chhattisgarh 27 may 2016 breaking part 2

रायपुर : नंदन वन में देवी तेंदुआ की मौत

रायपुर : सीबीएसई दसवीं का परिणाम 93 प्रतिशत से अधिक रहा

बिलासपुर : छतौना में पोकलेन में दबने से युवक की मौत
बिलासपुर : अचानकमार टाइगर रिजर्व के लोगों का बायोडाटा बनेगा

अनिवार्य
🔸🔸🔸🔸
👉🏾खबर अनिवार्य रूप से अपने शहर/ जिला /कार्यक्षेत्र ग्रुपो में पोस्ट करे एवं बिजनेस id प्राप्त कर खबर पोस्ट करे और उत्पादकों के प्रोडक्ट को ऑनलाइन पूरे भारत में ऑनलाइन बिकवाये । हम खबर और अन्य सेवाओ से लोगो तक पहुचते है । और सेवाओ के साथ सामान

🏾पत्रकारो की खबरो के साथ e-विक्रय ad रहते है । मिडिया पार्टनर और बिजनेस पार्टनर के माध्यम हम खबर करोडो लोगो तक पहुचते है । साथ ही साथ खबर के अलावा हम gk /मौसम /बाजार भाव / सब्जी भाव / ऑनलाइन education / कुंडली विवेचना /ट्रेन टाइम / ऑनलाइन ऑटो टैक्सी की सुविधओं के माध्याम से हम लोगो तक पहुचेंगे।

खबर ,पब्लिक कंप्लेन प्लेटफॉर्म और अन्य सेवाओ में माध्यम से आप के क्षेत्र या जिले और प्रदेश और देश में बिकने वाला सामान क्रेता तक और क्रेताओ की इच्छा विक्रेता तक
ऑनलाइन/ हेल्पलाइन /वेब सर्च और apps के माध्यम से उपलब्ध कराते है ।
ब्रेकिंग न्यूज अन्य सेवा लोगो तक पहुचने का माध्यम रहता है ।
🔴 हम पत्रकार रहते हुए 2006 में फ्लिप कार्ड- आलेक्स /क्विकर जैसा प्रोजेक्ट बनाये थे ।
हमारे e बिजनेस साईट है www.dialbusinesses.com

👉🏾समझने के लिए कॉल करे
09755876656
09303695353

🔛क्रेता सस्ते सामानों के विक्रेता ग्राहक खोजने के लिए मिस कॉल करे 09200013100 या लोग करे

📹पब्लिक प्रेस e-बिजनेस जुड़े पत्रकार समूह की राज्य और राष्ट्रिय ब्रेकिंग न्यूज पढे
Publicpresspartner.com

👉🏾👉🏾इसके अलावा आप पब्लिक कंप्लेन प्लेटफॉर्म में जाकर हर जिले के के पत्रकार
को गुप्त रूप से अपनी समस्या बताये और समस्या को खबर बनाये हल पाये ।

🔸 हर जिले के पत्रकारो का e-क्रय – विक्रय का उपयोग कर अपनी आवाज और पत्रकार की कलम बुलंद करे क्योकि आप के यहाँ आने वाले 3 रु के न्यूज पेपर की लागत 20 रु होती है । हमें सरकार और पार्टियो के विज्ञापन से मुक्त करे ।
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸

रायपुर : पुलिस अधिकारियों के तबादले

रायपुर : अपह्रत युवती के प्रेमी ने की हत्या, हिरा

बिलासपुर : महापौर किशोर रॉय का कांग्रेस पार्षद दल ने किया घेराव

अंबिकापुर : समर कैम्प मे प्रतिभावान खिलाड़ि‍यों का सम्मान

जशपुर : 3 करोड़ की लागत से बनेगा डोमो नाला पर पुल

छत्तीसगढ़ : बिलासपुर में जिला कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर ने ली टीएल की बैठक

छत्तीसगढ़ : जांजगीर में आबकारी विभगा ने खरौद में पकड़ी 70 लीटर अवैध शराब

जांजगीर : आबकारी विभाग ने खरौद में पकड़ी 70 लीटर अवैध शराब

धमतरी : दुगली के पास 3 जंगली सुअर मृत अवस्था में मि

छत्तीसगढ़ 27 मई ब्रेकिंग खबर

27 cg 3

अंकुर
कांकेर : लंबे समय से जिले मे पदस्थ अनुविभागगीय अधिकारी ”SDM” रेणुका श्रीवास्तव का मंत्रालय हुआ स्थानांतरण छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव ने रद्द कर दिया है !

