पार्ट 3 जानिए कहां के हैं शहीद जवान और उनके परिवार के बारे में

पार्ट 3

25- नसीर अहमद

नसीर अहमद भी इस हमले में शहीद हो गए। वह जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिले से डोडासनबाला के रहने वाले थे।

 

26-जयमाल सिंह

पुलवामा हमले में शहीद हुए जयमाल सिंह पंजाब के मोगा जिले के कोटइसेखां के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि जिस पर बस पर हमला हुआ उसे जयमाल ही चला रहे थे।

 

27-सुखजिंदर सिंह

सुखजिंदर सिंह भी हमले में शहीद हो गए। वह पंजाब के तरनतारन जिले के गंडीविंड के रहने वाले थे।

 

28- तिलक राज

तिलक राज पुलवामा हमले में शहीद हो गए। वह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ढेवा गांव के रहने वाले थे।

 

29- वसंत कुमार वीवी

वसंत कुमार वीवी भी इस हमले में शहीद हो गए। वह केरल के वायानाड जिले के रहने वाले थे।

 

30- सुब्रमण्यम जी

सुब्रमण्यम जी आतंकी हमले में शहीद हो गए। वह तमिलनाडु के तूतिकोरिन जिले के सबलापेरी गांव के रहने वाले थे।

 

31- गुरु एच

गुरु एच पुलवामा हमले में शहीद हो गए। वहकर्नाटक के मांड्या जिले के गुड़िगेरे गांव के रहने वाले थे।

 

32- मनोज कुमार बेहरा

मनोज कुमार बेहरा इस हमले में शहीद हो गए। वह ओडिशा के कटक के रतनपुर गांव के रहने वाले थे।

 

33- हेमराज मीणा

राजस्थान के रहने वाले हेमराज मीणा भी इस हमले में शहीद हो गए। वह कोटा के विनोद कालन गांव के रहने वाले थे।

 

34- पीके साहू

ओडिशा के जगतसिंह पुर जिले के रहने वाले पीके साहू भी इस हमले में शहीद हो गए।

 

35- संजय राजपूत

महाराष्ट्र के बुल्ढाना जिले के लखनी प्लॉट गांव के निवासी संजय राजपूत भी शहीदों में शामिल हैं।

 

36- मनिंदर सिंह अटरी

पंजाब के गुरदासपुर जिले आर्य नगर गांव के रहने वाले मनिंदर सिंह भी हमले में शहीद हो गए।

 

37- बबलू संतरा

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के पश्चिमी बउरिया निवासी बबूल संतरा भी इस हमले में शहीद हो गए।

 

38- अश्विनी कुमार काउची

मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी अश्वनी कुमार भी इस हमले में शहीद हो गए। वह जबलपुर के कुदावल के रहने वाले थे।

 

जवान, जो लापता बताए जा रहे हैं

 

1- शिवचंद्रन सी

तमिलनाडु के अरियालपुर जिले के करगुड़ी गांव के निवासीVल शिवचंद्रन सी इस हमले के बाद से लापता हैं।

 

2- गोपाल सिंह किरूला

उत्तराखंड के अल्मोड़ा के बांद्रा गांव के रहने वाले गोपाल

Loading...