20 may 91 साल के सिक्ख चाचाजी 12वीं बार भी जीतें. परिणाम चाहे जैसे रहे हो. सिक्खो की बेचैनी सिर्फ पश्चिम बंगाल की खड़गपुर सदर सीट को ले कर थी जहां कांग्रेस प्रत्याशी सरदार ज्ञान सिंघ सोहनपाल ऊर्फ चाचाजी 11 बार जीतने के बाद 12 वीं बार मैदान में थें.

20 may
91 साल के सिक्ख चाचाजी 12वीं बार भी जीतें.

परिणाम चाहे जैसे रहे हो.
सिक्खो की बेचैनी सिर्फ पश्चिम बंगाल की खड़गपुर सदर सीट को ले कर थी जहां कांग्रेस प्रत्याशी सरदार ज्ञान सिंघ सोहनपाल ऊर्फ चाचाजी 11 बार जीतने के बाद 12 वीं बार मैदान में थें. .
स्वयं पीएम मोदीजी एवं सीएम ममता जी ने रैली एवं रोड शो कर उन्हें हराने का आह्वान किया था.
मतगणना शुरू होते हीं चाचाजी पिछड़ने लगे थे.
वाहेगुरू की कृपा से आखिरी राउंड में चाचाजी 12 वीं बार चुनाव जीत गए.
जीत के बाद पत्रकारों के सवाल पर ज्ञान सिंघ सोहनपाल ने गुरूवाणी की एक लाईन कहा :
जिसके सिर ऊपर तू स्वामी सो दुख कैसा पावै.

बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता पद के लिए सबसे मजबूत उम्मीदवार.

ad राज्य की खबर हमारी साईट publicpresspartner.com में जाकर पढे और अपने राज्य की खबर कॉपी कर अपने राज्य में पोस्ट करे । और मिडिया के e- विक्रय के साथ आए और मिडिया पार्टनर बने । समझने के लिए कॉल करे 09755876656 / 09303695353
🔸🔸🔸🔸may

Loading...