सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगने पर पंचायत द्वारा बेजा कब्जा का नोटिस दिया गया जबकि हमारे पास तहसीलदार द्वारा दिया गया पट्टा है उसके अलावा ग्राम में उद्योगपतियों द्वारा 2 एकड़ से 5 एकड़ तक सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा किया गया है लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं है पंचायत का व मेरे द्वारा 2:30 डिसमिल में घर बनाकर 20 वर्षों से निवास कर रहे हैं पंचायत द्वारा प्रताड़ित करने का प्रयास किया गया माननीय कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया लेकिन कलेक्टर महोदय द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया।
adminComments Off on (छ.ग.) के खैरागढ़ ब्लॉक राजाओं के शहर में है सिर्फ एक एजेंसी । गैस की किल्लत सदैव बनी रहती है । 20,000 कनेक्शन में सिर्फ एक एजेंसी है । ब्लैक चलता है पेट्रोलियम मंत्री से दो और एजेंसी देनी की मांग जनता कर रही