ईडी की कार्रवाई का असर, सौम्या चौरसिया निलंबित

 

******
👉🏼JOIN WA

👉🏼सबसे तेज ब्रेकिंग के लिए 9200003100 नंबर को ग्रुप से जोड़े
👉🏼. नाम- जिला- बताये

👉🏼Publicpresspartner.com
PPP-NEWS.IN
*******

ईडी की कार्रवाई का असर, सौम्या चौरसिया निलंबित

 

 

ईडी की कार्रवाई का असर, सौम्या चौरसिया निलंबित

Effect of ED action in cg छग में ईडी की कार्रवाई के बाद अब सामान्य प्रशासन विभाग ने सौम्या चौरसिया को निलंबित किया है. उनके निलंबन का आदेश 15 दिसंबर को जारी हो गया था .इस मामले में पहले सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से कुछ नहीं कहा गया था. लेकिन अब सौम्या के निलंबन का आदेश सामने आया है. निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा ।

रायपुर :सीएम भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया को ईडी की कार्रवाई के बाद सस्पेंड कर दिया गया है . 15 दिसंबर को जारी एक आदेश के मुताबिक सौम्या को उपसचिव की जिम्मेदारी से हटाया गया है. समीर बिश्नोई के बाद अब सौम्या चौरसिया पर ईडी की कार्रवाई की गाज गिरी है
.सौम्या चौरसिया के ऑफिस में तैनात सभी स्टाफ को जीएडी ने हटा दिया कोल स्कैम है. 2 दिसंबर को सौम्या चौरसिया को ईडी ने गिरफ्तार किया था

.बारह दिनों तक हिरासत में लेकर ईडी ने सौम्या से पूछताछ करने के बाद 14 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया था. इसके बाद उन्हें 19 दिसंबर तक यानी आज तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था। छत्तीसगढ़ आज वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए उनकी पेशी हुई. कोर्ट ने 14 दिन की रिमांड बढ़ा दी है. कोर्ट ने सौम्या चौरसिया की रिमांड 2 जनवरी तक बढ़ाई है. 2 दिसम्बर को ईडी ने जमीन खरीदी बिक्री के मामले में सौम्या को गिरफ्तार किया था.

 

Loading...