ते सामान / ब्रांडेड सामान के लिए
विक्रेता हर प्रकार के ग्राहक खोजने के लिए मिस कॉल करे हेल्पलाइन
09200013100
जुड़ने 9200013100 को अपनी फ़ोन बुक में सेव कर नाम/ जिला / प्रदेश बताये

अपने न्यूज के साथ इस पोस्ट को शेयर करे

2 जून 2016
All ad विज्ञापन 17 ad पूरे विज्ञापन
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸 ad 0
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸
राज्य की खबर और राष्ट्रिय खबर
Publicpresspartner.com
में जाकर पढे । मिडिया पार्टनर और e-बिजनेस पार्टनर बनने के लिए अपने ग्रुप में खबर खबर पोस्ट करे ।
समझने के लिए कॉल करे
07389990330
09755876656
09303695353
News share kare
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸

Loading...