राजधानी में होने वाले वन डे इंटरनेशनल की टिकट और मिलने वाले खाने-पीने के सामानों की कीमत तय हुई

******
👉🏼JOIN WA

👉🏼सबसे तेज ब्रेकिंग के लिए 9200003100 नंबर को ग्रुप से जोड़े
👉🏼. नाम- जिला- बताये*

👉🏼Publicpresspartner.com
PPP-NEWS.IN
*******

राजधानी में होने वाले वन डे इंटरनेशनल की टिकट और मिलने वाले खाने-पीने के सामानों की कीमत तय हुई

 

 

छत्तीसगढ़ में 21 जनवरी को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच होने वाला है। ये प्रदेश में पहला इंटरनेशनल वन डे मैच होगा। यह मुकाबला रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इसके लिए टिकट और खाने-पीने की चीजों के दाम तय कर दिए गए हैं। 300 रुपए से टिकट के दाम शुरू होंगे। 2 साल तक के बच्चों को फ्री एंट्री मिलेगी। बच्चों के लिए बेबी फीडिंग रूम की व्यवस्था स्टेडियम में की जा रही है। रायपुर में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों से प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। इसमें बताया गया कि 300 रुपए से मैच के टिकट के दाम शुरु होंगे। 300 रुपए वाला टिकट स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स को ही मिलेगा। 2 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों का भी टिकट लेना होगा। संघ की ओर से 500 लोगों को सुरक्षा में तैनात किया जा रहा है। रायपुर के वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच के दौरान पार्किंग की व्यवस्था NRDA की ओर से की जाएगी। 300 रुपए वाली स्टूडेंट टिकट के बाद 500, 1000, 1250 और 1500 दाम के टिकट होंगे। इसके बाद सिल्वर 5000, गोल्ड 6000 और 7500 के टिकट होंगे। कॉर्पोरेट बॉक्स के 10 हजार रुपए देने होंगे। टिकट ऑनलाइन पेटीएम के जरिए 12 जनवरी से मिलना शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा क्रिकेट स्टेडियम के टिकट काउंटर से भी टिकट बेचे जाने की व्यवस्था की जा रही है। स्टेडियम में लोग बाहर से खाने-पीने की चीजें नहीं ले जा पाएंगे। फूड स्टॉल्स का रेट तय किया गया है। लोगों को पीने के लिए आरओ वॉटर फ्री में दिया जाएगा। यहां 2 समोसे के 50 रुपए, 1 पेटीज 30, दो कचोरी 40, बर्गर-सैंडविच 50, 150 रुपए में बिरयानी और 100 रुपए में छोले चावल मिलेंगे।

निष्पक्ष संवेदनशील और निर्भीक खबरों के लिए पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज़ को जनता साथ दे

जनता की निष्पक्ष खबरों की लागत निकलने के लिए पब्लिक हमें paytm में पेमेंट कर सहयोग करे और

हमें भ्रष्ट नेता अधिकारी के विज्ञापन से मुक्त करें
ऊपर दिए paytm QR कोड पेमेंट कर सहयोग कर सकते है। 
पैसा भेजने सकते है भेजने के बाद आप व्हाट्सएप करें पेमेंट स्क्रीनशॉट भेजे
92000-03100

 

 

Loading...