हीरो मजेस्टिक से राजभवन तक का सफर पढ़ें एक संघर्ष की कहानी

*🔴स्वतंत्र मीडिया से भ्रष्टाचार के विरुद्ध बड़ी लड़ाई*
*🔴Amazon प्रोडक्ट का प्रचार करे। पत्रकारिता अपनाये -समाचार पत्रिका /Whatsapp / पेपर/ फ़ेसबुक /यूट्यूब /चैनल में समाचारो और सूचनाओ के साथ amazon और अन्य प्रोडक्ट का प्रचार करें । sale से डायरेक्ट income कमाये*

*🔴साथ ही सेकेंडहैंड /प्रॉपर्टी / जॉब / किराये के मकान और का समाचारो के साथ प्रचार करे*

*🔴 पब्लिक प्रेस पार्टनर कांसेप्ट से मीडिया को अति भ्रष्ट / नेता / नेता अधिकारी से मुक्त कर लोगो अधिकारों की लड़ाई लड़े*

*कॉल 9300076626*
*WA -9200013100*
🔴 *Save&नाम/जिला*

हीरो मजेस्टिक से राजभवन तक का सफर पढ़ें एक संघर्ष की कहानी

छत्तीसगढ़ प्रदेश को आज तक आदिवासी मुख्यमंत्री तो नहीं मिला लेकिन आदिवासी राज्यपाल जरूर मिल गया

छत्तीसगढ़

रायपुर

जिस प्रदेश के राज्यपाल पूर्व में अधिकारी रहे हैं वहां पर पहली बार एक जमीन से जुड़ी नेता राज्यपाल बनने जा रही है । जो एक वर्तमान मुख्यमंत्री क्षेत्र से आती है ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश को आज तक आदिवासी मुख्यमंत्री तो नहीं मिला लेकिन आदिवासी राज्यपाल जरूर मिल गया । छत्तीसगढ़ राज्य की 34 फीसदी आदिवासी आबादी के लिए भी यह गौरव का क्षण होगा। इससे पूर्व राज्य में अधिकांश समय तक नौकरशाह ही राज्यपाल रहे है।
अनसूया ऊके का का सफर फर्श से अर्श तक का था
फर्श से अर्श तक का सफर तय करने वाली । 1980 के दशक में छिंदवाड़ा में हीरो मैजिस्टिक वाली दीदी के नाम से प्रचलित रही रही। छिंदवाड़ा से 12 किलो मीटर कॉलेज था उस कॉलेज में लड़कियों को लाने ले जाने के लिए बस की व्यवस्था करना भी ऊके दीदी का ही काम था।

लोक महत्व के इस काम से चर्चित हुई ऊके दीदी की समाजसेवा की धमक अब के मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और तब के छिंदवाड़ा के सांसद कमलनाथ तक पहुंची और उन्हें दमुआ विधानसभा से कांग्रेस की टिकट दी। 80 से 85 वे विधायक रही और अर्जुन सिंह के मंत्रीमंडल में मंत्री भी। फिर उन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा सदस्यता 1991 ली । राज्यपाल बनने से पहले वे राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष थी।

कैंपस में मशहूर हुईं तो छात्रों की नेता हो गयीं। कैंपस के कई चुनाव जीते। किसी आदिवासी महिला का छिंदवाड़ा में यूँ लोकप्रिय हो जाना मध्यप्रदेश के वर्तमान मुख्यमन्त्री कमलनाथ को अच्छा लगा। उन्होंने तब उनसे पूछा चुनाव लडोगी? कांग्रेस से विधानसभा का टिकट मिला और छबीस साल की नौजवान अनुसुइया उइके देखते ही देखते विधायक बन गई। मंत्री बनी। यहीं से शुरू हुआ राजनीतिक सफर। तब तक एमए, एलएलबी जैसी उच्च शिक्षा भी ग्रहण कर चुकी थी। स्थानीय तमिया कॉलेज में व्याख्याता भी रहीं।

इनका राजनीतिक कौशल अर्जुन सिंह जैसे पुरोधा ने तब परखा जब वे खरसीया ( अब के छत्तीसगढ़ में) से चुनाव लड़ रहे थे। सामने थे भाजपा के कद्दावर नेता दिलीप सिंह जुदेव। चुनाव का संचालन अनुसुइया उइके संभाल रही थी। मध्यप्रदेश के तब मुख्यमंत्री थे भाजपा के कद्दावर नेता सुंदर लाल पटवा। पटवा ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए महिलाओं पे कुछ टीका-टिप्पणी कर दी उस टिप्पणी को अनुसुइया जी ने ऐसा राजनीतिक जामा पहनाया कि तीन दिनों में ही जीत रहे भाजपा के जुदेव डिफेंसिव हो गए।

