किसान को खुद के मालिकाना हक में गुलामी का दर्द दे रहा मोदी सरकार का काला कानून प्रमोद तिवारी

*🔴—-*
*- जनता नीचे लिंक में जाकर समस्या को सीधे खबर बनाये*

*- P-P-P NEWS के साथ पत्रकारिता करे। AMAZON और E-बिजनेस SALE में कैरियर बनाये। फ्री प्रेस के लिए प्रोडक्ट खरीदे*
https://amzn.to/3jChb8X
*-WA/कॉल-9200003100*
*🔴—-*

 

किसान को खुद के मालिकाना हक मे गुलामी का दर्द दे रहा मोदी सरकार का काला कानून- प्रमोद तिवारी

 

सुभाष तिवारी पी पी पी न्यूज़
सीडब्लूसी मेंबर तिवारी ने राफेल युद्धक विमान मे कैग के खुलासे को बताया चिंताजनक, कोरोना महामारी मे जरूरतमंदो को अभी तक सरकार पर कैश न देने की विफलता पर भी हुए हमलावर
फोटो-01, 02 खेंमसरी गांव के जुग्गा का पुरवा मे कमलेश हत्याकांड पर परिजनों को ढांढस बंधाते सीडब्लूसी सदस्य प्रमोद तिवारी।
लालगंज, प्रतापगढ़। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य एवं आउटरीच कमेटी के यूपी प्रभारी प्रमोद तिवारी ने केंद्र की मोदी सरकार पर कृषि विधेयको के जरिए किसानो के खून पसीने से उपजने वाली फसलो को मुटठी भर अमीर पूंजीपतियो की तिजोरी मे पहुंचाए जाने का कुचक्र करार दिया है। उन्होने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने तीन तीन किसान विरोधी बिल तो लाये पर इस काले कानून के जरिए न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा कृषि मण्डियो को समाप्त किये जाने का स्पष्ट जाल भी बिछाया है। रविवार को विधायक आराधना मिश्रा मोना के कैम्प कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यसभा के सदस्यो के संविधान मे प्रदत्त अधिकार के विपरीत इस कानून को पास कराए जाने मे मत विभाजन न कराकर एक बड़ा सवाल खडा किया है। उन्होनें सरकार पर कृषि विरोधी कानूनो को लाये जाने के पहले इसे सर्वदलीय समिति अथवा प्रवर समिति मे भी न भेजे जाने को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने सरकार के अब किसानो को भ्रमित करने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बयानबाजी को आडे हाथो लेते हुए कहा कि यदि कांग्रेस यह मांग कर रही थी कि सरकार विधेयको मे न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी पूर्ववत जारी रखेगी की भी लाइन बढ़ा देती तो इसमे क्या हर्ज है? श्री तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार तो ईस्ट इण्डिया कंपनी की तरह पहले भारत के किसानो से भले की बात करके जिस तरह उसने गुलाम बनाया उसी तरह आज यह सरकार भी मजदूरो के अधिकार छीन बैठी, नौजवानो को पिछले छियालिस सालो मे सबसे ज्यादा बेरोजगारी दी और अब देश के किसानो को उन्हीं के मालिकाना हक वाले खेतो मे मजदूर बनाना चाहती है। सीडब्लूसी सदस्य प्रमोद तिवारी ने बलपूर्वक कहा कि कांग्रेस किसानो की आवाज उठाएगी और जिस दिन कांग्रेस मे केंद्र की सरकार बनेगी उसके दूसरे दिन का सूरज उगने से पहले इस काले कानून को कांग्रेस खत्म