Rp गुप्ता

ईश्वर

💐करगीरोड कोटा में कांग्रेश के द्वारा चक्का जाम किया गया।💐
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
👉🏾कोटा नाका चौक में कांग्रेश के कार्यकर्ताओ ने तीन घंटे से ज्यादा समय तक चक्का जाम कर दिया।
👉🏾बसों के पहिये थम गये भरी गर्मी में यात्री और बीमार जो बिलासपुर इलाज कराने जा रहे थे तड़पते रहे।
👉🏾प्रशासन के आला अधिकारी रहे नदारद।पुलिस बाल भी मूक दर्शक बन देखता रहा तमासा।पर्याप्त बाल चक्का जाम स्थल पर नहीं दिखा।
👉🏾निर्दोष जनता यात्री बीमार लोगो का ध्यान नहीं दिया प्रशासन।
👉🏾नगरपंचायत कोटा का घेराव करने पहुचे कांग्रेश के कार्यकर्ताओं ने नगरपंचायत के सामने रोड में कुर्सी लगा कर सामने टेंट लगाकर घेराव एवम् धरना प्रदर्शन किया।
👉🏾फिर एक बजे से रैली निकाल कर नाका चौक में महिलाओं ने कांग्रेश के नेताओं के कहने पर मानव श्रंखला बना कर चारों तरफ से रोड बंद कर दिया।
👉🏾नगर पंचायत कोटा में ठेकेदारों के और नगर पंचायत अध्यक्ष के तनाव के चलते आज कोटा नका चौक में तिन घंटे से ज्यादा समय तक रोड बंद करते हुए चक्काजाम किया गया।
👉🏾जानकारों का कहना है की कमीशन की सेटिंग न जमने पर हुवा बिवाद रोड पर उत्तर।
👉🏾पुलिस ने नगर पंचायत भवन व कर्मचारियों की रक्षा के लिए बैरिकेट लगा कर सुरक्षा के इंतजाम किये।
👉🏾काफी समय तक चक्का जाम रहा लेकिन जाम खोलवाने जनहित को ध्यान में रखते हुए। कोई प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस ने ठोस कदम नहीं उठाये।
👉🏾और मौके में प्रदर्शनकारियों की मांगों एवम् बातों को सुनने भी सक्षम अधिकारी नहीं पहुचे।
👉🏾अगर उच्चाधिकारी मौके में पहुचते और स्थिति समझते तो सायद हल निकलता।
👉🏾आगे की रणनीति कांग्रेश की क्या होगी यह तो समय आने पर पता चलेगा।
कोटा का हाल——-बेहाल…,,,,

New Postings

श्री एस.एन. राठौर – आयुक्त, भिलाई नगर निगम

सुश्री रानू साहू – अतिरिक्त कलेक्टर, बिलासपुर

श्री सौमिल रंजन चौबे – आयुक्त, बिलासपुर नगर निगमH

राजनांदगांव के युवक भावेश गोसाई की शिकायत पर ब्लैकमेल करने वाली तीन युवतियों सहित पांच लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है। कोर्ट ने रिमांड पर उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया है। अलेक्जेंडर कीरो,टीआई,भिलाई नगर थाना

रेप के नाम पर ब्लैकमेलिंग गिरोह के 5 लोग गए जेल
Whatsapp
भिलाई
लड़कों को फांस कर उन्हें रेप केस में फंसा देने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह को कोर्ट ने रविवार को जेल भेज दिया। गिरोह में तीन युवतियां,एक महिला व एक पुरुष शामिल हैं। शनिवार रात गिरोह को भिलाई नगर की पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

