राजस्थान खबर 20मई 2016

राजास्थान
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के चार जैड ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच पर एक नाबालिग लड़की से कई बार रेप करने के आरोप लगे हैं.
17 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस में इस की रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है

अनिवार्य
🔸🔸🔸🔸
👉🏾खबर अनिवार्य रूप से अपने शहर/ जिला /कार्यक्षेत्र ग्रुपो में पोस्ट करे एवं बिजनेस id प्राप्त कर खबर पोस्ट करे और उत्पादकों के प्रोडक्ट को ऑनलाइन पूरे भारत में ऑनलाइन बिकवाये । हम खबर और अन्य सेवाओ से लोगो तक पहुचते है । और सेवाओ के साथ सामान

🏾पत्रकारो की खबरो के साथ e-विक्रय ad रहते है । मिडिया पार्टनर और बिजनेस पार्टनर के माध्यम हम खबर करोडो लोगो तक पहुचते है । साथ ही साथ खबर के अलावा हम gk /मौसम /बाजार भाव / सब्जी भाव / ऑनलाइन education / कुंडली विवेचना /ट्रेन टाइम / ऑनलाइन ऑटो टैक्सी की सुविधओं के माध्याम से हम लोगो तक पहुचेंगे।

खबर ,पब्लिक कंप्लेन प्लेटफॉर्म और अन्य सेवाओ में माध्यम से आप के क्षेत्र या जिले और प्रदेश और देश में बिकने वाला सामान क्रेता तक और क्रेताओ की इच्छा विक्रेता तक
ऑनलाइन/ हेल्पलाइन /वेब सर्च और apps के माध्यम से उपलब्ध कराते है ।
ब्रेकिंग न्यूज अन्य सेवा लोगो तक पहुचने का माध्यम रहता है ।
🔴 हम पत्रकार रहते हुए 2006 में फ्लिप कार्ड- आलेक्स /क्विकर जैसा प्रोजेक्ट बनाये थे ।
हमारे e बिजनेस साईट है www.dialbusinesses.com

👉🏾समझने के लिए कॉल करे
09755876656
09303695353

🔛क्रेता सस्ते सामानों के विक्रेता ग्राहक खोजने के लिए मिस कॉल करे 09200013100 या लोग करे

📹पब्लिक प्रेस e-बिजनेस जुड़े पत्रकार समूह की राज्य और राष्ट्रिय ब्रेकिंग न्यूज पढे
Publicpresspartner.com

👉🏾👉🏾इसके अलावा आप पब्लिक कंप्लेन प्लेटफॉर्म में जाकर हर जिले के के पत्रकार
को गुप्त रूप से अपनी समस्या बताये और समस्या को खबर बनाये हल पाये ।

🔸 हर जिले के पत्रकारो का e-क्रय – विक्रय का उपयोग कर अपनी आवाज और पत्रकार की कलम बुलंद करे क्योकि आप के यहाँ आने वाले 3 रु के न्यूज पेपर की लागत 20 रु होती है । हमें सरकार और पार्टियो के विज्ञापन से मुक्त करे ।
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸

जालोर;जालोर जिले के उम्मेदाबाद गाँव के धोराढाणी रोड़ पर मोटर साईकिल और पिकअप की टक्कर से युवक की मौत । पुलिस प्रशासन की लापरवाही ,दो घंटे देरी से पहुँची पुलिस ,स्थानीय लोगो मे जोरदार रोष व्याप्त। ;
jagdish
जयपुर(राज) टी रविकांत विदेश दोरे पर।
राजस्थान सरकार के सीनियर IAS अधिकारी वाणिज्यकर आयुक्त टी रविकांत 1जून से केंद्र सकार की ट्रेनिग पर विदेश दोरे पर जा रहे है। पहले 1 सितम्बर को जाने वाले थे।

govind

breaking news नोखा बीकानेर बांधला गांव में किसान ने जहर पीया कर्ज न चुकाने के कारण कीआत्महत्या की कोशिश किसान भोलाराम को ग्रामीणो ने बीकानेर PBM में भर्ती करवाया आज किसान की जमीन कुर्क होने वाली थी पांचू थाने का मामला

