लोटा दंड / हाथी की कुश्ती छत्तीसगढ़ की खबर 12 मई 2016

🔸🔸🔸🔸लोटा दंड / हाथी की कुश्ती छत्तीसगढ़ की खबर 12 मई 2016

आप पूरे देश के पब्लिक प्रेस से जुड़े पत्रकार समूह की राष्ट्रिय खबर और राज्य /जिले की खबर publicpresspartner.com
में जा कर पढ सकते है ।
🔸 🏾हर जिले के पत्रकार मिडिया E-बिजनेस कांसेप्ट के साथ आये और
🏾आम आदमी आवाज बुलंद करे और अपने लिए सरकार मुक्त विज्ञापन प्राप्त करे । आप भी स्वतंत्र हो
🔸 🏾हम 2006 से आलेक्स/ क्विकर / फ्लिप से पहले ऑनलाइन e-बिजनेस में है । e-बिजनेस द्वारा हर जिले मिडिया कर्मी के लिए नए तरीके विज्ञापन के लिए में प्रयास कर रहे है । जो अब संभव दिख रहा है क्योकि 2008 में तो नहीं पर अब 2016 ऑनलाइन क्रय /विक्रय / रजिस्ट्रेशन हो रहे है और अब अगर आम आदमी हमारे मिडिया समूह इ-बिजनेस से कुछ सौदा करता है तो
आम आदमी की आवाज स्वत्रत्र मिडिया में माध्यम से बुलंद होगी
यह एक बड़े जान समूह का कांसेप्ट है।
हमारी ब्रेकिंग न्यूज़ / पब्लिक कंप्लेन / पोल/ वोट साईट है
Pub पत्रकारो को हर ब्रेकिंग खबर के बदले विज्ञापन मिल सकेगा
क्रेता सस्ते सामानों के विक्रेता ग्राहक खोजने के लिए मिस कॉल करे 09200013100 या लोग करे
हमारी e-बिजनेस साईट dialbusinesses.comlicpresspartner.com
🔸🔸🔸🔸
हमारी मिडिया साईट
Publicpresspartner.com
समझने के लिए कॉल करे 09303695353

अंकुर

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के सारे जलाशय अब हाईटेक होंगे। नेशनल हाईड्रोलाजी प्रोजेक्ट के तहत केंद्र ने प्रदेश के सारे जलाशयों को हाईटेक तकनीक से लैस करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके तहत करीब 80 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह पूरी राशि केंद्र ही देगा। इसके बाद जलाशयों से जुड़ी प्रत्येक गतिविधियों को अपने आप ही कम्प्यूटर पर दर्ज हो जाएगा। जरूरत होने पर सिस्टम अलर्ट भी जारी करेगा।

अंकुर

पदोन्नति में आरक्षण का मामला : सुप्रीम कोर्ट में आज हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के 30 अप्रैल के फैसले पर रोक लगाई।
पदोन्नति में आरक्षण पर यथा स्थिति।
कोई रिवर्ट नहीं होगा ,पर अब आगे से आरक्षण नहीं होगा । (मान. सुप्रीम कोर्ट का आज का निर्णय)
चंद
कुलवंत

breaking news — मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज सवेरेअचानक पहुंचे दुर्ग जिले के ग्राम चीचा । लोक सुराज अभियान के तहत चौपाल में किसानों और ग्रामीणों से चर्चा की ।

Shekh
⭕खुले में लोटा लेकर बैठने वाले 23 लोगों को पुलिस ने पकड़ा, कोर्ट में किया पेश
May 12, 2016, 09:21

⭕धमतरी. खुले में शौच करने वालों को अब सावधान हो जाना चाहिए। धमतरी में 23 लोटाधारियों को पकड़कर बुधवार को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। उनसे शपथपत्र तो भरवाया ही गया, अगली पेशी की तारीख भी मुकर्रर कर दी। संभवत: यह पहला मामला है, जब खुले में शौच करने वालों को ऐसा दंड दिया गया है।

