राष्ट्रीय ब्रेकिंग न्यूज़ 26 सितंबर पार्ट 1

संयुक्त राष्ट्र संघ में सुषमा स्वराज के भाषण की मुख्य बातें — दीपक की पोस्ट

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र संघ में कुल 18 मिनट का भाषण दिया ।  पहले 8 मिनट सुषमा स्वराज ने भारत को  एक जिम्मेदार जिम्मेदार बताया  । 
गरीबी से लड़ाई , बेटी बचाओ , सामाजिक विकास की बात की , पर्यावरण पर पर बात की

भाषणों  आखरी 10 मिनट आतंकवाद और पाकिस्तान पर बात की । 
सुषमा स्वराज ने कहा
आतंकवाद मानवता का दुश्मन है ।

बलूचिस्तान में मानवाधिकार उल्लंघन की बात कही और कहा जिनके घर शीशे के होते हैं उनको दूसरों पर पत्थर  नहीं मारना चाहिए

भारत ने पाकिस्तान के साथ दोस्ती का हाथ  मिलाया । 
पाकिस्तान को ईद की बधाई दी , नवाज शरीफ को स्वास्थ की शुभकामनाएं दी । जीत की शुभकामनाए दी ।  लेकिन  भारत को  पठानकोट , उरी  मिला , पाकिस्तान
ने आतंकवादी बहादुर अली दिया

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में नवाज शरीफ को बुलाया गया था  ।

नवाज शरीफ के बर्थडे में प्रधानमंत्री मोदी इस्लामाबाद उतरे थे ।

पाकिस्तान आतंकवाद बोता है , उगाते है और काटता हैं बेचते है  और निर्यात भी करता है

पाकिस्तान कश्मीर का ध्यान छोड़कर बलूचिस्तान का ध्यान दें ।

पाकिस्तान का भेजा गया बहादुर अली भारत के पास जीता जागता आतंकवाद सबूत है

कश्मीर का सपना देखना बंद कर दें कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है  और भारत का अभिन्न हिस्सा रहेगा

आतकवादी प्रत्यारोपण की नीति को को कारगर बनाएं संयुक्त राष्ट्र संघ से मांग की है ।

सुरक्षा परिषद की स्थाई और अस्थाई दोनों सीटों में विस्तार की आवश्यकता है

हिंदी में भाषण दिया  सुषमा स्वराज ने

आतंकवाद की शौकीन लोगों देशों का हुक्का पानी बंद होना चाहिए

आतंकवादी के विरुद्ध   नीति बनाए जाएं और जो देश नीति शामिल नहीं होना चाहते  उन देशों को  अलग थलग कर देना चाहिए । नहीं तो आने वाले समय में हमारे बच्चे हमें माफ़ नहीं करेगे

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सुषमा स्वराज का संयुक्त राष्ट्र संघ में प्रभावशाली संबोधन कहा और बधाई दी

कांग्रेस नेता संजय निरूपम का बयान सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने पर जोर नहीं दिया , पाकिस्तान पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की बात नहीं की ,  प्रधानमंत्री मोदी जी के 10 सर लाने की बात करते थे वह जुमले कहां गया है , संजय रुपम ने कहा प्रधानमंत्री जो लव लेटर की बात करते थे पठानकोट के बाद भी लव लेटर भेज रहे हैं

पानी और खून साथ साथ नहीं बह सकता
— प्रधानमंत्री मोदी का बयान

सुषमा स्वराज के भाषण से कुछ नहीं होगा … कुछ दिन में लोग पठानकोट भूले और उरी  हुआ। लोग उरी
भूल जाएंगे और नया उरी होगा ।  शिवसेना का बयान कड़वी कारवाही की जरूरत है

सुरजेवाला ने कहा पाकिस्तान आतंकियों का पालक और रक्षक है  ।  सुषमा स्वराज पाकिस्तान को टेररिस्ट घोषित करने की मांग नहीं की  , आर्थिक रुप से प्रतिबंध लगाने  की बात अच्छी तरह से नहीं रखी

रक्षा विशेषज्ञ खजूरिया सुषमा स्वराज मानव अधिकार के मुद्दे को सही रख पाई

रंजीत की पोस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनी भारतीय टीम के कप्तान ने जीत को उरी शहीद सैनिकों के नाम अर्पित किया
विराट कोहली ने कहा न्यूजीलैंड  जीतने के बाद हम पाकिस्तान से भी जीते । टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान को हम में दूसरे नंबर पर पीछे धकेला । भारत प्रथम  नंबर में पहुंचा

🔸🔸
🔴 अभी तक कई मीडिया  बड़े उद्योगपति / नेताओ के हाथ में है
🔵मीडिया के पब्लिक प्रेस पार्टनर कांसेप्ट से जुड़े और
🔴मिडिया को पब्लिक के हाथ में लाने के आंदोलन साथ आये
         
👉आम लोग मीडिया E- बिजनेस से जुड़कर मिडिया पार्टनर बने अपने जिले के कई मिडिया कर्मी को सरकार/ पार्टी /नेता / अधिकारी के विज्ञापन से मुक्त करे ।

🔴क्योकि एक 3 रु के समाचार पत्र की लागत 20 रु तक होती है 17 रु तक का घाटा रहता है

👉 फिलिप /स्नेप/आलेक्स /क्विकर का पैसा किसी  मालिक  को जाता है ।

👉 लेकिन पब्लिक प्रेस पार्टनर के मीडिया E-बिजनेस 
का पैसा उस जिले के मीडिया कर्मी के समाचार पत्र  की लागत के  लिए जाता है  जिससे की मीडिया स्वतंत्र हो सके

👉 आम लोग मिडिया पार्टनर और मिडिया E-बिजनेस पार्टनर बने ।

👉 09200013100 से ब्रेकिंग न्यूज प्राप्त करे
👉आस पास की समस्या को समाचार बनाये 
👉ब्रेकिंग न्यूज प्राप्त करे chain id से हमारे साथ मीडिया E-बिजनेस करे 
🔴आम लोग न्यूज के बीच में लगे 
E-बिजनेस विज्ञापन के सामानों का उपयोग करे 
🔸🔸
उत्पादक / विक्रेता / क्रेता 
मिसकॉल करे 🔛09200013100
वेब साईट में अपने उत्पाद  और अपनी क्रय इच्छा को रजिस्टर करने के लिए ।
विक्रेता अपने उत्पाद और ग्राहक अपनी इच्छा को न्यूज के माध्यम से लाखो क्रेता विक्रेता / क्रेता तक पहुचाये 
    www.dialbusi

Loading...