राजास्थान
RJ✍ राजस्थान में 102 साल का रिकॉर्ड टूटा, तापमान 55 डिग्री पार, 22 मौत
बीकानेर में गर्मी के कारण सड़क ही पिघल गई
जयपुर:प्रचंड गर्मी के प्रहार से पूरा राजस्थान झुलसा हुआ है.बीकानेर में गुरुवार को पारा 102 साल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 50 डिग्री के पार पहुंच गया. शुक्रवार को भी 50 डिग्री के इर्द-गिर्द बना हुअा है.भारी गर्मी के चलते राज्य में अभी तक 19 मौतें हो चुकी हैं. जैसलमेर में जहां दिन का तापमान 55 डिग्री के पास पहुंच गया है वहीं बाड़मेर समेत राज्य के अनेक इलाकों में तापमान 50 डिग्री से पार है. जानिए कैसे बना राजस्थान ओवन…
बीकानेर में 102 साल पहले ऐसी गर्मी पड़ी थी. यहां पारा 50 के पार है.तेज धूप और गर्मी से शहर ओवन की तरह तप रहा है.
जोधपुर में 84 साल का रिकॉर्ड टूटा है। पारा 50 डिग्री के करीब पहुंच गया.
उदयपुर में 33 साल पहले जो तापमान था, उसके भी आगे बढ़ गया है पारा.यहां 47 डिग्री में लोग तप गए हैं.
चूरू में 23 साल का रिकॉर्ड 50.2 डिग्री पहुंचने के साथ टूट गया है. बीकानेर, चूरू में दमकल की गाड़ियों से सड़क पर छिड़काव करते हुए शहर को कुछ राहत देने का काम किया जा रहा है.अजमेर भी झुलस गया है। यहां भी पांच साल का रिकॉर्ड पार करते हुए पारा 46.2 डिग्री पहुंच गया।
– बाड़मेर में भी 49.5 डिग्री तापमान पहुंचने से वहां लोगों का हाल-बेहाल है।
राजस्थान का हिल स्टेशन माउंट आबू भी जाना मुनासिब नहीं

– राजस्थान का हिल स्टेशन माउंट आबू में सबसे ज्यादा ठंड रहती है। यहां गर्मी में अक्सर लोग छुट्टियां मनाने जाते हैं।
– इस बार माउंट आबू में भी लोगों को राहत नहीं है।
– यहां पारा 47 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया जो पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ चुका है।

हालात बेकाबू

– भीषण गर्मी के चलते लोगों की हो रही मौतों को देखते हुए राज्य सरकार ने आपात बैठक बुलाई है।
– राजस्थान के मौसम विभाग के डायरेक्टर एके श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी गर्मी इसी तरह बने रहने के आसार हैं। हालात सुधरने में थोड़ा वक्त लगेगा।
पिछले 2 दिनों में हुई मौतें

– जालोर में पारा 48.9 डिग्री पहुंच गया। लू से दो बुजुर्गों की मौत हो गई।
– जोधपुर में गर्मी से तीन मौतें हो गईं। इनमें दो पुरुष, एक महिला शामिल हैं।
– पिछले 48 घंटे में यहां 9 लावारिस शव मिले हैं। मौतों की वजह लू मानी जा रही है।
– कापरेन में लू से विक्षिप्त रोशन बाई (27) की मौत हो गई।
– बांसवाड़ा के दानपुर में 80 वर्षीया वृद्धा का शव मिला। मौत की वजह लू लगने की आशंका।
– बारां में द्वारकी बाई (65) की हीट स्ट्रोक की वजह से मौत हो गई।

ad राज्य की खबर हमारी साईट publicpresspartner.com में जाकर पढे और अपने राज्य की खबर कॉपी कर अपने राज्य में पोस्ट करे । और मिडिया के e- विक्रय के साथ आए और मिडिया पार्टनर बने । समझने के लिए कॉल करे 09755876656 / 09303695353
🔸🔸🔸🔸
उदयपुर में युवती की जान पर भारी पड़ा ‘बंगाली डॉक्टर’ का इंजेक्शन

राजस्थान के उदयपुर शहर में गलत इंजेक्शन लगाने से एक युवती की जान पर बन आई. बीमारी से जुझ रही इस युवती की गुरुवार को मौत हो गई.

