छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग खबर 27 मई 2016

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग खबर 27 मई 2016
जांजगीर चाम्पा

ग्राम पंचायत कमरीद का सचिव निलंबित

लोक सुराज अभियान के तहत

ad हर शहर हर गाँव में
ब्रांडेड सामान/सस्ते सामान / सस्ती दुकान पसंद दुकान खोजने के लिए के लिए मिसकॉल करे 09200013100
वेब मे रजिस्टर करे
www.dialbusinesses.com

हमारी मिडिया साईट publicpresspartner.com जिसमे जाकर राज्य/राष्ट्रिय ब्रेकिंग न्यूज /पब्लिक कंप्लेन प्लेटफॉर्म / राष्ट्रिय मुद्दों पर वोट
इसके अलाव
सस्ते सामान/ब्रांडेड सामान/हर टाइप के सेकंड हैण्ड/किराया/रेंटल सामान प्रॉपर्टी/ employ खोजना और जॉब प्राप्त करने / प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री/online बुककिंग purchase के लिए
क्रेता सस्ते सामान / विक्रेता ग्राहक खोजने के लिए मिस कॉल करे. 09200013100
मिडिया और ग्रुप मेंबर e-बिजनेस के समझने के लिए कॉल करे 09303695353

…………………………………………………………………………….

Dharan ki khabar

किंकारी व केडार जलाशय के सूख रहे कंठ
0 सिंचाई विभाग के सौ से अधिक जलाशयों में छह माह भी नहीं रहता पानी

0 किंकारी नाला में रह गया है मात्र 5 प्रतिशत पानी

सारंगढ़ न्यूज । जिले में बढ़ती गर्मी के बीच लगातार भू-जल स्तर गिरता जा रहा है। जिससे लोगों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है।

तीन मध्यम जलाशय में पानी की स्थिति
जलाशय क्षमता लाख घन मीटर 2016 2015 2014
किकारी जलाशय 260.77 0 0.793 – 3.953
केडार जलाशय 140.900 1.320 5.034 4.978
पुटका जलाशय 239.840 1.241 0.224 0.119
हम भरपूर प्रयास कर कर रहे हैं कि ऐसे जलाशयों को सुदृढ़ बनाया जाए, ताकि इसमें गर्मी में भी पानी बरकरार रहे। इसके लिए हम अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रहे हैं, ताकि पानी की समस्या से आसानी से निपटा जा सके।

आरपी चौबे
कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन

Dharan ki khabar
सुरक्षाकर्मियों को चकमा दे भागा कैदी
0 जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा था सजायाफ्ता

अमित गौतम
⚡ब्रेकिंग न्यूज
श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय:-
श्री टी.एस.एक्का बेमेतरा
श्री साय सुरजपूर
श्री पी.सुंदरराज SIB सुकमा
श्री अमरेश मिश्रा दुर्ग
श्री मयंक श्रीवास्तव बिलासपुर
श्री प्रशांत अग्रवाल राजनांदगांव
श्री अजय यादव जांजगीर
श्री सुजीत कुमार कोरिया
श्री M.L.कोटवानी कांकेर
श्री सन्तोष सिंह कोंडागांव
श्री डी. श्रवण कोरबा.

राजीव

रायपुर:कोरबा की युवती का रायपुर में मर्डर,प्रेमी ने हत्या कर मामले को उलझाने का किया प्रयास,रचा किड्नैपिंग का नक़ली ड्रामा,युवती की माँ से माँगे २५ लाख, आरोपी अब तक फ़रार, धरसिवा में मिली थी शव.पुलिस जांच में जुटी.