करेगी। प्रमोद तिवारी ने कहा कि किसान विरोधी कानून के वापस होने तक यह लडाई जारी रहेगी और यह भी सुनिश्चित कर रहे है कि सत्ता मे आते ही कांग्रेस किसानो का मालिकाना हक उनकी जमीन पर बना रहेगा तथा इन कंपनियो का भी बोरिया बिस्तर गोल करेगें। वहीं श्री तिवारी ने भारतीय जनसंघ के अटल आडवाणी युग के समय से गठबंधन की साथी रही शिरोमणि अकाली दल के भी भाजपा की मोदी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए एनडीए गठबंधन से अलग होने को भी कृषि बिल के किसान विरोधी होने का पुख्ता सबूत करार दिया। राफेल युद्धक विमान को लेकर भी आउटरीच कमेटी के इंचार्ज प्रमोद तिवारी सरकार पर हमलावर दिखे। उन्होने कहा कि राफेल दुनिया का सबसे अच्छा विमान है किंतु मोदी सरकार इसकी तीन गुना कीमत चुका रही है। उन्होने कहा कि भारत को राफेल की अकूत कीमत के टेक्नोलॉजी को भी स्थानांतरित नही करने के कैग के खुलासे से भी यह साबित हो गया है कि जो राफेल विमान आ गये है उनका यदि कोई कलपुर्जा खराब होगा तो फ्रांस की ही दसॉल्ट एविएशन पर ही भारत को निर्भर होना होगा। श्री तिवारी ने कहा कि इससे यह भी साबित हो गया है कि राफेल की खरीद मे सरकार की अदूरदर्शिता भारत के हितो के साथ विश्वासघात और धोखा है। कोरोना महामारी को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि इस महामारी से भयंकर मौतो का सिलसिला थम नही रहा है। ऐसे मे जबकि कोरोनाकाल के छः सात माह बीत जाने के बावजूद अभी तक सरकार रोज कमाने वाले, छोटे, लघु और मध्यम उद्यमी तथा किसान, बेरोजगार व मजदूर तथा रेड़ी लगाने वाले के हाथो मे मोदी सरकार कैश नही दे सकी है। उन्होने दुनिया के लगभग सभी आर्थिक संगठनो की इस घोषणा को भी गंभीर चिंताजनक ठहराया कि भारत देश भयंकर आर्थिक मंदी की ओर अग्रसर है और इसकी जीडीपी लगातार गिरावट की ओर दिख रही है। श्री तिवारी ने लालगंज कोतवाली के खेंमसरी गांव पहुंचकर हाल ही मे कमलेश सरोज की गोली मारकर हत्या को लेकर भी संवेदना जताई। उन्होने मृतक के घायल पिता रामलाल के स्वास्थ्य की जानकारी ली और विधायक मोना की ओर से मृतक की पत्नी को एक सरकारी आवास भी उपलब्ध कराए जाने का भरोसा दिलाया। कोतवाल से हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कर दोषियो के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही। इसके पूर्व श्री तिवारी ने मादीपुर गांव पहुंचकर सभासद चंद्रप्रकाश शुक्ल उर्फ सोनू की मां प्रेमा देवी तथा बनवारी मे युवा इंका अध्यक्ष प्रीतेन्द्र ओझा के दादा तीर्थराज ओझा तथा मनीपुर गांव मे किसान नेता भानू प्रताप सिंह की मां राजकुमारी के आकस्मिक निधनों पर परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख ददन सिंह, सभासद रावेन्द्र मिश्र, छोटेलाल सरोज, नागेन्द्र अनुज, आशीष उपाध्याय, श्रीकांत मिश्र, पप्पू तिवारी, सौरभ शास्त्री, महमूदआलम, दयाशंकर तिवारी, विन्देश्वरी दुबे, सोनू मिश्र, विनय पाण्डेय, मुरलीधर तिवारी आदि रहे।

