मध्यप्रदेश ब्रेकिंग 27 मई 16

मध्यप्रदेश ब्रेकिंग 27 मई 16

ad
🔴9200013100 न को फ़ोन बुक में जोड़े नाम / जिला / प्रदेश बताये
मिडिया पार्टनर और मिडिया e-बिजनेस पार्टन्सर बन मिडिया को सरकारी विज्ञापन से मुक्त करे । आम लोगो के करीब ला कर आम आदमी की आवाज मिडिया माध्यम से बुलंद करे । पब्लिक और प्रेस e बिजनेस को समझने के लिए कॉल करे 09303695353
E- बिजनेस साईट
www.dialbusinesses.com
मीडिया साईट publicpresspartner.com
🏾क्रेता विक्रेता मिडिया के साथ आये । मीडिया के बिजनेस का प्रोयोग कर आम लोगो की आवाज बुलंद करे। 🏾हम फ्लिप और आलेक्स क्विकर से पहले 2006 से इस कांसेप्ट के साथ बाजार में है ।
🏾9200013100 न को फ़ोन बुक में जोड़े नाम / जिला / प्रदेश बताये
🔸🔸🔸🔸

bतूल।27मई।।वामनपोटे।।प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार की रात घोड़ाडोंगरी रानीपुर के रोड शो के बाद धपाडा गांव में आदिवासी भूरेलाल चौहान आदिवासी के घर रात को रुके ।

27 mp 1
Pankaj
स्थल निरीक्षण;- 438 करोड़ के लगभग की लागत से बनेगा मध्यप्रदेश का सबसे लम्बा पुल चम्बल नदी पर 4. 3 किमी
टीडवास के पास चम्बल नदी के छोर का किया निरीक्षण हुआ
जिससे मन्दसौर से गरोठ की दुरी 60 किमी कम हो अगर यहा से पुल बनाता हे तो पुल की लम्बाई 4. 5 किमी होगी जिसका पहला किनारा टीडवास गांव के पास तो दूसरा किनारा गरोठ तहसील के मोलाखेड़ी खुर्द के वहा होगा

Mukesh
रीवा लालगाव देशी शराब दूकान में दिनदहाड़े एक बजे लूट 10 की संख्या में बाइक से आए लोगो ने सेल्समैन से मारपीट कर बिक्री के 25 हजार रुपए लेकर भागे पुलिस चोकी के कुछ दूर हुई घटना मौक़े पर पुलिस पहुची तिन आरोपियों की हुई पहचान

रीवा।।। आधी तूफान से घरो और दुकान के ऊडे टीन टप्पर से देवतालाब मे एक घायल ।जिसका नाम राजू पटेल जिसकी बिसात खाना कि दुकान है।जिसको गंभीर हालत मे मऊगज अस्पताल लाया गया।सिर और मुख मे गंभीर चोट है ।

तूफान के बाद हर तरफ तबाही का मंजर। शहर में कई घरो के तीन उड़े। होर्डिंग सड़क पर गिरी। डीआईजी बंगले के समीप खम्भे उतरा करन्ट दो गाय व एक बैल की मौत

पडरा मे बडा हादसा होने से बचा महुआ के पेड़ के नीचे खडी ब्लोरो धरा साई सभी जन मानस बाल बाल बचे यह हादसा तेज आंधी तूफान से हुआ

मध्यप्रदेश सरकार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, दोनों पायलट सुरक्षित

भोपाल 25 मई । सीधी में मौसम खराब होने के चलते हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग से हड़कंप मच गया.
प्रदेश सरकार का ये हेलीकॉप्टर जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला को लेने सिंगरौली जा रहा था.
जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश शासन का सरकारी हैलीकॉप्टर भोपाल से उड़ान भरकर सिंगरौली की हवाई पट्टी पर जा रहा था. जहां से प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र शुक्ल भोपाल आने वाले थे.
इसी बीच अचानक मौसम खराब होने की वजह से पायलटों ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए सीधी में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी.
हालांकि, लैंडिंग की खबर सुनकर सीधी जिला पुलिस-प्रशासन सांसत में आ गया.
वहीं, प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे. हेलीकॉप्टर के पायलट संदीप श्रीवास्तव और आकाश सोनी भी सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

रीवा तेज आधी तूफ़ान और वारिस के दौरान दोपहर करीब एक बजे आकाशी बिजली गिरने से तिन बच्चों की मौके पर मौत

IPS ऋषि कुमार शुक्ला होंगे MP के नए डीजीपी ! भविष्वाणी

भोपाल। मध्यप्रदेश के नए डीजीपी 1983 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अफसर ऋषि कुमार शुक्ला होगें…

कटनी । ब्रेकिंग – शाहजपुरा मोड़ पर बस पल्टी , लगभाग 20 लोग घायल तीन की हालात गंभीर ,