सूचना

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल 27 मई शुक्रवार को सुबह 9 बजे इंडिगो की नियमित विमान सेवा द्वारा दिल्ली रवाना होंगें ।

सुबह 8 बजे के पहले माना विमानतल पहुंचने की आशा की जा रही है ।

कांग्रेस विधायक दल के नेता टीएस सिंहदेव आज सुबह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव बी के हरिप्रसाद के साथ दिल्ली रवाना हुये ।

राज्यसभा के नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है ।

दोनों नेताओं के दिल्ली प्रवास को देखते हुये जल्दी फैसला होने की उम्मीद की जा रही है ।

अयूब की खबर

अमित जोगी जी के द्वारा चलाया जा रहा प्रदेश स्तरीय ” ग्राम आवाज ” कार्यक्रम मे देर रात दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के पंचायत खोपली और मंचादुर मे ग्राम आवाज कार्यक्रम का ” चौपाल ” लगाया गया ।
कार्यक्रम में विलंब होने के बावजूद भी हजारों के संख्या में देर रात तक ग्रामीण जन चौपाल में ड़टे रहे ।

चोपाल की 7 माँग पर प्रस्ताव पारित किया
1- किसानों को 2100 रू बोनस मिलना चाहिए ।

2 – Outsourcing बंद कर प्रदेश के बेरोजगार को नौकरी देना चाहिए ।

3–चावल को पुनः 35 किलो मिलना चाहिए

आदि सहित 7 माँगों का प्रस्ताव पारित किया गया ।
⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡
आज दिनांक 27 मई को धमधा क्षेत्र के 3 ग्राम पंचायतों में ग्राम आवाज का भी चौपाल लगाया जायेगा ।
27 cg 2 nukri

nagesh
सरकारी-नौकरी Alert (All CG Govt Recruitment Notification) –
✅ छ.ग. लोक सेवा आयोग भर्ती (CGPSC Recruitment) – आवास एवं पर्यावरण विभाग के अंतर्गत सहायक संचालकों की भर्ती : अंतिम तिथि 10 जून 2016
✅ बिलासपुर विश्वविद्यालय भर्ती (Bilaspur University Recruitement) : बिलासपुर विश्वविद्यालय में विभिन्न गैर शैक्षणिक पदों पर सीधी भर्ती : ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 मई 2016
✅ दुर्ग जिला भर्ती (Durg Recruitement) : जिला पंचायत दुर्ग में जिला सलाहकार एवं सहायक ग्रेड-03 की भर्ती – ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2016
✅ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग भर्ती (RES Works Recruitment) – ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग में भृत्य के पद पर नियमित भर्ती : अंतिम तिथि 31 मई 2016
✅ धमतरी जिला भर्ती (Dhamtari Recruitment) : CHMO कार्यालय धमतरी में विभिन्न पदों पर भर्ती – अंतिम तिथि 30 मई 2016
✅ आयुर्वेद विभाग भर्ती (Ayurved Dept. Recruitment)– कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी कबीरधााम में स्वच्छक, वार्ड ब्वॉय और मसाजर (पुरूष) एवं दाई की भर्ती : संशेधित अंतिम तिथि 30 मई 2016
✅ दंतेवाड़ा जिला भर्ती (Dantewada Recruitement) : आदिवासी विकास विभाग दंतेवाड़ा में नर्स/सहायक अधीक्षिका की भर्ती : अंतिम तिथि 30 मई 2016
✅ रायपुर जिला भर्ती (Raipur Recruitment) : जिला प्रशिक्षण समन्वयक, RMNCH काउंसलर एवं लैब टैक्निशियन के लिए वॉक् इन इंटरव्यूह – साक्षात्कार तिथि 30 मई 2016, 06 जून 2016 और 13 जून 2016
✅ बीजापुर जिला भर्ती (Bijapur Recruitment) : साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम समन्वयक की भर्ती – अंतिम तिथि 28 मई 2016
✅ आयुर्वेद विभाग भर्ती (Ayurved Dept. Recruitment) : आयुर्वेद फार्मेसी विभाग में चतुर्थ श्रेणी मेडिसीन मेकर के पदों पर नियमित भर्ती – अंतिम तिथि 27 मई 2016
✅ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भर्ती (PHED Recruitment) – लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में विशेष भर्ती अभियान के तहत उप अभियंता (सिविल) की भर्ती : अंतिम तिथि 25 मई 2016
पूर्ण विवरण देखने के लिए निचे दिये गए लिंक पर क्लिक कीजिये- �
http://www.jobskind.com
✔ यदि आप उक्त रोजगार सूचना के सम्बन्ध में सटीक जानकारी पाना चाहते हैं तो आपको स्वयं उपर दिए गए लिंक को खोलकर देखना चाहिए और जानकारी हासिल करना चाहिए.
आप सभी से निवेदन है कि इस जॉब पोस्ट को अपने अधिक से अधिक दोस्तों एवं वाट्स एप गुप तथा अन्य सोशल नेटवर्क जो भी आप प्रयोग करते हों में शेयर करें और एक अच्छा रोजगार पाने में उनकी मदद करें।

