उत्तरप्रदेश ब्रेकिंग खबर 15 जून

उत्तरप्रदेश ब्रेकिंग खबर 15 जून

15 june up 1

बिटटू।
मुज़फ्फरनगर – जाट आरक्षण की मांग को लेकर आगे की रणनीति बनाने के लिए जाट सम्मेलन शुरू, सरकुलर रोड स्थित सिद्दार्थ बैंकट हाल में शुरू हुआ जाट सम्मलेन, हज़ारो सामाजिक व राजनितिक क्षेत्र से जुड़े जाट सम्मेलन में है मौजूद

एसएसपी गोरखपुर अनंत देव सस्पेंड,जनता दर्शन में CM से फरियादियों ने की थी शिकायत,सीएम का निर्देश न मानने वाले गोरखपुर के 3 SO भी सस्पेंड

p n sharma

ब्रेकिंग – रायबरेली
सीमेंट चादर बनाने वाली वीसाका फैक्टरी में मसूद इंटरनेशनल कंपनी के अंडर में काम काम कर रहे 2 दिहाड़ी श्रमिक छत पर चादर डालते वक़्त गिरे निचे एक की मौत एक घायल जिला चिकित्सालय में चल रहा इलाज़ ।

वाराणसी ……. ब्रेकिंग न्यूज …….लल्लापुरा में गैस सिलेंडर फटा मची अफरा तफरी । 1 छोटा और 3 बड़ा सिलेंडर फटा . चौकी प्रभारी लल्लापुरा अमरेन्द्र पाण्डेय झुलसे मौके पर दमकल की गाड़ी पहुची।
15 june.up 2
15/6/2016

अलीगढ़.खैर विधानसभा की छोटी बड़ी ख़बरे

अलीगढ़.चन्दोश थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जामुनका गाँव मे मवेशी चोर को पकड़ा दो मवेशियों को जावेद के सुपर्दगी मे देकर एक मवेशि चोर वकील के साथ मेक्स गाड़ी को किया बरामद दूसरा मवेशी चोर फरार पुलिस जाँच मे जुटी

अलीगढ़.चन्दोश कस्बा के सी एच सी अस्पताल मे डाक्टर न होने से मरीज काफी परेशान

अलीगढ़.चन्दोश कस्बा के सी एच सी अस्पताल मे इमरजेंसी लाइट न होने से मरीज लोग व स्टाफ कर्मचारी लोग काफी परेशान

अलीगढ़.खैर कस्बा के बड़े बिजलीघर के समीप सम्मानित लोगो ने शहीद दिवस मनाया

अलीगढ़.खैर कोतवाली क्षेत्र के सोफा चौकी के इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने एक माह पूर्व एक ट्रक चालक ने बाइक को टक्कर मारने पर गोमत चौराहा बाजना रोड से ट्रक चालक समय उद्दीन सहित ट्रक को हिरासत मे लेकर खैर कोतवाली मे खड़ा करवाया

खैर कोतवाली पुलिस ने एक युवक को शांति भंग के आरोप मे पकड़ कर जेल भेजा

रिपोर्ट.लक्ष्मण सिंह राघव

15 june up 2

Bittu
राज्यपाल ने लिखी चिठ्ठी,सरकार अवैध कब्जो पर जारी करे श्वेतपुत्र

ब्रेकिंग न्यूज़।काकोरी थाना के पानखेड़ा गांव में आठ दिन पहले मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान देर रात मौत काकोरी थाने में दर्ज है मामला।आरोपिओं ने महिला के ऊपर किया था फढ़सा से हमला।ग्रामीणों में रोष।
पंकज मंडल इंडिया वॉइस चैनल

