आंखों की जलन से पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम।

*दारु पंहुचकर आंखों की जलन से पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम।

हज़ारीबाग : झारखंड – दारू स्थित खरिका के पुरनाडीह में श्री श्री 1008 श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ के अंतिम दिन जागरण के कार्यक्रम के बाद आज अलहे सुबह सैकड़ों लोगों ने आँखों में जलन की शिकायत कीl जिसके बाद तुरंत विधायक मनीष जायसवाल जी कई गांवों में अफ़रा- तफ़री मच गयाl सैकड़ों की संख्या में लोग अपने आंख में जलन और दर्द की शिकायत करने लगेl जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सदर विधायक माननीय श्री मनीष जायसवाल को इसकी सुचना दीl जिसके बाद रांची में रहने के कारण और मामले की गम्भीरता को देखते हुए त्वरित लोगों को राहत पंहुचाने के लिये मुझे निर्देश दियाl जिसके बाद मैं अविलंब जिले के सिविल सर्जन डॉ. बिजय शंकर दास से सम्पर्क साधा और पुरे मामले की विस्तृत जानकारी दीl जिसपर सिविल सर्जन ने भी मामले में तत्परता दिखाते हुये मेडिकल टीम का गठन किया और मेडिकल टीम को तुरंत दारू रवाना कियाl जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में दारू के बक्शीडीह, भटबीघा, बासोबार, पेटो, हरली, पुरनाडीह, चिरुवा, दारु खरिका, ईरगा सहित अन्य गांवों के लोग पेटो स्थित अतिरिक्त उपस्वस्थ्य केन्द में ईलाज किया जा रहा हैl इतना ही नहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए खुद जिले के सिविल सर्जन डॉ. बिजय शंकर दास, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. उमेश प्रसाद, डॉ. एस आर दांगी, डॉ प्रवीण नाथ, डॉ सुभाष प्रसाद, दारू बीडीओ युनिका शर्मा, सदर विधायक प्रतिनिधि बिजय कुमार, मैं और सदर अस्पताल के नेत्र विभाग के की पुरी टीम के देखरेख में ईलाज जारी हैl वही प्रभावित गांव में कई कर्मियों को भेजकर लोगों को गांव में ही इलाज करके राहत पहुंचाने के लिए भेजा गया है l

रिपोर्ट : कुँवर यादव

Loading...