इब्राहिम की खबर

: #पोकरण
गर्मी के तीखे तेवर जारी / प्रशासन नहीं दिख रहा गंभीर / आमजन के हो रहे बुरेहाल / पानी, छाया व्यवस्था में विफल हो रहा प्रशासन / सड़कों पर पसरा सन्नाटा।

Ibraham Baremare
सिणधरी (बाड़मेर)
सिणधरी चिकित्‍सालय मोर्चरी में दो दिन से पड़ा युवक का शव
उन्‍दरी निवासी उतमाराम के शव को नहीं उठा रहे परिजन
गुरूवार को मृतक के पोस्‍टमार्टम पर जता रहे संशय
दुबारा पोस्‍टमार्टम कर हत्‍या के खुलासे की मांग पर अड़े परिजन
प्रशासन कर रहा दूसरेे मेडिकल बोर्ड से पोस्‍टमार्टम की तैयारी
चिकित्‍सालय परिसर में जुटी भीड़
सिणधरी व राागेश्‍वरी थाना टीम भी मौके पर मौजूद
[ Ibraham Baremare

🔸🔸🔸🔸
ad
🔴9200013100
हमारी e-बिजनेस हेल्प लाइन और व्हाट्सप्प न. को फ़ोन बुक में सेव
नाम
जिला
प्रदेश बताये
यह पब्लिक प्रेस फ्री प्रेस मीडिया & मेंबर e-बिजनेस है

👉🏾हम ब्रेकिंग खबर और अन्य सुविधा के माध्यम से करोड़ो आम लोगो तक पहुँच रहे है ।
और खबरों और अन्य सुविधा के साथ करोडो लोगो तक आप के जिले के दुकानदारो के सामान ,सेकेंडहैंड विक्रेताओ , किराया मालिक(रेंटल) ,जॉब ,प्रॉपर्टी, विक्रेओ की जानकारी क्रेता तक अपनी बिजनेस वेब साईट और अप्प्स के माध्यम से पहुचते है ।
👉🏾साथ ही साथ भारत के उत्पादकों के उत्पाद भी वेबसाइट के माध्यम से पहुँचती है जिसका
हर जिले में हम क्रय/विक्रय कराते है । जिसका लाभ जिले के हमारे ग्रुप मेंबर और मिडिया को जाता है जिससे
और मिडीया सरकारी विज्ञापन मुक्त होता है ।

👉🏾 जिससे आम आदमी की आवाज और मिडीया की कलम मजबूत होती है ।
👉🏾हम e-बिजनेस 2006 से olex ,quicker,flip से पहले से बाजार में है जिसका उद्देश्य ऑनलाइन विक्रय से हर जिले के मीडिया ले लिए विज्ञापन पैदा करना है । क्योकि 3 रु की न्यूज़ पेपेर लागत । हमारी 2006 की e-बिजनेस साईट है dialbusinesses.com

👉🏾E-business हर जिले के पत्रकारो के लिए विज्ञापन के नए तरीके
Video👇🏾

✔2006 के हमारो साईट कॉन्सेप्ट का वीडियो लिंक
Video link
https://mobile.facebook.com/jha.devashish/?ref=bookmarks

मीडिया साईट है publicpresspartner.com

👉🏾जहा आप मिडिया पार्टनर बनकर लोगो ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ाएंगे
👉🏾लोगो की समस्या सुन उससे जिला /प्रदेश के मिडिया में स्थान दिलाएंगे ।

👉🏾हमारी मीडिया साईट में जहाँ आम लोग राष्ट्रिय /राज्य और मुद्दे पोल /वोट और अपनी मंशा सरकार तक पहुचायेंगे ।
👉🏾इसके अलावा लोगो तक ज्योतिष परामर्श – क़ानूनी सलाह – बाजार भाव / सब्जी भाव / ट्रेन टाइम / मौसम / ऑनलाइन एजुकेशन आदि सुविधओं के साथ हम बाजार में है । इन सुविधा के साथ आपक सामान लोगो की जानकारी में लाएंगे ।
👉🏾ग्रुप मेंबर टीम बनाकर जिले में खबर लाखो लोगो तक पहुचाये और मिडिया पार्टनर और e-बिजनेस पार्टनर के रूप में जिला मिडिया के साथ आये