 

Ok ad last web
👇🏾👇🏾👇🏾👇🏾
*🛑जनता PUBLIC REPORTER बने । सस्ते AMAZON प्रोडक्ट खरीदे प्रेस की खबर लागत निकालने मे मदद करे(शर्ते लागू) 👇🏼लिंक*

https://amzn.to/3jChb8X

*अपनी समस्या को सीधे न्यूज वेब में खबर 👇🏼बनाये*

*खबर👇🏼 पोस्ट का तरीका*
https://youtu.be/iYBI43Dnvr8

*🔴 WHATSAPP*
*9200003100*

*जनता में शेयर करे*

*🔴पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज के AMAZON रेफरेंस लिंक से MASK/Sanitize खरीदे प्रेस लागत निकले। प्रेस स्वतंत्र करे*
*🔴प्रेस के माध्यम से लोगों की मदद करने में सहयोग करे*
*Dabur Sanitize- 500 ml*
https://amzn.to/3aiRYdP

*🔴Face Mask*
https://amzn.to/2KjwUZS

👆🏽👆🏽👆🏽👆🏽👆🏽
👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿

*mobile में सेव कर नाम //जिला //बताये*
*सेंट्रल ब्रॉडकास्ट से जुडे*
*9200003100*
*9303695353*
*9755876656*

*🔴ब्रॉडकास्ट से जुड़े मोबाइल में सेव करे*

*🔴सिर्फ कॉल only कॉल-9300076626*
*🔴नाम/जिला प्रदेश /बताये*
*🔴पत्रकारिता करें//न्यूज के साथ E-बिजनेस प्रोडक्ट //AMAZON प्रोडक्ट प्रचार /sale में प्रिंट और E-बिजनेस SALE से EARN करे। प्रेस लागत स्वतंत्र और प्रेस स्वतंत्र करे।*

*🔴जनता हमारे REFRENCE लिंक से डिस्काउंट में AMAZON //E-बिज़नेस प्रोडक्ट खरीदे। खरीदने से पहले REF लिंक के लिए* *कॉल-करे-9200003100*

*🔴जनता अपनी समस्या को सीधे समाचार बनाएं*
*पूरा कांसेप्ट के लिए लिंक में जाए*

http://www.publicpresspartner.com/लिंक-में-पूरा-कां सेप्ट-सम/

*कॉन्सेट वीडियो लिंक*
https://youtu.be/GXhJVermz6c

*🔴कृपया किसी भी खबर के विषय में सिर्फ कॉल करे 9300076626*

*🔴मैं देवाशीष छतीसगढ़ से हूं।*
*पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज और पब्लिक प्रेस पार्टनर मीडिया e-बिजनेस concept से जुड़े*

*🔴हमारे सेंट्रल ब्रॉडकास्ट से सभी नंबर को एक बार फिर से mobile में सेव कर नाम //जिला //बताये*

*🔴सेंट्रल monotisation से हर अपने न्यूज वीडियो पर earn करे/कमाये*

*🔴पत्रकारिता और E-बिजनेस में कैरियर बनाये। AMAZON और E-बिजनेस के साथ व्यापार करे*
* हमारे AMAZON refrence खरीदी में EXTRA DISCOUNT प्राप्त करे खरीदने से पहले कॉल करे*

*🔴CENTRAL MONOTISATION से जुड़े अपनी हर पोस्ट को लाखों लोगों तक पहुचाये।*

*🔴हजारो ग्रुपो का लिंक*

*🔴पत्रकारिता और मीडिया e-बिजनेस में EARN करे।अपनी उपलब्धि /समस्या को नीचे लिंक में जाकर खबर बनाये*

*🔴हमारे amazon लिंक से भारत का सबसे सस्ता प्रोडक्ट प्राप्त करे।-कॉल 9200003100*

*🔴पत्रकारिता करे! Amazon और E-बिजनेस प्रोडक्ट का न्यूज में प्रचार कर SALE से EARN करे*

*🔴AMAZON खरीदी पर CASH BACK प्राप्त करने के खरीदी से पहले कॉल करे- CALL करे-9300076626* ! *समान ख़रीद कर प्रेस को स्वतंत्र करे! पब्लिक और प्रेस का स्वतंत्रा आंदोलन*

*🔴नीचे लिंक के जाकर आम आदमी और पत्रकार करे पब्लिक प्रेस पार्टनर डॉट में जाकर*

*🔴लिंक में अपनी खबर डालने का तरीका देखे*

*🔴मीडिया e-बिजनेस के साथ व्यापार करे मीडिया पार्टनर बने लिंक का वीडियो देखें*

*🔴FACE BOOK PAGE🔴*

*FOLLOW / LIKE * करे *आगे के प्लान के लिए*

https://m.facebook.com/Public-Press-Partner-1790732764580234/

*🔴पब्लिक रिपोर्टर बने माइक को मोबाइल में लगाकर इंटरव्यू लेने का तरीका । मोबाइल माइक का उपयोग कैसे करे देखे*

*इसी तरीके से पूर्व में लिए गए बढे इंटरव्यू*

*🔴पत्रकारिता और E-बिजनेस में कैरियर बनाये। पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज के साथ*

*🔴आप तीनो नंबर सेव करें हमारे फिर नाम /जिला /प्रदेश बताये*
*9200003100*
*9200013100*
*9303695353*
*Call-only 9300076626-*

