राशन दुकान में हो रही है गड़बड़ी कोटेदार के ऊपर लगा आरोप

 

 

 

 

राशन दुकान में हो रही है गड़बड़ी कोटेदार के ऊपर लगा आरोप

उत्तर प्रदेशके प्रयागराजजिले के मेजा तहसील में औंता गांव में कोटेदार के द्वाराराशनका वितरण नहीं किया जा रहा है कोटेदार अमरीश कुमार मिश्रा कार्ड धारक अनिल कुमार ने बताया कि मेरे पास पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड हैं जिसमें एक कार्ड पर 2 युनिट व दूसरे कार्ड पर चार युनिट है। दोनों पर 6 यूनिट बनता है। दोनों कार्ड पर मात्र 29 किलो राशन दिया गया है।

राशन का मूल्य सौ रुपए लिया गया है जबकि 12 किलो चावल का सरकारी मूल्य 36 रुपए बनता है, वही 17 किलो गेहूं का सरकारी मूल्य 34 रुपए बनता है। दोनों कार्ड पर 70 रूपये मूल्य बनता है, 100 की वसूली की जा रही है।इसके आलावा कोटेदार के द्वारा कार्ड धारको के साथ अभद्रता पूर्ण शब्दों का प्रयोग किया जाता है।

 

 

Loading...