ं। जिसका शिकार तुलसीपुर राजनांदगांव का युवक भावेश गोसाई हुआ। युवक किसी काम से भिलाई आया था। वह सुनीता शर्मा के संपर्क में आया। सुनीता ने उसका परिचय सोनल अधिकारी से करवाया। फिर सोनल और भावेश एक दूसरे के संपर्क में रहने लगे। सोनल ने भावेश को 17 मई को सिविक सेंटर बुलाया। भावेश आया तो सोनल उसे सेक्टर-6 स्थित घर ले गई। वहां सुनीता और आकाश तिवारी पहले से मौजूद थे। सुनीता ने आकाश का परिचय अपने पति के रूप में करवाया। कुछ देर बाद दोनों शॉपिंग करने के बहाने घर से चले गए। घर में केवल सोनल और भावेश रह गए। दोनों बीयर पीकर इंज्वाय करने लगे। दोनों के शरीर पर कपड़े भी कम रह गए थे। इसी दौरान दलजीत और नीलम आ गए। तभी आकाश और सुनीता भी आ गए। उन्होंने भी भावेश पर रकम के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। वे थाने में रिपोर्ट नहीं लिखवाने के एवज में एक लाख 60 हजार की डिमांड कर रहे थे। परेशान भावेश ने जुगाड़कर उसी दिन उन्हें 50 हजार रुपए दिए। इतने पैसे में उस समय तो वे मान गए,लेकिन बाद में बाकी पैसे देने कहा। 19 मई को गिरोह के सदस्यों ने भावेश को फिर पैसे के लिए फोन किया। उससे 10 हजार रुपए मांग लिए। इसके बाद शनिवार को फिर उसे फोन किया और 60 हजार रुपए की मांग की। युवतियों के बार-बार की डिमांड से परेशान होकर भावेश ने थाने में शिकायत कर दी। आरोपियों के नाम और पते भी बता दिए। जिसके बाद पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों के उनके निवास से गिरफ्तार कर लिया। शहर में ऐसे कई गिरोह सक्रिय हैं।

युवतियां संभ्रांत परिवार की

गिरोह में शामिल सभी युवतियां संभ्रांत परिवार की हैं,जो अपनी अय्याशी को पूरा करने के लिए युवकों को फंसाने का काम करते थीं। ताकि उन्हें ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूल सकें। गिरोह की मुखिया सुनीता शर्मा थी।

छत्तीसगढ़
पुष्पेन्द्र

बीजापुर – बीजापुर नया बस स्टेण्ड के नक्सल पीड़ित परिवारो के घरो पर चला नगर पालिका का जेसीबी…पीड़ितों ने बगैर सुचना के द्रर्जनो घर तोडने का प्रशासन पर लगाया आरोप…बीजापुर ज़िला मुख्यालय का मामला…

27 cg 1
Daya nidhi
जांजगीर चाम्पा

👉🏾ग्राम पंचायत कमरीद का सचिव निलंबित

लोक सुराज अभियान के तहत

Dharan ki khabar

किंकारी व केडार जलाशय के सूख रहे कंठ
0 सिंचाई विभाग के सौ से अधिक जलाशयों में छह माह भी नहीं रहता पानी

0 किंकारी नाला में रह गया है मात्र 5 प्रतिशत पानी

सारंगढ़ 🔝 न्यूज । जिले में बढ़ती गर्मी के बीच लगातार भू-जल स्तर गिरता जा रहा है। जिससे लोगों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है।

तीन मध्यम जलाशय में पानी की स्थिति
जलाशय क्षमता लाख घन मीटर 2016 2015 2014
किकारी जलाशय 260.77 0 0.793 – 3.953
केडार जलाशय 140.900 1.320 5.034 4.978
पुटका जलाशय 239.840 1.241 0.224 0.119
हम भरपूर प्रयास कर कर रहे हैं कि ऐसे जलाशयों को सुदृढ़ बनाया जाए, ताकि इसमें गर्मी में भी पानी बरकरार रहे। इसके लिए हम अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रहे हैं, ताकि पानी की समस्या से आसानी से निपटा जा सके।

आरपी चौबे
कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन

Dharan ki khabar
सुरक्षाकर्मियों को चकमा दे भागा कैदी
0 जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा था सजायाफ्ता

अमित गौतम
⚡ब्रेकिंग न्यूज
श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय:-
श्री टी.एस.एक्का बेमेतरा
श्री साय सुरजपूर
श्री पी.सुंदरराज SIB सुकमा
श्री अमरेश मिश्रा दुर्ग
श्री मयंक श्रीवास्तव बिलासपुर
श्री प्रशांत अग्रवाल राजनांदगांव
श्री अजय यादव जांजगीर
श्री सुजीत कुमार कोरिया
श्री M.L.कोटवानी कांकेर
श्री सन्तोष सिंह कोंडागांव
श्री डी. श्रवण कोरबा.