Ishwar
खरसिया ब्रेकिंग खरसिया नगरपालिका जलावर्धन योजना सहित नलों में 24 घण्टे से पानी सप्लाई बन्द ,

छत्तीसगढ़
धरमजयगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत करमई में उपस्थिति हज़ारों ग्रामवासियों की आवाज़ से गूंजा आसमान। एक स्वर में 7 मांगों का “ग्राम आवाज़” प्रस्ताव पारित।
छत्तीसगढ़ के प्रत्येक गांव से उठती “ग्राम आवाज़” की ये आंधी, एक दिन तूफ़ान बनकर सरकार को ग्रामीणों की 7 मांगों को मानने के लिए मजबूर कर देगी।

26 मई cg 3
आशीष कश्यप
Zee न्यूज़ आज की हेडलाइन 25/05/2016
रायपुर- प्रदेश को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी की सौगात
केंद्र सरकार ने दी मंजूरी प्रदेश के बच्चों को अब नहीं जाना होगा दूसरे राज्य
रायपुर – अब शहरों के बीच शुरू होगी विमान सेवा एयर इंडिया की नई पहल
राजधानी समेत बड़े शहरों को मिलेगी सुविधा
AICC के महासचिव सीपी जोशी आज रायपुर में
प्रदेश पदाधिकारियों से राजनीतिक हालातों पर करेंगे चर्चा दोपहर को मीडिया से होंगे मुखातिब
राज्य में 11 और महतारी एक्सप्रेस जल्द होगी शुरू सिमगा-मंदिरहसौद में 1जून से प्रारंभ करने की तैयारी
अभी चल रही 300 महतारी एक्सप्रेस
रायपुर- 3 राइस मिलरों के खिलाफ कुर्की कार्रवाई आज से
अंतिम मोहलत खत्म होने के बाद होगी कार्रवाई सरकार के करोड़ों रुपए का चावल नहीं किया जमा
रेल हमसफ़र सप्ताह आज से प्रारम्भ प्रथम दिन स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाएगा
रायपुर – पहली बार हैंगिंग तकनीक से उगाया गया खरबूज
कृषि विश्वविद्यालय में किया गया सफल प्रयोग
किसानों को भी सीखा रहे सालभर फसल लेना
रायपुर- पीएम सुरक्षा बीमा में छत्तीसगढ़ अव्वल अब तक 47.11 लाख से ज्यादा लोगों का हुआ बीमा
पिछले साल 9 मई को हुई थी योजना की शुरूआत
रायपुर – राजधानी रायपुर में खुलेगा NIA का क्षेत्रीय कार्यालय केंद्रीय गृह मंत्रालय से मिली हरी झंडी
NIA के आला अधिकारी इसकी कवायद में जुटे
रायपुर- उज्जवला योजना पर बैठक आज \ सीएस विवेक ढांड करेंगे बैठक की अध्यक्षता
योजना की शुरूआत जून में करने की तैयारी
प्रदेश में मेडिकल अस्पतालों में इलाज कराना हुआ महंगा
इसके अलावा डॉक्टरी की पढ़ाई भी हो जाएगी महंगी स्वशासी समिति की बैठक में निर्णय
रायपुर – सीएम हाउस में आज नहीं होगा जनदर्शन अपरिहार्य कारणों से जनदर्शन स्थगित
पिछले चार सप्ताह से नहीं हो सका है जनदर्शन कार्यक्रम

cg 26 may 10

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के सिलयारी-मांढर-उरकुरा के मध्य तीसरी लाईन का निर्माण एवं नॉन-इन्टर लॉकिंग कार्य।

