झारखंड के सिंहभूम क्षेत्र के ओड़िआ के गड़ पर ओड़िआ भाषा-भाषियों की उपेक्षा

झारखंड के सिंहभूम क्षेत्र के चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर ओड़िआ में लिखी स्टेशन का नाम रेल अधिकारी द्वारा हटाये जाने के विरोध में उत्कल सम्मेलनी के पदाधिकारी श्री रविन्द्र नाथ सतपथी एवं श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा ने झारखंड के महामहिम राज्यपाल को एक मांग पत्र लिख कर फिर से नाम लिखाने का अनुरोध किया गया है ।

Loading...