क्रमोन्नति/समयमान एल.बी.संवर्ग की मांग

क्रमोन्नति/समयमान एल.बी.संवर्ग की मांग

 

 

संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण रायपुर संभाग तथा रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी से मिलकर क्रमोन्नति समयमान प्रक्रिया शुरू करने की मांग की जाएगी

तिल्दा नेवरा : छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लाक इकाई तिल्दा नेवरा प्रतिनिधिमंडल ने 30/03/19 को सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया है जिसमे रायपुर जिला शिक्षाधिकारी श्री जी.आर. चंद्राकर जी पहुचेंगे । चंद्राकर जी से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 7 मार्च 2019 को जारी शिक्षक एलबी संवर्ग को 1 जुलाई 2018 की वरिष्ठता के आधार पर क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान प्रदान किए जाने के आदेश को रायपुर जिले में क्रियान्वित करते हुए समस्त एल.बी. संवर्ग के शिक्षकों को समयमान और क्रमोन्नति का लाभ प्रदान करने की मांग की जायेगी। संगठन के पदाधिकारियों ने जशपुर, सरगुजा, सूरजपुर आदि जिलों में कार्यवाही प्रारंभ होने का हवाला देते हुए रायपुर जिले में भी अतिशीघ्र प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग रखी जायेगी। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रायपुर संभाग से भी मिलकर रायपुर संभाग के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करने की बात करेगे । कार्यवाही शीघ्र शुरू करने की मांग की जाएगी ।
मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में ब्लाक अध्यक्ष ओ.पी.वर्मा एवं समस्त पदाधिकारी ब्लाक,संकुल एवं समस्त सहायक शिक्षक फेडरेशन के सदस्य तिल्दा नेवरा ।राजू टंडन

Loading...