अगस्ता वेस्टलैंड, पनामा लीक एवं विदेशी कंपनियों बीजेपी नेताओ पर गंभीर आरोप रमन सिंह एवं उनके पुत्र अभिषेक सिंह के विरुद्ध अगस्ता वेस्टलैंड, पनामा लीक एवं विदेशी कंपनियों और खातों को लेकर किये अहम खुलासे कर अमित जोगी ने अपने आरोप में राष्ट्रिय बीजेपी को घेरा ….छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पुत्र आमने सामने

अगस्ता वेस्टलैंड, पनामा लीक एवं विदेशी कंपनियों बीजेपी नेताओ पर गंभीर आरोप
रमन सिंह एवं उनके पुत्र अभिषेक सिंह के विरुद्ध अगस्ता वेस्टलैंड, पनामा लीक एवं विदेशी कंपनियों और खातों को लेकर किये अहम खुलासे कर अमित जोगी ने अपने आरोप में राष्ट्रिय बीजेपी को घेरा

पूरा खुलासे और आरोप पढे
Publicpresspartner.com में जाकर पढे । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पुत्र आमने सामने

रायपुर :-

अमित जोगी का नया खुलासा ।
विजय माल्या ,अभिषेक सिंह और कमल साडा का आपस में सम्बन्ध ।
तीनो ने काला धन विदेश भेजा ।
कमल साडा और अभिषेक सिंह की वर्जिन आई लैंड में दफ्तर का पता एक ही ।
विजय माल्या की कंपनी शेयर कॉप कंपनी जिसने विदेश में धन पहुचाया ।व्ही कंपनी अभिषेक सिंह की शेयर की नामानि कंपनी है

सोनिया गांधी के संकट मोचक के रूप सामने आये ।

💥💥ब्रेकिंग:
अमित जोगी ने रमन सिंह एवं उनके पुत्र अभिषेक सिंह के विरुद्ध अगस्ता वेस्टलैंड, पनामा लीक एवं विदेशी कंपनियों और खातों को लेकर किये अहम खुलासे।

हर सेकेण्ड हैण्ड हर शहर गाँव बेचने/खरीदने (जैसे मोबाइल / लैपटॉप / कंप्यूटर /प्रिंटर /टीवी / फ्रिज / कार /मोटरसाइकिल / बच्चे की साइकिल /कूलर /ac/ ट्रक /जेसीबी/ मिक्सी / अलमारी / सोफे/ टेबल
सभी सेकंड हैण्ड 👉🏾 बेचने /
खरिदने के लिए मिसकॉल करे🔛09200013100 और
वेब मे रजिस्टर करे
🔸🔸🔸🔸🔸
हमारी मिडिया साईट publicpresspartner.com जिसमे जाकर राज्य/राष्ट्रिय ब्रेकिंग न्यूज /पब्लिक कंप्लेन प्लेटफॉर्म / राष्ट्रिय मुद्दों पर वोट
👉🏾इसके अलाव
सस्ते सामान/ब्रांडेड सामान/हर टाइप के सेकंड हैण्ड/किराया/रेंटल सामान प्रॉपर्टी/ employ खोजना और जॉब प्राप्त करने / प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री/online बुककिंग purchase के लिए
🔘🔴क्रेता सस्ते सामान / विक्रेता ग्राहक खोजने के लिए मिस कॉल करे. 09200013100
मिडिया और ग्रुप मेंबर e-बिजनेस के समझने के लिए कॉल करे 09303695353
🔸🔸🔸🔸🔸🔸
पब्लिक प्रेस का व्हाट्सएप्प ज्वाइन करे
09200013100
नाम / जिला प्रदेश / बताये
16 a 2

💥पहला खुलासा:

अमित जोगी ने पहला खुलासा करते हुए कहा कि हेलीकाप्टर खरीदी के सौदे में छत्तीसगढ़ सरकार के प्रभावशाली लोगों की संलिप्तता के तथ्यों का पता लगाने में जुटने के बाद कुछ सूत्रों से पता चला कि “शार्प ओशन” कंपनी तो 1 अगस्त 2008 को बंद कर दी गयी (दस्तावेज संलग्न) । छत्तीसगढ़ सरकार ने “शार्प ओशन” कंपनी को वर्ष 2008 के शुरुआत में पूरा कमीशन दे दिया। इसके बाद 3 जुलाई 2008 को अभिषेक की कंपनी क्वेस्ट हाइट्स लिमिटेड खोली गयी और इसके उपरान्त शार्प ओशन कंपनी ने कमीशन का पैसा अभिषेक की कंपनी क्वेस्ट हाइट्स में ट्रांसफर किया और अभिषेक सिंह की क्वेस्ट हाइट्स लिमिटेड खुलने के ठीक 27 दिन बाद “शार्प ओशन” कंपनी को बंद कर दिया गया। इतना ही नहीं ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड में पंजीकृत एवं हांगकांग से संचालित इस कंपनी का व्यापर “प्राइवेट” उल्लेखित है यानि जानबूझ कर जानकारी छुपाई गयी है। तो फिर ऐसी कंपनी को सरकार ने किस आधार पर भारी कमीशन दिया जिसके व्यापर एवं कार्य क्षेत्र के विषय में कोई जानकारी सार्वजनिक है ही नहीं, कौन हैं इस कंपनी के डायरेक्टर्स ? । क्यों इस कंपनी का बैकग्राउंड नहीं जांचा गया ? केवल अगस्ता वेस्टलैंड के कहने भर से इतनी बड़ी रकम सरकारी कोष से किन नियमों के तहत दी गयी। अगस्ता वेस्टलैंड ऐसी बोगस कंपनियां कमीशन देने के लिए खोलता और बंद करता है। (दस्तावेज संलग्न)