\

अनिवार्य
🔸🔸🔸🔸
👉🏾खबर अनिवार्य रूप से अपने शहर/ जिला /कार्यक्षेत्र ग्रुपो में पोस्ट करे एवं बिजनेस id प्राप्त कर खबर पोस्ट करे और उत्पादकों के प्रोडक्ट को ऑनलाइन पूरे भारत में ऑनलाइन बिकवाये । हम खबर और अन्य सेवाओ से लोगो तक पहुचते है । और सेवाओ के साथ सामान

🏾पत्रकारो की खबरो के साथ e-विक्रय ad रहते है । मिडिया पार्टनर और बिजनेस पार्टनर के माध्यम हम खबर करोडो लोगो तक पहुचते है । साथ ही साथ खबर के अलावा हम gk /मौसम /बाजार भाव / सब्जी भाव / ऑनलाइन education / कुंडली विवेचना /ट्रेन टाइम / ऑनलाइन ऑटो टैक्सी की सुविधओं के माध्याम से हम लोगो तक पहुचेंगे।

खबर ,पब्लिक कंप्लेन प्लेटफॉर्म और अन्य सेवाओ में माध्यम से आप के क्षेत्र या जिले और प्रदेश और देश में बिकने वाला सामान क्रेता तक और क्रेताओ की इच्छा विक्रेता तक
ऑनलाइन/ हेल्पलाइन /वेब सर्च और apps के माध्यम से उपलब्ध कराते है ।
ब्रेकिंग न्यूज अन्य सेवा लोगो तक पहुचने का माध्यम रहता है ।
🔴 हम पत्रकार रहते हुए 2006 में फ्लिप कार्ड- आलेक्स /क्विकर जैसा प्रोजेक्ट बनाये थे ।
हमारे e बिजनेस साईट है www.dialbusinesses.com

👉🏾समझने के लिए कॉल करे
09755876656
09303695353

🔛क्रेता सस्ते सामानों के विक्रेता ग्राहक खोजने के लिए मिस कॉल करे 09200013100 या लोग करे

📹पब्लिक प्रेस e-बिजनेस जुड़े पत्रकार समूह की राज्य और राष्ट्रिय ब्रेकिंग न्यूज पढे
Publicpresspartner.com

👉🏾👉🏾इसके अलावा आप पब्लिक कंप्लेन प्लेटफॉर्म में जाकर हर जिले के के पत्रकार
को गुप्त रूप से अपनी समस्या बताये और समस्या को खबर बनाये हल पाये ।

🔸 हर जिले के पत्रकारो का e-क्रय – विक्रय का उपयोग कर अपनी आवाज और पत्रकार की कलम बुलंद करे क्योकि आप के यहाँ आने वाले 3 रु के न्यूज पेपर की लागत 20 रु होती है । हमें सरकार और पार्टियो के विज्ञापन से मुक्त करे ।
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸

राजीव

रायपुर:कोरबा की युवती का रायपुर में मर्डर,प्रेमी ने हत्या कर मामले को उलझाने का किया प्रयास,रचा किड्नैपिंग का नक़ली ड्रामा,युवती की माँ से माँगे २५ लाख, आरोपी अब तक फ़रार, धरसिवा में मिली थी शव.पुलिस जांच में जुटी.

सूचना

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल 27 मई शुक्रवार को सुबह 9 बजे इंडिगो की नियमित विमान सेवा द्वारा दिल्ली रवाना होंगें ।

सुबह 8 बजे के पहले माना विमानतल पहुंचने की आशा की जा रही है ।

कांग्रेस विधायक दल के नेता टीएस सिंहदेव आज सुबह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव बी के हरिप्रसाद के साथ दिल्ली रवाना हुये ।

राज्यसभा के नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है ।

दोनों नेताओं के दिल्ली प्रवास को देखते हुये जल्दी फैसला होने की उम्मीद की जा रही है ।

अयूब की खबर

अमित जोगी जी के द्वारा चलाया जा रहा प्रदेश स्तरीय ” ग्राम आवाज ” कार्यक्रम मे देर रात दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के पंचायत खोपली और मंचादुर मे ग्राम आवाज कार्यक्रम का ” चौपाल ” लगाया गया ।
कार्यक्रम में विलंब होने के बावजूद भी हजारों के संख्या में देर रात तक ग्रामीण जन चौपाल में ड़टे रहे ।

चोपाल की 7 माँग पर प्रस्ताव पारित किया
1- किसानों को 2100 रू बोनस मिलना चाहिए ।

2 – Outsourcing बंद कर प्रदेश के बेरोजगार को नौकरी देना चाहिए ।

3–चावल को पुनः 35 किलो मिलना चाहिए

आदि सहित 7 माँगों का प्रस्ताव पारित किया गया ।
⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡
आज दिनांक 27 मई को धमधा क्षेत्र के 3 ग्राम पंचायतों में ग्राम आवाज का भी चौपाल लगाया जायेग

Loading...