रोड नहीं तो वोट नहीं

विकास खण्ड लक्ष्मणपुर की ग्राम पंचायत हण्डौर में पूरे भोलानाथ के निवासियों ने कहा कि गांव में आवागमन के लिए लिंक मार्ग का निर्माण जनप्रतिनिधियों द्वारा न कराते जाने से नाराज़ ग्रामवासियों ने नारा दिया कि रोड नहीं तो वोट नहीं।इस नारे को लिखकर जगह जगह होल्डिंग लगा कर वोट न देने का निर्णय लिया।

Loading...