कुछ प्रमुख खबरे –

अमेठी-
जगदीशपुर कमरौली थाना क्षेत्र रोड नम्बर4 पर बसपा नेता श्री राम क्रांतकारी की बर्फ फैक्टरी है जिसमे विजली का अवैध कनेक्शन था । लखनऊ की विजिलेंस टीम ने रात में छापेमारी की जिसमे इनका कनेक्शन अवैध रूप से पाया ।विजिलेंस के अवर अभियन्ता वीरेंद्र यादव की तहरीर पर कमरौली थाने पर मुकदमा पंजीकृत ।

$$$$$$$$$$$$$$$$$

बलरामपुर –
अस्पताल में निर्माणघीन भवनों में गड़बड़ियों का खुलासा ,मानकविहीन कामो को देख भड़के मंत्री एसपी यादव , बिल्डिंग मैटीरियल को जाँच के लिये iti रुड़की भेजा , गड़बड़ी करने वाली संस्था पर Dm को कार्यवाही के निर्देश ।

$$$$$$$:$$;$$$$$$$$

बलरामपुर –
तीन ट्रक चावल ,1 ट्रक केला बरामद , अवैघ रूप से नेपाल भेजा जा रहा था चावल और केला , ssb 50 वीं बटालियन ने किया बरामद , 4 लोग हुए गिरफ्तार ।

$$$$$$$$$$$$$$$$$$

बस्ती यू पी –
बस्ती जिले के गोबिन्द नगर रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति गिर गया व् मौके पर ही इसकी मौत हो गई ।यह व्यक्ति फरीदाबाद से गोरखपुर जा रहा था।सूत्र बताते है की मृतक गोरखपुर का है ।जिसके पास से टिकट , फोटो और एल आई सी कार्ड मिला है ।

$$$$$$$$$$$$$$$$$$

असम –
असम के सोनापुर में एक बस खड्ड में गिरी, 26 लोगों की दर्दनाक मौत और 8 लोग घायल – सूत्र

$$$$$$$$$$$$$$$$$$

बस्ती –

=मथुरा कांड का एक आरोपी चन्दन बोष बस्ती से गिरफ्तार।

= परिवार सहित गिरफ्तार होने की खबर।

=इस मामले में पुलिस आज कर सकती है खुलासा।

=चन्दन बोष का मथुरा कांड में था अहम रोल।

=रामवृक्ष का करीबी और शार्प शूटर बताया जाता है चन्दन।

=सूत्रो की माने तो एसओ संतोष यादव को चन्दन ने ही मरी थी गोली।

=मथुरा कांड के बाद से था फरार।

$$$$$$$$$$$$$$$:$$$

अयोध्या यू पी –
अयोध्या सरयू नदी में 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने लगाई छलांग ।चौकी प्रभारी नये घाट श्रीनिवास पांडेय ने अपने सहयोगियों के मिल कर बचाई जान । अयोध्या के श्रीराम चिकित्सालय में भर्ती कराया गया ।व्यक्ति बोल नही पा रहा है ।

$$$$$$$$$$$$$$$$$$

जरवल रोड –
जरवल रोड थाना अन्तर्गत जरवल रोड बहराइच मार्ग पर धनराजपुर मुस्तफाबाद के बीच अपाची मोटर साईकल सवार 3 बदमाशो ने तमंचे के बल पर बाइक सवार पति पत्नी को लूटा ।जंजीर, झाला , माला व् 700 रुपए नगदी लूट लिया ।पीडित रणविजय सिंह ,पत्नी सविता पुत्र देव व अनुभव मोटर साईकल से कैसरगंज अपने ससुराल जा रहे थे ।रमवापुर तेलवारी थाना रामनगर के निवासी है।

$$$$$$$$$$$$$$$$$$

बहराइच –
एनसीआर लिखकर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करने वाले थानाध्यक्षों की अब खैर नहीं,,,,,पुलिस अधीक्षक सालिकराम वर्मा लेंगे हर एनसीआर का लेखाजोखा,,,,,लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी तुरंत कार्यवाही ।

$$$$$$$$$$$$$$$$$$
15 jun up 3

[6/15, 4:21 PM] Bittu Shahpur Mujaaf 1UP 1n: कुछ प्रमुख खबरे –

अमेठी-
जगदीशपुर कमरौली थाना क्षेत्र रोड नम्बर4 पर बसपा नेता श्री राम क्रांतकारी की बर्फ फैक्टरी है जिसमे विजली का अवैध कनेक्शन था । लखनऊ की विजिलेंस टीम ने रात में छापेमारी की जिसमे इनका कनेक्शन अवैध रूप से पाया ।विजिलेंस के अवर अभियन्ता वीरेंद्र यादव की तहरीर पर कमरौली थाने पर मुकदमा पंजीकृत ।

