पाली अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी सघर्ष समिति के कर्मचारी बैठे आमरण अनशन पर ।

पाली अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी सघर्ष समिति के कर्मचारी बैठे आमरण अनशन पर ।

पाली अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी सघर्ष समिति के कर्मचारी के आव्हान पर सघर्ष समिति के कर्मचारी अपनी 7 सुत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यालय के सामने आमरण अनशन धरना प्रर्दशन पर बैठ गये । इनकी मांग हैं कि राज्य सरकार केन्द्र सरकार की तर्ज पर राज्य कर्मचारी यों को 7 वें वेतन कि श्रेणी में लाये आये वर्ष 2016 का एरियर का नकद भुगतान करें । राज्य में पी.पी माॅडल पर ठेका प्रथा, निजीकरण, विभागों का आकार घटना एवं पदों की कटोती बंद करावें जैसी 7 मुख्य मांगे रही । आज आमरण अनशन के लिये धरने पर बैठे जालमसिंह ने इन मांगों को मिडिया सामने रखा ओर राज्य सरकार से शीघ्र समाधान की अपील की इस दौरान जवरीलाल, बाबुलाल कुुमावत, बजरंग सिंह देवडा, देवाराम कुमावत सहित 21 कर्मचारी धरने पर बैठे ।

पन्नालाल, पाली

Loading...