छत्तीसगढ़ में कोहरे की स्थिति आज 3 और 4 जनवरी को कैसी रहेगी देखें

 

जनता , पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज़ (PPP-NEWS) में पार्टनर बने। खबरों और लागत में साथ आएं। निष्पक्ष खबरों के लिए हमें आर्थिक मदद करें

मीडिया नेता अधिकारी की से विज्ञापन विज्ञापन पाएगा तो उनकी खामियों की खबर कैसे लिख पाएगा। नीचे qr-code में पब्लिक प्रेस को पैसे से आर्थिक मदद करें

 

 

छत्तीसगढ़ में कोहरे की स्थिति आज 3 और 4 जनवरी को कैसी रहेगी देखें

 

प्रदेश के जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, पेंडरा रोड कोरबा जिलों में एक दो पकिट में प्रात:काल में
मध्यम से घना कोहरा छाने की अति संभावना है।

प्रदेश के कवर्धा, बिलासपुर, जांजगीर, रायगड जिलों और इससे लगे जिलों में एक दो पकिट में प्रातःकाल में विरल से मध्यम कोहरा छाने की अति संभावना है।

*रायपुर
प्रदेश में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट आज रहेगा राजधानी समेत अन्य जिलों पर कोहरा का कहर

नए साल शुरू होते ही राजधानी समेत प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है

मौसम विभाग ने एलो अलर्ट जारी कर प्रदेश की विभिन्न जिलों में कोहरा का कहर रहने का हनुमान बताया है

छत्तीसगढ़ के जशपुर,बलरामपुर कोरिया,सूरजपुर ,कोरबा,सहित और अन्य जिलो पर रह सकती है घने कोहरा

राजधानी में आज सुबह से ही मौसम डाउन है साथ ही हल्की बारिश हुआ था जिसके कारण राजधानी में ठंड मस्त है

 

******
👉🏼JOIN WA

👉🏼सबसे तेज ब्रेकिंग के लिए 9200003100 नंबर को ग्रुप से जोड़े
👉🏼. नाम- जिला- बताये*

👉🏼Publicpresspartner.com
PPP-NEWS.IN
*******

 

Loading...