यूनुस खान
बालाघाट
ट्रेन की चपेट में आई छात्रा के दोनों पैर से गुजरी ट्रेन
बालाघाट परीक्षा देने आ रही छात्रा दुर्गावती पिछोड़े के कटंगी-बालाघाट ट्रेन के चपेट में आने से, उसके दोनों पैर कट गये।

mp 26 may 3

❗ रीवा🌞समाचार ❗ 📕रीवा~आज से शुरू हो गया नौतपा, जो 2 जून तक रहेगा, हालांकि हाल ही मे बारिश के कारण तापमान मे गिरावट आई है, लेकिन आज से नौतपा मे ताप का भी होगा असर , नौतपा मे अनुमानत: पारा लगभग 42 से 45 °D/. तक जा सकता है,Wether 🌞Report..✍🏼

बडी खबर……उज्जैन से बिहार जा रहे तीर्थयात्रियो से भरा ट्रक पल्टा एक की मौत दस घायल
रीवा जिले के मऊगंज थाना छेत्र के पटेहरी गांव की 4बजे भोर की घटना !
Sharad sharma

दिनभर की बड़ी खबरों के साथ शरद शर्मा : अशोकनगर – लोकायुक्त की कारबाही
सहकारी निरीक्षण महेन्द्र जैन रंगे हाथो गिरफ्तार
8 हजार की ले रहा था रिशबत
कंट्रोल के माल को सप्लाई के एबज में मांगी थी रिश्वत
ग्वालियर लोकायुक्त की कारबाही

sharad: इंदौर-टायर गोदाम में आग
दमकल ने आग पर पाया काबू
लाखों का हुआ नुकसान
देवास नाके की घटना

सागर-नादेड़ एक्सप्रेस में महिला का हुआ प्रसव
बीना स्टेशन के पास आउटर पर यात्रियों ने रोकी ट्रेन
महिला को सिविल अस्पताल में कराया भर्ती

: होशंगाबाद-नाले में मिला अज्ञात युवक का शव,हत्या की आशंका,इटारसी के 12बंगला क्षेत्र की घटना,पुलिस जांच में जुटी

: इंदौर
छात्र ने देर रात फांसी लगाकर दी जान
इंजीनियर फर्स्ट ईयर का छात्र था दीपक
हीरानगर थाना क्षेत्र का मामला

sharad: शहडोल-कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट,जमीनी विवाद के चलते धारदार हथियार से की हत्या,पाली थाने के सल्लिया गांव की घटना

हरदा-2 व्यापारी के अपहरण के विरोध में हरदा बंद
घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं मिली सफलता
दोनों के अपहरण का नहीं मिला कोई सुराग

भोपाल
नौतपा आज से शुरू,कम तपेगा प्रदेश
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कम तपेगा नौतपा
पारा 42 डिग्री के आसपास ही रहेगा

उज्जैन
मंगलनाथ क्षेत्र में साधुओं के पंडाल पर हमला,अज्ञात लोगों ने किया हमला,हमले में 2 साधु घायल,अस्पताल में भर्ती

रायसेन सेहतगंज में महिला की करंट लगने से मौत आज सुबह की घटना महिला की उम्र लगभग 28 बर्ष।

: दमोह
नौतपा के पहले दिन दमोह में तेज आंधी व बारिश
तेज आंधी से जन जीवन हुआ अस्त-व्यस्त
कई जगह गिरे पेड – उडे घरों के छप्पर
आंधी के बाद गिरा पानी लोगों को गर्मी से मिली कुछ राहत
पारा अभी भी 43 के पास

छतरपुर-तेज आंधी-पानी ने मचाया तांडव, पेड़ गिरने से महिला की मौत और तीन लोग घायल –

भोपाल-युवक के अपहरण के बाद अड़ीबाजी,दो बहनों समेत 5 आरोपियों ने की अड़ीबाजी,अश्लील फोटो के जरिए ब्लैकमेल कर मांगें 5 लाख

sharad: सागर
झोलाछाप डॉक्टर के ईलाज से मासूम की तबीयत बिगड़ी
डॉक्टर मनोहर आठिया ने किया था ईलाज
शंकरगढ़ तिराहे पर स्थित है क्लिनिक

भोपाल-प्रदेशभर में 108 एंबुलेंस के पहिए थमे,108 एंबुलेंस कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हडताल,मांगें नहीं मानने पर की हडताल,

कटनी-आंधी तूफान से युवक के ऊपर गिरा पेड़,अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत,बम्हनी-मैनेर मार्ग हुआ अवरुद्ध,उमरियापान क्षेत्र की घटना

sharad: गुना-रिवेन्यू इंस्पेक्टर का रिश्वत लेते वीडियो वायरल,पीड़ित युवक जावेद ने बनाया रिश्वत लेते वीडियो,मकान के डायवर्सन के लिए मांगी थी रिश्वत

रीवा टूरिज्म की मुहिम का हुआ बड़ा असर क्योटी को मध्यप्रदेश का पहला जैव विविधता संरक्षित क्षेत्र घोषित करने हेतु वन विभाग रीवा ने राज्य शासन भोपाल भेजा प्रस्ताव ।
राज्य शासन ने शुरू की अग्रिम कार्यवाही ।

मध्यप्रदेश का पहला जैव विविधता संरक्षित क्षेत्र होगा रीवा जिले का क्योटी फॉल, फोर्ट एवं घाटी परिक्षेत्र ।
विश्व को दुर्लभतम औषधियों सोमबल्ली, मोरशिखा, पथरचटा का सबसे बड़ा हब है क्योटी ।

Loading...