*सभी मंत्रियों को नए साल की पूर्व संध्या पर अपने बंगलो के बिजली के बिल जमा कर देने की शुभकामनाएं : नीरज साहू (प्रदेश उपाध्यक्ष)

आज आप यूथ विंग की दी हुई मोहलत का आखरी दिन जो था , हमने कहा था अगर 30 दिसम्बर तक मंत्रियों के बंगलों के लाखों रुपये के बकाया बिजली के बिल जमा नही हुए तो आम आदमी पार्टी की युवा इकाई के द्वारा इनके घरों के बिजली काट दिए जाएंगे
हमारे पार्टी के युवा साथी बिजली विभाग पहुचे की बिजली के बिल मंत्री बंगलों के जमा हो गए क्या ? उनका जवाब था सिस्टम में जानकारी है हम किसी को बता नही सकते आप चाहें तो लोक निर्माण विभाग जा कर पता कर लीजिए, बिल वहीं से जमा होता है, बड़े उत्साह के साथ आप के कार्यकर्ताओं ने वहां पूछ ताछ की उनका जवाब था मंत्रियों के बंगलों के बिजली के बिल जमा करा दिए गए हैं, जब हमने उसकी कॉपी मांगी तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया जिद करने पर कहा कि आप सूचना का अधिकार लगा दीजिये आप को जानकारी दे दी जाएगी,
उम्मीद करते हैं उनका कथन सहीं हो आम आदमी पार्टी यहाँ पर स्पष्ट करना चाहती है कि हमारा उद्देश्य मुख्यमंत्री के बंगले की बिजली काटना नही बल्कि आम आदमी के घरों की तरह समय पर बिल का भुगतान हो यह मानक स्थापित करना था, बहर हाल हमने मौखिक मिली जानकारी के आधार पर अपने कार्यक्रम को स्थगित कर सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी है कि क्या सचमुच लाखो रुपये की बकाया बिजली के बिल जमा कर दिए गए हैं, प्राप्त नई जानकारी के आधार पर हम अपने कार्यक्रम की आगामी रूपरेखा तैयार करेंगे हम अपने पूर्व कथन पर कायम हैं…
मुख्यमंत्री जी और उनके सभी मंत्रियों को नए वर्ष पर बिजली का बिल जमा करने की शुभकामनाए।

Loading...