टी आई आशीर्वाद रहटगांवकर अच्छी विवेचना का परिणाम 2 साल बाद आया निर्णय आरोपी को मिली सजा
टी आई आशीर्वाद रहटगांवकर अच्छी विवेचना का परिणाम 2 साल बाद आया निर्णय आरोपी को मिली सजा
राजनांदगांव
2020 में थाना लालबाग अंतर्गत ग्राम राजा भानपुरी में डिम्पल नामक छोटी बालिका की निर्मम हत्या हो गई थी , जो बहुत सवेंदनशील प्रकरण था
डिंपल नामक बालिका के परिजनों ने डिंपल के गुम होने की रिपोर्ट लिखाई थी।
जांच में बच्ची का शव अंजोरा बाईपास में मिला था
आरोपी आरती साहू ने पुलिस को गुमराह करने एक टेम्पो में डिंपल का शव रख दिया था।
पुलिस ने सिर्फ बालिका के शव को ढूंढा , बल्कि शातिर तरीके से की गई हत्या के आरोपी को भी 15 दिनों के भीतर अरेस्ट किया था ।
इस केस की सम्पूर्ण विवेचना निरीक्षक आशीर्वाद रहटगांवकर ने की थी।
अच्छी विवेचना का परिणाम 2023 में आया और डिंपल को मिला न्याय आरोपी आरती को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है
इस निर्णय के बाद डिंपल के परिजनों को पुलिस और न्याय के प्रति अधिक विश्वास हुआ है परिजनों ने डिंपल को तो खो दिया लेकिन उनको इस बात का सुकून है दोषी को सजा मिली एक अच्छी विवेचना के कारण