टैंकर घोटाला –मनमाने तरीके से किये जा रहे हैं निस्तारण से आम जनता है नाखुश जनसुनवाई पोर्टल बना मजाक

टैंकर घोटाला –मनमाने तरीके से किये जा रहे हैं निस्तारण से आम जनता है नाखुश जनसुनवाई पोर्टल बना मजाक,*

 

👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿

👉🏿 *पब्लिक प्रेस पार्टनर का पब्लिक और प्रेस का स्वतंत्रता आंदोलन के साथ आएं*

👉🏿 *भिलाई रायपुर में सस्ते फ्लैट खरीदने के लिए कॉल करें*
👉🏿 *9300076626*
👉🏿 *join whatsapp* *9200013100*
*नाम जिला प्रदेश बताये*
👉🏿 *( नए प्रोडक्ट/ दुकान /अपने सेकंड हैंड / प्रॉपर्टी/ रेंटल के लिए अपना विज्ञापन करे।*
👉🏿 *पब्लिक और प्रेस का स्वतंत्रता आंदोलन*
👆🏿👆🏿👆🏿👆🏿👆🏿

*बड़ी खबर…✍*
*मानिकपुर चित्रकूट*

*मनमाने तरीके से किये जा रहे हैं निस्तारण से आम जनता है नाखुश जनसुनवाई पोर्टल बना मजाक,*

*समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) पर की गई शिकायतों का चित्रकूट-जनपद में हो रहा फर्जी निस्तारण।*

*सरकार लोगों के द्वारा की जा रही शिकायतों के सही निस्तारण के लाख दावे कर रही हो लेकिन अधिकारियों की करगुजारी कुछ और ही बयां कर रही हैं।–/चित्रकूट : मामला..है कि ..*

मानिकपुर: जनपद चित्रकूट जिले के विकास खंड मानिकपुर की *सकरौंहाँ* ग्राम पंचायत में शिकायतकर्ता डॉक्टर सुधीर  ने आईजीआरएस के माध्यम से अपनी शिकायत कर बताया था कि संबंधित ग्राम पंचायत सकरौंहाँ में गर्मी के दिनों में पेयजल समस्या को गंभीरता से लेते हुए कुल 30 दिन से ही कम टैंकर के द्वारा पानी का वितरण किया गया। लेकिन संबंधित ग्राम पंचायत के  (नाम डैश-डैश) एवं सचि मिलकर (नाम डैश-डैश)एवं ग्राम पंचायत मित्र (नाम डैश-डैश) उर्फ पिन्टू ने संबंधित अधिकारियों की सांठगांठ पर 1 अप्रैल से 30 जून तक गांव में पानी का झूठा पैसा निकाल कर आपस में बंदरबांट कर बैठे हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार ग्राम पंचायत प्रधान नाम मात्र का ही प्रधान है बाकी का काम ग्राम पंचायत मित्र के द्वारा ही होता है और संबंधित प्रधान को कुछ भी पता नहीं रहता कि संबंधित गांव में उसके क्या विकास आया है और क्या विकास हो रहा है अगर यह सब कुछ आ जाए तो वह कुछ भी बताने से इंकार कर देगा क्योंकि उसे पता ही नहीं हैं।

