डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर ने रबी फसल के लिए नहर में पानी छोड़ने हेतु कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

 

 

डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर ने रबी फसल के लिए नहर में पानी छोड़ने हेतु कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

 

डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर ने रबी फसल  के लिए नहर में पानी छोड़ने हेतु कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमिटि पिछड़ा वर्ग के प्रदेशाध्यक्ष चौलेश्वर चन्द्राकर ने जिला कलेक्टर को रबी फसल हेतु ज्ञापन सौपते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भुपेश सरकार किसानों के आय को बेहतर करने के लिए कटिबद्ध हैं, चूंकि प्रदेश सरकार लगातार किसानों के हित में नित नए फैसले ले रही हैं पूरे भारत मे सबसे अधिक समर्थन मूल्य देने वाली हमारी सरकार किसानों को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने मे कोइ कसर नही छोड़ रही हैं, हमारी सरकार किसानों के चेहरो में मुस्कान लेकर आई, इसी तारतम्य में प्रदेश के किसानों को रबी फसल का मुनाफा हो इस दृष्टिकोण से आज जांजगीर-चम्पा जिले के ज़िलाधीश को जिले के किसानों के लिए आगामी रबी फसल तैयारी हेतु नहरों में पर्याप्त पानी की सुनिश्चितता तय करने एवं जल उपयोगिता समिति की तत्काल बैठक हेतु ज्ञापन सौंपा ,डॉ चन्द्राकर के साथ व्यास कश्यप कृषि उपज मंडी अध्यक्ष जांजगीर नैला, दुष्यंत सिंह सचिव जिला कृषक कल्याण समिति जांजगीर चम्पा ने कलेक्टर महोदय से विस्तार से चर्चा करते हुए जिले में किसानों की बेहतर स्थिति एवं आगामी होने वाली जल उपयोगिता समिति के निर्णय को शासन को अवगत कराने हेतु भी कलेक्टर महोदय को निवेदन किया गया,उपरोक्त पूरे मामले को कलेक्टर महोदय ने गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए पूरी सकारात्मकता से निवारण करने का आश्वासन दिया

*******
*JOIN WA*

*सबसे तेज ब्रेकिंग के लिए 9200003100 नंबर को ग्रुप से जोड़े*

*नाम- जिला- बताये*

*Publicpresspartner.com*

PPP-NEWS

*******

Loading...