💥दूसरा खुलासा:

👉SHARECORP नामक जिस कंपनी के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं उनके पुत्र का पैसा स्विस बैंक UBS AG में जमा होता है ये वही कंपनी है जिससे भारतीयों बैंकों को लुटने वाले विजय माल्या का पैसा बाहर जाता था। विजय माल्या और अभिषेक सिंह दोनों ने ही SHARECORP नामक इस कंपनी को अपना शेयरहोल्डर नॉमिनी नियुक्त किया है। ये उसी अभिषेक सिंह ने किया है जिसक पता रमन मेडिकल स्टोर कवर्धा के नाम से है।

👉दूसरा खुलासा करते हुए अमित जोगी ने कहा कि विजय माल्या ने जिस कंपनी “शेयर कोर्प” (SHARE CORP) के माध्यम से देश का पैसा देश से बाहर भेजा उसी कंपनी के माध्यम से रमन सिंह और अभिषेक सिंह का काला धन देश के बाहर गया या यूँ कहिये कि चैनलाइज हुआ। ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड में पंजीकृत कंपनी “क्वेस्ट हाइट्स” लिमिटेड जिसके डायरेक्टर “अभिषेक सिंह ” हैं और जिसका पता रमन मेडिकल स्टोर कवर्धा है। अभिषेक सिंह ने बतौर क्वेस्ट हाइट्स का डायरेक्टर होते हुए, “शेयर कोर्प” (SHARE CORP) कंपनी को अपना शेयरहोल्डर नॉमिनी नियुक्त किया । और इसी बोगस कंपनी के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं उनके परिवार का अरबों का काला धन स्विस बैंक UBS AG एवं उसके सम्बंधित बैंकों में जमा है। स्विस बैंक UBS AG ने ही “शेयर कोर्प” (SHARE CORP) खोलने में मदद की ताकि इसके माध्यम से जो बैंक खाते का असली मालिक है या जिसके पैसे हैं उसकी असली पहचान को गुप्त रखा जा सके। अभिषेक सिंह ने भी माल्या की तरह “शेयर कोर्प” (SHARE CORP) को इसलिए अपना शेयरहोल्डर नॉमिनी नियुक्त किया ताकि उनकी पहचान छुपी रहे।

👉असल में “शेयर कोर्प” (SHARE CORP) को चलाने वाली कंपनी है पोर्टक्युललिस, ये वही कंपनी है जो जिसके ऑफिस के फ्लोर में अभिषेक सिंह की कंपनी क्वेस्ट हाइट्स का ऑफिस है। मुख्यमंत्री एवं अभिषेक सिंह का विदेश में पैसे का देखरेख, प्लानिंग, बैंक खाते, वगैरह सब कुछ पोर्टक्युललिस ही करती है। पोर्टक्युललिस के डायरेक्टर ग्राहम फरिंहा से पूछताछ करने या संपर्क साधकर मुख्यमंत्री एवं अभिषेक सिंह के विदेशी खातों एवं पैसों के लेनदेन की सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। ग्राहम फरिंहा का ईमेल आईडी है Info.BritishVirginIslands@portcullis.co) दस्तावेज संलग्न )

💥तीसरा खुलासा:

– अभिषेक सिंह झूठ बोल रहे हैं कि उनका और कमल सारदा को कोई लेना देना नहीं है। अभिषेक सिंह की कंपनी “क्वेस्ट हाइट्स” एवं छत्तीसगढ़ के उद्योगपति कमल किशोर सारदा की कंपनी आइडियल पोजिशनिंग ऑफशोर (IDEAL POSITIONING OFFSHORE) का ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड में पता एक ही है। तीसरा खुलासा करते हुए अमित जोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री रमन सिंह के एक करीबी उद्योगपति की भी ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड में एक आइडियल पोजिशनिंग ऑफशोर (IDEAL POSITIONING OFFSHORE) नाम से कंपनी रजिस्टर्ड है। इसमें गलत कुछ नहीं है क्योंकि बड़े उद्योगपतियों के विदेशी खातों और विदेश में कंपनी होना समझ में आता है। लेकिन सवाल वहां खड़ा होता है जब इस उद्योगपति की ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड की इस कंपनी का पता वही है जो मुख्यमंत्री के बेटे अभिषेक सिंह का कंपनी क्वेस्ट हाइट्स का है। यानि दोनों ही एक ही पते पर रजिस्टर्ड है – Porticullis Trustnet chambers, PO Box, 3444, Roadtown, Tortola, British Virgin Island. अभिषेक सिंह और छत्तीसगढ़ के इस उद्योगपति की कंपनियों का पंजीयन भी वर्ष 2008 में एक महीने आगे पीछे हुआ है। अभिषेक सिंह की क्वेस्ट हाइट्स 3 जुलाई 2008 को एवं उद्योगपति की कंपनी आइडियल पोजिशनिंग ऑफशोर का पंजीयन 3 जून 2008 को। (दस्तावेज संलग्न )

“कोरबा पुलिस को मिली बडी सफलता”
कल शाम कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित महिंद्रा शो रूम से फर्जी डी डी के आधार पर मैक्सिट्रक ले रफु चक्कर होने वाला अपराधि चढा पुलिस के गिरफ्त में

Loading...