*%%%%%%%%%*
*29s*
Adwl
*🔴प्रेस , और amazon / E-बिजनेस में*
*अपना कैरियर बनाएं । अपने न्यूज के*
*साथ amazon और E-बिजनेस प्रोडक्ट का विज्ञापन/*
*SALE से कमाये । प्रिंट मीडिया के विज्ञापन से कमाए और*
*AMAZON और E बिजनेस AD और*
*SALE प्रेस लागत स्वतंत्र करे/ EARN करे*
*-अब जनता चलाएगी मीडिया-*
*-पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज-*

*(RNI – सूचना प्रसारण मंत्रालय से VERIFIED)*

*🔴कॉल–9200003100///9300076626*
*पूरी पोस्ट पढ़े*
*पब्लिक को प्रेस का स्वतंत्रता आंदोलन*

*🔴आम लोग/जनता- AMAZON PRODUCT के advertisement /sale जुडे। जनता हमारे AMAZON DISCOUNT लिंक से समान खरीदे और CASH BACK भी प्राप्त करे*
*CASH BACK लिंक के लिए कॉल कर-9300076626*

https://amzn.to/2k04f2x

*🔴स्वतंत्र मीडिया लागत में सहयोग करे*

*🔴हमारी प्रेस* ,
*”पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज”*
*के जिला फोरम में सदस्य बनकर प्रेस के सहयोग से अत्यचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ खबर छपवाये आप का नाम गुप्त रहेगा*
* आप हमारे साथ पत्रकारिता और amazon मीडिया e-बिजनेस sale में काम कर सकते है*

*हर नागरिक अपनी मन की बात /उपलब्धि समस्या/ आस पास होने वाले भ्रष्टाचार भेजे और सीधे लिंक में जाकर भेजे
खबर बनाये* आप का नाम गुप्त रहेगा
http://www.publicpresspartner.com/submit-news/
*अपनी खबर डालने का तरीकादेखे*
https://youtu.be/iYBI43Dnvr8
*पब्लिक प्रेस पार्टनर कांसेप्ट लिंक*

https://youtu.be/GXhJVermz6c
*हमारे ब्रॉडकास्ट से जुड़े दोनों नंबर सेव करे फिर नाम/ जिला /प्रदेश भेजे*
*WA-9200003100*
*WA-9200013100*
*WA-9303695353*
*सिर्फ कॉल 9300076626*
*पूरा कांसेप्ट समझे*
http://www.publicpresspartner.com/लिंक-में-पूरा-कांसेप्ट-सम/
*पब्लिक और प्रेस का स्वतंत्रता आंदोलन अब पब्लिक चलाएगी प्रेस*
*अपने बच्चों को भ्रष्टाचार के प्रकोप से बचाने के लिए अच्छे भविष्य के लिए पोस्ट शेयर /post share करे*
*हमारी प्रेस* ,
*”पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज”*
*के जिला फोरम में सदस्य बनकर प्रेस के सहयोग से अत्यचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ खबर छपवाये आप का नाम गुप्त रहेगा*
* आप हमारे साथ पत्रकारिता और amazon मीडिया e-बिजनेस sale में काम कर सकते है*
*पब्लिक और प्रेस का स्वतंत्रता आंदोलन अब पब्लिक चलाएगी प्रेस*
*अपने बच्चों को भ्रष्टाचार के प्रकोप से बचाने के लिए अच्छे भविष्य के लिए पोस्ट शेयर /post share करे*

* 300 शहर की जनता और रिपोर्टिंग टीम हिस्सा बने join*
https://youtu.be/fhBSNmtfYaM

*देश मे पहली बार पब्लिक प्रेस पार्टनर कांसेप्ट से जनता प्रेस का मालिक बने*
*पोस्ट शेयर करे*
*पत्रकारिता और e बिजनेस से स्वतंत्र मीडिया में काम करें*
*Amazon sale से income earn करे और मीडिया लागत निकाल कर मीडिया को स्वतंत्र करे*

*प्रिंट विज्ञापन और e बिजनेस के विज्ञापन का सम्मिश्रण । जिससे की पत्रकार का घर चले और पत्रकारिता की लागत निकले स्वतंत्र पत्रकारिता करे और हम सिर्फ पब्लिक के लिए काम कर सके*
Cdec

 

Loading...