भिखारी और आवारा कुत्ते भी इस सरकार में नही सुरक्षित । शराबियों की अदालत में दी गई फांसी की सजा
******
👉🏼JOIN WA
👉🏼सबसे तेज ब्रेकिंग के लिए 9200003100 नंबर को ग्रुप से जोड़े
👉🏼. नाम- जिला- बताये*
👉🏼Publicpresspartner.com
PPP-NEWS.IN
*******
निष्पक्ष संवेदनशील और निर्भीक खबरों के लिए पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज़ को जनता साथ दे
जनता की निष्पक्ष खबरों की लागत निकलने के लिए पब्लिक हमें paytm में पेमेंट कर सहयोग करे और
हमें भ्रष्ट नेता अधिकारी के विज्ञापन से मुक्त करें
ऊपर दिए paytm QR कोड पेमेंट कर सहयोग कर सकते है।
पैसा भेजने सकते है भेजने के बाद आप व्हाट्सएप करें पेमेंट स्क्रीनशॉट भेजे
92000-03100
भिखारी और आवारा कुत्ते भी इस सरकार में नही सुरक्षित । शराबियों की अदालत में दी गई कुत्ते को फांसी की सजा
भिखारी और आवारा कुत्ते भी इस सरकार में सुरक्षित नही। शराबियों की अदालत में एक को मिली फांसी
रायपुर
छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार में केवल भिखारी ही नही अब बेजुबान आवारा कुत्ते भी सुरक्षित नही है
एक दिन पूर्व रायपुर अम्लीडीह शराब भट्टी में शराबियों ने अदालत लगाकर बेजुबान कुत्ते को फांसी की सजा दे दी थी । खुलेआम कुत्ते को दीवाल से लटका कर मार दिया गया।
इस प्रकार की सजा के बाद इंसान का क्रूरता रूप समाज में दिखा।
दूसरे मामले में कल रात संतोषी नगर में भिखारी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया ।
आए दिन शराब भट्टियों (दुकानों) के आसपस बदमाश शराबियों का दल आम आदमियों पर हमला करता रहता है ।
भट्टी के आसपास लूटपाट , चाकूबाजी, मारपीट आम बात हो चुकी है ।
जबकि इस सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले शराब की शौकीन ही है।
छत्तीसगढ़ के विकास में शराब के शौकीनों का सबसे बड़ा योगदान है।
जो अपने शरीर और परिवार को नुकसान पहुंचा कर विकास में सबसे बड़ा योगदान दे रहे हैं।
कांग्रेस सरकार ना तो शराब बंदी लागू कर पा रही है
और ना ही आम लोग और शराब के शौकीनों पर शराबी अपराधियों का हमला बंद करवा पा रही है
सरकार को सिर्फ शराब के शौकीनों से राजस्व लेना आता है।
शराब के शौकीनों की सुरक्षा पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है।
शराब की शौकीन सबसे बड़े राजस्व दाता है।
लेकिन सबसे बडे राजस्व दाता / शराब उपभोक्ता आज सुरक्षित नहीं है ।
शराब भट्टी के पास घूमने वाले आवारा कुत्ते भी बदमाश शराबियों वैमनस्यता के शिकार हो रहे हैं।
शराब भट्टियों के आस-पास सुरक्षा की कमी होने के कारण अपराधिक प्रवृत्ति के शराबियों का दल शराब के शौकीनों पर आय दिन हमला कर रहाता है साथ ही साथ बेजुबान जानवरों पर भी अत्याचार की घटना सामने आ रही है
छत्तीसगढ़ जैसे शांत प्रदेश में शराबियों के द्वारा लाए गए कलयुग का क्रूरतम रूप छत्तीसगढ़ के समाज में असर डाल रहा है
रायपुर की अम्लीडीह भट्टी
में शराबियों के द्वारा लाए गए कलयुग का क्रूरतम रूप
उस समय दिखा जब अमलीडीह शराब भट्टी
की बाउंड्रीवाल में एक कुत्ते को शराबियों ने कुत्ते को फांसी पर टांग दिया
कुत्ते को फांसी दी जाने वाली फांसी की सजा समाज के लिए अति असंवेदनशील होने के रूप को दर्शा रहा है।
जहां बेजुबान जानवरों को भी फांसी की सजा दी जा रही है
2 दिन के अंदर एक तरफ कुत्ते को दी जाने वाली फांसी और दूसरी तरफ संतोषी नगर ओवर ब्रिज के पास शराबियों के द्वारा एक भिखारी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला इस समाज के आने वाले खतरों को दिखा रहा है।
अगर इस पर लगाम नहीं लगी तो समाज को बहुत गंदे परिणाम देखने पड़ेगा
एक बेजुबान कुत्तों ने और भिखारी ने भला इन अपराधिक प्रवृत्ति के शराबियों का क्या बिगाड़ा होगा आप समझ सकते हैं
छत्तीसगढ़ में अपराधिक ग्राफ काफी ऊपर आ चुका है । सरकार को अब इस पर ध्यान देने की जरूरत है और अपराधिक प्रवृत्ति के शराबियों पर या तो लगाम कसे और शराबबंदी को लागू करें