$$$$$$$$$$$$$$$$$

बलरामपुर –
अस्पताल में निर्माणघीन भवनों में गड़बड़ियों का खुलासा ,मानकविहीन कामो को देख भड़के मंत्री एसपी यादव , बिल्डिंग मैटीरियल को जाँच के लिये iti रुड़की भेजा , गड़बड़ी करने वाली संस्था पर Dm को कार्यवाही के निर्देश ।

$$$$$$$:$$;$$$$$$$$

बलरामपुर –
तीन ट्रक चावल ,1 ट्रक केला बरामद , अवैघ रूप से नेपाल भेजा जा रहा था चावल और केला , ssb 50 वीं बटालियन ने किया बरामद , 4 लोग हुए गिरफ्तार ।

$$$$$$$$$$$$$$$$$$

बस्ती यू पी –
बस्ती जिले के गोबिन्द नगर रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति गिर गया व् मौके पर ही इसकी मौत हो गई ।यह व्यक्ति फरीदाबाद से गोरखपुर जा रहा था।सूत्र बताते है की मृतक गोरखपुर का है ।जिसके पास से टिकट , फोटो और एल आई सी कार्ड मिला है ।

$$$$$$$$$$$$$$$$$$

असम –
असम के सोनापुर में एक बस खड्ड में गिरी, 26 लोगों की दर्दनाक मौत और 8 लोग घायल – सूत्र

$$$$$$$$$$$$$$$$$$

बस्ती –

=मथुरा कांड का एक आरोपी चन्दन बोष बस्ती से गिरफ्तार।

= परिवार सहित गिरफ्तार होने की खबर।

=इस मामले में पुलिस आज कर सकती है खुलासा।

=चन्दन बोष का मथुरा कांड में था अहम रोल।

=रामवृक्ष का करीबी और शार्प शूटर बताया जाता है चन्दन।

=सूत्रो की माने तो एसओ संतोष यादव को चन्दन ने ही मरी थी गोली।

=मथुरा कांड के बाद से था फरार।

$$$$$$$$$$$$$$$:$$$

अयोध्या यू पी –
अयोध्या सरयू नदी में 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने लगाई छलांग ।चौकी प्रभारी नये घाट श्रीनिवास पांडेय ने अपने सहयोगियों के मिल कर बचाई जान । अयोध्या के श्रीराम चिकित्सालय में भर्ती कराया गया ।व्यक्ति बोल नही पा रहा है ।

$$$$$$$$$$$$$$$$$$

जरवल रोड –
जरवल रोड थाना अन्तर्गत जरवल रोड बहराइच मार्ग पर धनराजपुर मुस्तफाबाद के बीच अपाची मोटर साईकल सवार 3 बदमाशो ने तमंचे के बल पर बाइक सवार पति पत्नी को लूटा ।जंजीर, झाला , माला व् 700 रुपए नगदी लूट लिया ।पीडित रणविजय सिंह ,पत्नी सविता पुत्र देव व अनुभव मोटर साईकल से कैसरगंज अपने ससुराल जा रहे थे ।रमवापुर तेलवारी थाना रामनगर के निवासी है।

$$$$$$$$$$$$$$$$$$

बहराइच –
एनसीआर लिखकर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करने वाले थानाध्यक्षों की अब खैर नहीं,,,,,पुलिस अधीक्षक सालिकराम वर्मा लेंगे हर एनसीआर का लेखाजोखा,,,,,लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी तुरंत कार्यवाही ।

$$$$$$$$$$$$$$$$$$
[6/15, 4:22 PM] Bittu Shahpur Mujaaf 1UP 1n: 15/6/2016

अलीगढ़.खैर विधानसभा की छोटी बड़ी ख़बरे

अलीगढ़.चन्दोश थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जामुनका गाँव मे मवेशी चोर को पकड़ा दो मवेशियों को जावेद के सुपर्दगी मे देकर एक मवेशि चोर वकील के साथ मेक्स गाड़ी को किया बरामद दूसरा मवेशी चोर फरार पुलिस जाँच मे जुटी