बिलासपुर :- 21 मई, 2016
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत सिलयारी-मांढर-उरकुरा के मध्य तीसरी नई लाईन का निर्माण किया जा रहा है जिसके फलस्वरूप इस सेक्शन में प्री-नॉन इन्टर लॅोकिंग कार्य करने के लिए ब्लॉक लिया जाएगा। इसके फलस्वरूप निम्न गाड़ियों का परिचालन 23 मई से 03 जुन, 2016 तक प्रभावित रहेगा।

पूर्ण रूप से रद्द होने वाली गाडियॉ-

1. 12855 बिलासपुर-नागपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 28 मई 2016 को रद्द रहेगी।
2. 12856 नागपुर-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 28 एवं 30 मई 2016 को रद्द रहेगी।
3. 18239 गेवरा-नागपुर शिवनाथ एक्सप्रेस दिनांक 29 मई 2016 को रद्द रहेगी।
4. 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू दिनांक 23 मई से 03 जून 2016 तक रद्द रहेगी।
5. 08797/08798 दुर्ग-रायगढ-दुर्ग स्पेशल 28 एवं 29 मई 2016 को रद्द रहेगी।

आंशिक रूप से रद्द होने वाली गाडियॉ-

1. 58117 झारसुगडा-गोंदिया पैसेंजर दिनांक 23 मई से 03 जून 2016 तक बिलासपुर एवं रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
2. 58118 गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर दिनांक 23 मई से 03 जून 2016 तक रायपुर एवं बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
नोट – उपरोक्त अवधि तक 58117 झारसुगडा-गोंदिया पैसेंजर बिलासपुर में समाप्त होकर 58118 गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर के रूप में बिलासपुर से तथा 58118 गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर रायपुर में समाप्त होकर 58117 झारसुगडा-गोंदिया पैसेंजर के रूप में रायपुर से चलेगी।

गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली एक्सप्रेस गाडियॉ-
1. 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर साउथ विहार एक्सप्रेस दिनांक 28 एवं 31 मई 2016 को अपने निर्धारित समय में बिलासपुर से राजेंद्र नगर के लिए रवाना होगी तथा दुर्ग-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
2. 13288 राजेंद्र नगर-दुर्ग साउथ विहार एक्सप्रेस दिनांक 27 एवं 30 मई 2016 को बिलासपुर में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।
3. 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस दिनांक 23 मई से 03 जून 2016 तक बिलासपुर में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।
4. 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस दिनांक 23 मई से 03 जून 2016 तक बिलासपुर से रवाना होगी। यह गाडी दुर्ग-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
5. 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस दिनांक 22 मई से 03 जून 2016 तक बिलासपुर/उसलापुर में समाप्त होगी तथा उसलापुर-गोंदिया के मध्य रद्द रहेगी।
6. 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस दिनांक 23 मई से 04 जून 2016 तक बिलासपुर से रवाना होगी तथा गोंदिया-उसलापुर के मध्य रद्द रहेगी।
7. 18517 कोरबा-विशाखापट््नम लिंक एक्सप्रेस दिनांक 28 एवं 29 मई 2016 को रायपुर से रवाना होगी तथा कोरबा-रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
8. 18518 विशाखापट््नम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस दिनांक 28 एवं 29 मई 2016 को रायपुर में समाप्त होगी तथा रायपुर-कोरबा के मध्य रद्द रहेगी।

गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली पैसेंजर गाडियॉ-

1. 58111 टाटा-इतवारी पैसेंजर दिनांक 22 मई से 03 जून 2016 तक बिलासपुर में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-इतवारी के मध्य रद्द रहेगी।
2. 58112 इतवारी-टाटा पैसेंजर दिनांक 23 मई से 04 जून 2016 तक बिलासपुर से रवाना होगी तथा इतवारी-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
3. 58203 गेवरा-रायपुर पैसेंजर दिनांक 23 मई से 03 जून 2016 तक बिलासपुर में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
4. 58204 रायपुर-गेवरा पैसेंजर दिनांक 23 मई से 03 जून 2016 तक बिलासपुर से रवाना होगी तथा रायपुर-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
5. 68706 डोंगरगढ-बिलासपुर मेमू दिनांक 23 मई से 03 जून 2016 तक रायपुर में समाप्त होगी तथा रायपुर-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
6. 68745 गेवरा-रायपुर मेमू दिनांक 23 मई से 03 जून 2016 तक बिलासपुर में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
7. 68746 रायपुर-गेवरा मेमू दिनांक 23 मई से 03 जून 2016 तक बिलासपुर से रवाना होगी तथा रायपुर-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।

रास्ते में नियंत्रित होने वाली गाडियॉ-

1. 12860 हावडा-सीएसटीएम गीतांजली एक्सप्रेस को बिलासपुर में दिनांक 25 एवं 30 मई 2016 को 2 घंटे 15 मिनट एवं दिनांक 26 मई 2016 को 1 घंटे 15 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा।
2. 12768 सांतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस को बिलासपुर में दिनांक 26 मई 2016 को 45 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा।
3. 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस को बिलासपुर में दिनांक 30 मई 2016 को 1 घंटे 45 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा।

देरी से रवाना होने वाली गाडियॉ-

1. 18240 नागपुर-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस को नागपुर से दिनांक 27 मई 2016 को 5 घंटे देरी से रवाना की जाएगी।

स्पेशल गाडी का परिचालन –

1. दिनांक 28 मई 2016 को 18239 गेवरा-नागपुर बिलासपुर से रवाना होगी इसलिए बिलासपुर-गेवरा-बिलासपुर के मध्य इस गाडी में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु 58212 बिलासपुर-गेवरा पैसेंजर के बदले 08212 बिलासपुर-गेवरा एवं 18239 गेवरा-नागपुर के बदले 08239 गेवरा-बिलासपुर स्पेशल पैसेंजर चलाई जाएगी।

रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है एवं इस प्रकार के विकास कार्यो में सहयोग की अपेक्षा करता है।

अंकुर

जांजगीर-चांपा : जिलें में विद्युत विभाग की अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान, भीषण गर्मी में लापरवाही बरत रहे जिम्मेदार अधिकारी, ग्रामीण इलाकों में अँधेरे में रात गुजार रहे लोग।

अंकुर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आर्मी कैंप पर ग्रेनेड हमला, एक जवान जख्मी.

ad हर शहर हर गाँव में
ब्रांडेड सामान/सस्ते सामान / सस्ती दुकान पसंद दुकान खोजने के लिए के लिए मिसकॉल करे 09200013100
वेब मे रजिस्टर करे
www.dialbusinesses.com

हमारी मिडिया साईट publicpresspartner.com जिसमे जाकर राज्य/राष्ट्रिय ब्रेकिंग न्यूज /पब्लिक कंप्लेन प्लेटफॉर्म / राष्ट्रिय मुद्दों पर वोट
इसके अलाव
सस्ते सामान/ब्रांडेड सामान/हर टाइप के सेकंड हैण्ड/किराया/रेंटल सामान प्रॉपर्टी/ employ खोजना और जॉब प्राप्त करने / प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री/online बुककिंग purchase के लिए
क्रेता सस्ते सामान / विक्रेता ग्राहक खोजने के लिए मिस कॉल करे. 09200013100
मिडिया और ग्रुप मेंबर e-बिजनेस के समझने के लिए कॉल करे 09303695353

…………………………………………………………………………….

जांजगीर-चांपा : जिलें में विद्युत विभाग की अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान, भीषण गर्मी में लापरवाही बरत रहे जिम्मेदार अधिकारी, ग्रामीण इलाकों में अँधेरे में रात गुजार रहे लोग।
कांकेर : शहर में पेयजल और निस्तारी की समस्या से लोग परेशान

Loading...