Pulwama Attack: YouTube से हटाए गए पाकिस्तानी सिंगरों के गाने

इससे पहले उरी आतंकी हमले के बाद भी राज ठाकरे ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोड़ने के लिए दो दिन का वक्त दिया था।

 

 

 

चुनाव

 

मध्यप्रदेश

 

छत्तीसगढ़

 

प्रदेश

 

देश

 

विदेश

 

खेल

 

मनोरंजन

 

बिज़नेस

 

टेक्नोलॉजी

 

धर्म

 

राशिफल

 

फोटो

 

विचार

होम   ⁄   मनोरंजन   ⁄   बॉलीवुड

 

Pulwama Attack: YouTube से हटाए गए पाकिस्तानी सिंगरों के गाने

Publish Date:Sun, 17 Feb 2019 09:53 AM (IST)

इससे पहले उरी आतंकी हमले के बाद भी राज ठाकरे ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोड़ने के लिए दो दिन का वक्त दिया था।

 

मुंबई। पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है। इस बीच, म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज ने अपने यू-ट्यूब चैनल से पाकिस्तानी सिंगरों के गाने हटा लिए हैं। इस बारे में एक दिन पहले ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने टी-सीरीज को धमकी दी थी।

 

एमएनएस के अमय खोपकर ने कहा था, हमने टी-सीरीज, सोनी म्यूजिक और विनस टिप्स जैसी भारतीय म्यूजिक कंपनियों से बार-बार कहा है कि वे पाकिस्तानी गायकों के साथ काम न करें। पुलवामा हमले के बाद इन कंपनियों को अपने यू-ट्यूब चैनलों से पाकिस्तानी गायकों के गाने तत्काल हटा लेना चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो हम एक्शन लेंगे।

 

मालूम हो, हाल ही में भूषण कुमार की टी-सीरीज ने राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम से करार भी किया था। बहरहाल, एनएनएस की धमकी के बाद टी-सीरीज ने कार्रवाई कर दी है।

 

इससे पहले उरी आतंकी हमले के बाद भी राज ठाकरे ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोड़ने के लिए दो दिन का वक्त दिया था।

 

पुलवामा हमले से बॉलीवुड भी सदमे में

 

पुलवामा हमले में अपने 40 जवानों को खोने के बाद बॉलीवुड भी गमगीन है। अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, आमिर खान, सलमान खान समेत कई नामी कलाकार दुख जता चुके हैं। अमिताभ बच्चन ने हर शहीद के परिवार को 5 लाख रुपए देने का मन बनाया है। कुल मिलाकर यह रकम 2.45 करोड़ होगी।

गीतकार जावेद अख्तर और शबाना आजमी पाकिस्तान में होने वाले एक इवेंट में शिकरत करने वाले थे, लेकिन पुलवामा हमले के बाद उन्होंने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया हैं। यह कार्यक्रम पाकिस्तान के कराची में आयोजित किया जाने वाले था, जिसमें दोनों बतौर चीफ गेस्ट शामिल होने वाले थे।

Loading...