*संबंधित विभाग के द्वारा प्रस्तुत आख्या* अनुसार ऑनलाइन संदर्भ संख्या 4001711 9001329 दिनांक 14/02/ 2019 का संदर्भ,  सुधीर  निवासी सकरौंहाँ ने टैंकर संचालन हेतु ज्यादा धन राशि का खर्च किए जाने के संबंध में शिकायत की है उक्त शिकायत के क्रम जय प्रकाश सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी से आख्या ली गई है जिस में अवगत कराया गया था कि माननीय जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार प्रति ग्राम पंचायत में पेयजल की गंभीर समस्या को देखते हुए टैंकर का संचालन प्रति ग्राम पंचायत गर्मियों में पेयजल की गंभीर समस्या को देखते हुए टैंकर का संचालन प्रति ग्राम पंचायत किए जाने के निर्देश प्रतिवर्ष किए जाते हैं उसी अनुसार अनुपात में 1 अप्रैल से 30 जून तक प्रति ग्राम पंचायत मैं टैंकर का संचालन किया जाता है जिसमें प्रतिदिन ₹700 टैंकर भाड़ा मु0- 100 रुपए प्रति टैंकर पानी एवं 5 किमी प्रति लीटर टैंकर संचालन में मु0 – *(112032) 1 लाख 12 हजार ₹32 ग्राम पंचायत सकरौंहाँ में खर्च किया है!*
और जिस में *टैंकर हेल्पर का भी ₹175 ग्राम पंचायत सकरौंहाँ में खर्च किया है* टैंकर पंचायत मित्र (नाम डैश-डैश) पिं☺️टू लंबरदार का लगाने के संबंध में बताएं कि टैंकर किसी का भी लगाया जा सकता है!

*शिकायतकर्ता का आरोप* संबंधित ग्राम पंचायत की प्रधानी बैसाखी के सहारे चल रही है वैशाखी के रूप में ही ग्राम पंचायत मित्र (नाम डैश-डैश) ही प्रधानी का कार्य करता हैं ।जो भ्रष्ट अधिकारियों के साथ अपना तालमेल बना कर जम घर सरकारी धन का बंदरबांट किया है। परंतु आज तक उपरोक्त गांव की विकास कार्यों की सही जांच नहीं हुई है।

पर यहाँ (जनसुनवाई पोर्टल पर) निस्तारित का अर्थ है कि अधिकारी या सम्बंधित विभाग द्वारा उस आवेदन पर कोई न कोई बहाना बनाकर वापस जस का तस आवेदनकर्ता के पास भेज दिया गया है। कई बार तो आवेदन केवल सरसरी निगाह से ही पढ़े जाते हैं और उसमें क्या लिखा है यह भी सम्बंधित विभाग नहीं जानता।

कुछ भी उल्टा-सीधा तर्क देकर वापस आवेदनकर्ता के पास निस्तारित लिखकर भेज दिया जाता है। *पर आखिर कब तक जनता इस प्रकार बेवकूफ बनेगी ?*

*जिस दिन जनता के सब्र का बांध टूट गया उस दिन इन भ्रष्‍ट अधिकारियों को भागे जगह तक नहीं मिलेगी।*

*Just इस 👇🏿नीचे लिंक छुए और लिंक में जाकर अपनी उपलब्धि / समस्या/ भ्रष्टाचार / कार्यक्रम / घटना/ दुर्घटना/ को समाचार बनाएं*

👉🏿 *वेब साइट अपनी खबर डालने का तरीका नीच लिंक के वीडियो में👇🏿 देखे*

👉🏿 *न्यूज़ साइट*
publicpresspartner.com

👉🏿 *फेस पेज बुक join करे*
Public press partner

👉🏿 *पब्लिक प्रेस पार्टनर मीडिया E-बिजनेस के साथ / पत्रकारिता करे/ मीडिया लागत निकले/ व्यापार करे /प्रेस स्वतंत्र करे* ।
👉🏿 *mediaebusiness.com site से आने वाले समय में क्रेता-विक्रेता खरीदी बिक्री के लिए प्रयोग करे और प्रेस को स्वतंत्र करे । पब्लिक प्रेस का पार्टनर/ साझेदार बने*

👉🏿 *Whatsapp* *9200013100*
*में नाम*/ *जिला* / *प्रदेश*/
*बताये*/
👉🏿 *हम हजारो ग्रुप में है । कृपया समाचार छपवाने या किसी भी विषय में सि र्फ कॉल करें*
*—9300076626*

🛑 *अपनी बात को लाखो लोगो के बीच मजबूती से रखना है तो पोस्ट शेयर करे*
👉🏿 🇾🇪 🇾🇪 *पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज का पब्लिक और प्रेस का स्वतंत्रता आंदोलन*

Loading...