👉दरअसल, धमतरी नगर निगम इलाके को खुले में शौच मुक्त बनाने सरकारी स्तर पर बड़ा अभियान जैसा छेड़ा गया है। जागरुकता अभियान तो यहां चला ही, संसाधन भी उपलब्ध कराए गए हैं। इन सबके बावजूद जो लोग अपनी मजबूरियां गिनाकर इससे बाज नहीं आ रहे हैं, उन पर ऐसी कार्रवाई हो रही है।

👉निगम आयुक्त राकेश जायसवाल बताते हैं कि नगर को ओडीएफ बनाने के लिए इस दौर में 10,500 निजी शौचालय तथा 32 कम्युनिटी शौचालय बनाए गये हैं। 50 सार्वजनिक एवं सुलभ शौचालय हैं। 30 के करीब निजी शौचालय निर्माणाधीन हैं। स्वच्छ भारत की कड़ी में निगम को ओडीएफ करने कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में कवायद अंतिम चरण में है। निगम के सहायक राजस्व निरीक्षक एवं उपअभियंताओं से चिन्हांकित 10 पाइंटों में निगरानी करायी जा रही है। तीन दिनों में 45 लोगों को खुले में शौच करते पकड़ा गया। पंचनामा कार्रवाई के बाद एसडीएम कार्यालय को कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है⭕

✅ हाथी ने पटक-पटक के ग्रामीण महिला को उतारा मौत के घाट ।

✔ कूदमुरा वनपरिक्षेत्र के बरपाली(जिल्गा) की घटना ।

👉 कोरबा : कूदमुरा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरपाली (जिल्गा) के एक ग्रामीण महिला को हाथी ने पटक-पटक कर रौंद दिया । जिससे महिला की मौके पर मृत्यु हो गयी । महिला तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी । वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची ।

विक्रांत
छत्तीसगढ़
सुकमा — दोरनापाल सीआरपीएफ और माओवादी के बीच मुठभेड़ अनरपल्ली के जंगल में हुई मुठभेड़ नक्सली सामग्री और 2 देसी कट्टा भी बरामद ।

Mukesh tiwari
Mukesh tiwari.
सकरी बाईपास के पास माजदा और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत। ट्रैक्टर चालक की मौत। 2 गंभीर सिम्स में भर्ती।
येसी खबर आ रही है क्न्फोर्म करे ।

बिलासपुर । पत्रकार सुरक्षित नहीं है इस मामले को विधानसभा में उठाऊगा श्री जोगी । |
🏾खबर अनिवार्य रूप से अपने शहर/ जिला /कार्यक्षेत्र ग्रुपो में पोस्ट करे एवं id टीम से कटवाये
🏾खबरो को हम आम लोगो तक पहुचते है
साथ ही साथ खबर के अलावा /gk / मौसम /बाजार भाव / सब्जी भाव / सामान के स्टॉक । ऑनलाइन education / कुंडली विवेचना /ट्रेन टाइम / ऑनलाइन ऑटो टैक्सी की सुविधओं के माध्य्म से हम लोगो तक पहुचते है
साथ ही साथ हमारी सेवाओ में माध्यम से आप के क्षेत्र /जिले और प्रदेश और देश में बिकने वाला सामान । क्रेता की इच्छा ऑनलाइन/ हेल्पलाइन /वेब सर्च और apps के माध्यम से लोगो तक पहुचता है ।
🔴 🏾आप के जिले देश में रजिस्टर्ड सामान / पूरे भारत उत्पादकों के सामान
🏾आम लोगो के बीच बिकता है । जिससे मिडिया पार्टनर /बिजनेस पार्टनर के लिए बिजनेस
और
पत्रकारो को हर ब्रेकिंग खबर के बदले विज्ञापन मिल सकेगा
क्रेता सस्ते सामानों के विक्रेता ग्राहक खोजने के लिए मिस कॉल करे 09200013100 या लोग करे
हमारी e-बिजनेस साईट dialbusinesses.com
🏾शेयर न्यूज़
🔸🔸🔸🔸
हमारी मिडिया साईट
Publicpresspartner.com
समझने के लिए कॉल करे 09303695353

Loading...