👉
बिजनेस को समझने के लिए कॉल करे
09755876656
09303695353
E- बिजनेस साईट
www.dialbusinesses.com

👉🏾क्रेता विक्रेता मिडिया के साथ आये । मीडिया के बिजनेस का प्रोयोग कर आम लोगो की आवाज बुलंद करे।
👉 क्रेता सस्ते सामान / ब्रांडेड सामान के लिए
विक्रेता ग्राहक खोजने के लिए मिस कॉल करे –
09200013100
🔸🔸🔸🔸
🔹🔹🔹🔹🔹

🔸पब्लिक प्रेस मिडिया और आम लोगो का बड़ा
आन्दोलन है ।
👉🏾आम लोगो के काम न नेता काम आ सकता है । क्योकि वहां पर आप को कोई काम करने से पहले पार्टी का आदेश प्राप्त करना पढ़ता है और 👉🏾अधिकारी सत्ता का आदेश सुनते है । तो आम आदमी की बात कौन सुनेगा ?
आम आदमी की बात मिडिया के साथ
🔸🔸🔸🔸

65 साल लग गये असम में सरकार और केरल में एक विधायक बनाने में
फिर किस बात पर इतरा रही है भाजपा – गहलोत

जयपुर, 20 मई। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि जिस भारतीय जनता पार्टी और उसके पुराने संस्करण जनसंघ को असम में अपनी पहली सरकार बनाने और केरल की विधानसभा में अपना पहला विधायक भेजने लायक जनविश्वास हासिल करने में 65 साल लग गये, उसे 5 राज्यों के चुनाव परिणामों पर इतना इतराने की जरूरत नहीं है।
गहलोत ने चुनाव परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा तथा सुशासन, सुचिता और पार्टी-विद ए-डिफ्रेरेन्स के नारों को वह कभी का भुला चुकी। अब तो वह धनबल से लेकर के बाहुबल तक का चुनावों में खूब इस्तेमाल करती है।
उन्होंने कहा कि यह सच है कि भाजपा असम में जीत गयी, लेकिन उसके नेताओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि वहां 15 साल से कांग्रेस की सरकार थी, उसे यह भी नहीं भूलना चाहिए कि 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को 69 विधानसभा सीटों पर बढत और 37 प्रतिशत वोट मिले थे, जो अब घटकर 60 सीट और 29.5 प्रतिशत मत रह गये हैं।
गहलोत ने कहा कि भाजपा का यही हाल चुनाव वाले अन्य चारों राज्यों में हुआ है। पश्चिम बंगाल में उसे 2014 में 17.43 प्रतिशत वोटों के साथ 24 सीटों पर बढत मिली थी जो अब घटकर 3 सीट और 10.16 प्रतिशत वोट तक सीमित रह गयी है। यही हाल उसका तमिलनाडू, केरल और पांडीचेरी में हुआ है। जबकि कांग्रेस की सीटें और वोट शेयर पश्चिम बंगाल व पांडीचेरी में बढा है।
गहलोत ने कहा कि ‘कांग्रेस मुक्त भारत‘ की बात करने वालों को यह याद रखना चाहिए कि वर्ष 1984 में भाजपा को लोकसभा चुनाव में मात्र दो सीटें ही मिली थी। इतना ही नहीं ‘जनसंघ/भाजपा‘ की स्थापना के कई दशकों बाद तक देश के राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में इनकी पहचान तक नहीं बन पाई थी। लेकिन कांग्रेस ने कभी भी ‘जनसंघ/भाजपा मुक्त‘ भारत की बात कभी नहीं की थी क्योंकि कांग्रेस का लोकतंत्र में यकीन है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वास्तव में भाजपा फासिस्टवादी विचारधारा में विश्वास करती है। भाजपा के लोगों ने तो लोकतंत्र का केवल मुखौटा लगा रखा है। इसी कारण भाजपा ‘कांग्रेस मुक्त भारत‘ जैसी बकवास कर रही है।

Loading...