अलीगढ़.चन्दोश कस्बा के सी एच सी अस्पताल मे डाक्टर न होने से मरीज काफी परेशान

अलीगढ़.चन्दोश कस्बा के सी एच सी अस्पताल मे इमरजेंसी लाइट न होने से मरीज लोग व स्टाफ कर्मचारी लोग काफी परेशान

अलीगढ़.खैर कस्बा के बड़े बिजलीघर के समीप सम्मानित लोगो ने शहीद दिवस मनाया

अलीगढ़.खैर कोतवाली क्षेत्र के सोफा चौकी के इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने एक माह पूर्व एक ट्रक चालक ने बाइक को टक्कर मारने पर गोमत चौराहा बाजना रोड से ट्रक चालक समय उद्दीन सहित ट्रक को हिरासत मे लेकर खैर कोतवाली मे खड़ा करवाया

खैर कोतवाली पुलिस ने एक युवक को शांति भंग के आरोप मे पकड़ कर जेल भेजा

रिपोर्ट.लक्ष्मण सिंह राघव मॉ.न.8475864283-9058875657

यशोदा नगर मे गाम बुढपुर मछिरहा आराजी 1123 जो गाम समाज की है भु माफिया के द्वारा बेचे जाने का खेल हो रहा है
दैनिक
सियासत दूर तक . . .

जर्नलिस्ट फ़ाईज़ अली सैफ़ी
मुरादनगर जनपद-गाज़ियाबाद उ०प्र

ज्येष्ठ दशहरे पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी, किया पूजा पाठ, दिया दान

श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सहायता के लिए प्रशासनिक अमला मय पुलिस फोर्स के रहा मुस्तैद

गाज़ियाबाद। मुरादनगर। साल के ज्येष्ठ माह में लगने वाले ज्येष्ठ का दशहरे पर मुरादनगर गंगनहर पर मंगलवार प्रातः से श्रद्धालुओं द्वारा गंगा एवं भगवान विष्णु की पूजा के साथ-साथ दान दिए जाने सिलसिला लगातार जारी है। इस दौरान श्रद्धालुओं की हरसंभव सुरक्षा व सहायता के लिए एसडीएम अतुल कुमार व सीओ सदर पवन कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला मय पुलिस फोर्स के गंगनहर पर ही डटा हुआ है।
गंगनहर के दोनो साईडों पर बने घाटों पर महिलाओ व पुरुषों के लिए स्नान करने के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग लगाए गए हैं। जिसके चलते गंगनहर मे स्नान करने वाले श्रद्धालु सुरक्षित तरीके से पूजा-पाठ व स्नान आदि कर पा रहे है।
गंगनहर पर मौजूद पंडितों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ज्येष्ठ दशहरे की इस एक दिन की पूजा का फल एक वर्ष तक की गई पूजाओं के बराबर है।
गंगाघाट पर इस समय आपसी भाईचारे का एक अलग ही नज़ारा देखने को मिल रहा है। घाट पर उमड़े हज़ारों श्रद्धालुओं के सैलाब के कारण स्थान न होने पर वहां पूजा-पाठ कर रहे श्रद्धालुजन आने वाले श्रद्धालुओं को अपने पास जगह देते है और यह सिलसिला मंगलवार प्रात: चार बजे से चल रहा है।
जिसको मद्देनजर रखते हुए श्रद्धालु आज सुबह स्नान-दान कि इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए दिल खोलकर दान कर पुन्य कमा रहे है।
दूर-दूराज से आने वाले सभी श्रद्धालुओ के वाहनों की पार्किंग के लिए पुलिस-प्रशासन ने बेहतरीन प्रबंधन किये हुए है।
संदिग्धों पर पुलिस गंगनहर के चारो ओर बैरियर लगा कर उन पर सीसी

बध्दजग्ज्ज्डजनन्दजदण्डजन

Loading...