ग हरदा जिले के विकासखण्ड खिरकिया की ग्राम पंचायत जिनवान्या में फर्जीबाड़ा

ग्राम पंचायत जिनवान्या में फर्जीबाड़े की हुई सारी हदे पार,उपसरपंच,पंच की शिकायत के बाद अभी तक नही जाँच के लिए नही पहुचे अधिकारी

शेख अफरोज 7610180313
ग्राम पंचायत जिनवान्या में आए दिन ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियो द्वारा लगातार निर्माण कार्यो और शासन की योजनाओ में सरपंच,
सचिव की मनमानी ,फर्जीबाड़े और घटिया निर्माण करने की शिकायत लगातार अधिकारी/कर्मचारियों से की जाती रही है लेकिन अधिकारियो की मिली भगत के चलते उसका कोई खास असर शिकायत के बाद भी शिकायत कर्ताओ को देखने को नही मिला जबकि उपसरपंच ,पंचो ने समय समय पर शासन के जिम्मेदारों को ग्राम पंचयात में चल रही सरपंच और सचिव की मन मनी से अवगत कराते रहे है लेकिन इसके बाद भी उच्च अधिकारियो की शेय के कारण सरपंच,सचिव द्वारा निर्माण कार्यो को मन-माने तरीको से अंजाम दिया जाता रहा उसी घटिया निर्माण का एक उदाहरण बनी आंगनबाड़ी की वर्ष 2016-17 में बनी बॉन्डरी बाल आंगनबाड़ी भवन और बॉन्डरी बाल का निर्माण 13 वित्त(परफामौन्स ग्रांड) से कार्य का नाम -आँगनबाड़ी भवन निर्माण मानपुरा इसके लिए शासन से स्वकृत राशी 9.80 लाख की गई थी निर्माण एजेंसी भी ग्राम पंचायत सरपंच/सचिव ग्रा.पंचायत जिनवान्या ही थी जिसमे बड़ी मात्रा में घटिया मसाले का इस्तेमाल किया गया ग्रमीणों के अनुसार आंगनबाड़ी के चारो बॉन्डरी बाल का भी निर्माण कराया गया था लेकिन उसके भी बड़ी-बड़ी दरारे देखी जा सकती इस से इस बात का अंदाज लगाया जा सकता है की फर्जीबाड़ा किस हद तक किया गया है लेकिन इस के बारे में जब ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव से जानकारी लेने चाहा तो उनके द्वारा बार- बार हमारे द्वारा ट्राय करने के बाद भी मोबाईल पर बात करना सही नही समझा।ऐसा नही है के अधिकारियो को इन सब निर्माण कार्य की जानकारी नही है उपसरपंच ,पंच के द्वारा जनपद पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी खिरकिया,जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी हरदा, जनसुनवाई में जिला कलेक्टर हरदा के समक्ष भी शिकायत की जा चुकी है।
क्या कहते है अधिकारी- हमारे द्वारा जाँच कराई जा रही है ।
मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खिरकिया

Loading...