नार्थ इंडिया ब्रेकिंग खबर 18 जून

नार्थ इंडिया ब्रेकिंग खबर 18 जून

18 north 1

पत्रकारो को आत्मन्थन की ज़रूरत है।

हरियाणा सरकार के सरफिरे मंत्री कृष्ण बेदीे व् उनके समर्थको द्वारा पेहवा के पत्रकार पर किये हमले के मामले की मैं ट्राईसिटी रिपोर्टर और ईशान टाईम्स समाचार पत्र व् पंचकुला जर्नलिस्ट क्लब के सभी पत्रकारो की ओर से निंदा करता हूँ।इस मामले में मुझे प्रतीत होता है कि सरकार के ऐसे मंत्री व् ऐसे मामले में सरकार के उदासीन रवैये के खिलाफ सभी पत्रकारो को एकजुट होकर एक दिन के लिए सरकारी प्रेस नोट छापने का बहिष्कार करना चाहिए, ताकि सरकार और जनता को पत्रकारो की एकता नज़र आये, परन्तु ऐसा करने की जहमत हमारे पत्रकार साथी शायद ही उठा पाये? इस तरह की एकता न होने के कारण ही आज पत्रकारो पर इस तरह के हमले व् शोषण हो रहे है, कोई अधिकारी सड़क चलते गरीब को थप्पड़ मार दे तो पत्रकार तब तक उस खबर को चलाते है जब तक ऐसे अधिकारी का निलम्बन न हो जाए, तो अब पत्रकारो पर ऐसे अत्याचार के खिलाफ टीवी चैनल एक ही दिन में मौन क्यों ? जब ऐसी घटना होती है तो क्यों राजनितिक पार्टियां सरकार के खिलाफ नारेबाजी नहीं करती?? मेरा मानना है कि हर समय दुनिया की लड़ाई लड़ने वाला पत्रकार या तो ऐसे समय में खुद अभिमन्यु की तरह ऐसे चक्रव्यूह का शिकार हो जाता है,यहां इस पेशे मैं जँहा हमारे लिए सोचने वाला कोई नहीं है।किसी के दिल को ठेस पहुंची हो तो क्षमा प्रार्थी हूँ।

सत्यमेव जयते!

Loading...