माहौल बदला और अर्जुन सिंह चुनाव जीत गए। उस चुनाव में जीत का श्रेय अर्जुन सिंह ने अनुसुइया जी को दिया था। इतना ही नहीं आईएएस की नौकरी छोड़कर जब अजीत जोगी ने कांग्रेस का दामन थामा और पहली बार राज्यसभा के लिये चुने गये तब भी अनुसइया उइके ही थीं जिन्होंने श्यामाचरण शुक्ल, विद्याचरण शुक्ल जैसे बड़े नेताओं के विरोध को दरकिनार करते हुए जोगी की प्रस्तावक बनीं थीं। कालांतर में जोगी छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री बने।

1991 में किसी कारण अनुसईया जी ने कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा का दामन पकडा। तब से लगातार समाज सेवा में लगी रहीं। नरेंद्र मोदी की नज़र 1993 में इनके कामों पर तब पहली बार पड़ी जब वे मध्यप्रदेश के प्रभारी थे। डॉ रमन सिंह, अजय विश्नोई, नरेंद्र तोमर और अनुसुइया उइके प्रदेश संगठन में मंत्री थे। तब शिवराज सिंह चौहान प्रदेश महामंत्री थे। शिवराज जब मुख्यमन्त्री बने तो अनुसुइया जी को स्टेट एसटी कमीशन का अध्यक्ष बनाया। वाजपेयी सरकार जब केंद्र में बनी तो इन्हे राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य की जिम्मेदारी मिली।

मोदी सरकार दिल्ली पे काबिज हुई तो इन्हे राज्यसभा का सांसद बनाया गया। बतौर सांसद कार्यकाल पूरा हुआ तो जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष बना दी गई। वहाँ उन्होंने जमकर काम किया। आयोग से इस्तीफा देने वाले दिन तक केस निपटाती रहीं। झारखंड के रामगढ़ में टाटा के एक प्रोजेक्ट में चार आदिवासी परिवार बेघर हो रहे थे। सुनवाई के दौरान टाटा कंपनी को आदेश दिया की सभी चार परिवार को पचीस पचीस लाख रुपया मुआवजा दो। कंपनी मान गयी।
शोषित, वंचित समाज के बीच बेहद प्रसिद्ध अनु दीदी सोमवार को छत्तीसगढ़ की प्रथम आदिवासी महिला राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगी।

अविभाजित मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहली बार राजभवन प्रशासन को शपथ ग्रहण की तैयारी में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। मसलन सामान्य प्रशासन विभाग 500 से अधिक निमंत्रण पत्र वितरित करता था तब राज भवन उसके 60 फीसदी ही तैयारी रखता था क्योंकि आमतौर पर राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में कम लोग ही आते थे। लेकिन आज शाम चार बजे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह का नजारा बदला हुआ होगा। शत प्रतिशत उपस्थित को लेकर अशोक हाल के बाहर वाले परिसर में पंडाल लगाकर 500 से अधिक लोगों के बैठने व हाई-टी का इंतजाम किया गया है। पंडाल में एलईडी और अन्य व्यवस्थाए की गई है। भवन प्रशासन का मानना है कि इस बार शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थिति का रिकार्ड टूट सकता है। वह इसलिए कि छत्तीसगढ़ में पहली बार लब्ध प्रतिष्ठित किसी आदिवासी महिला की राज्यपाल के रूप में ताजपोशी हो रही है

👉🏿 *पत्रकारित में आये -समाचार पत्रिका/Whatsapp/ पेपर/ फ़ेसबुक/youtube/चैनल में समाचारो और सूचना के साथ अपने क्षेत्र में amazonऔर अन्य प्रोडक्ट का प्रचार करें। sale से डायरेक्ट income कमाये*

*🛑जनता whatsspp /फेसबुक/अन्य सोशल मीडिया में प्रोडक्ट का प्रचार कर sale से कमाये कॉल-9300076626* https://amzn.to/2k04f2x

*🛑मीडिया से लोगो की मदद कर मीडिया और मीडिया E-बिजनेस मार्केटिंग को चमकाए*

*🔴सेकेंडहैंड/प्रॉपर्टी/जॉब /किराये के मकान को समाचारो के साथ प्रचार करे/sale से earn करे। स्वतंत्र प्रेस की लागत निकले और भ्रष्टाचार और आम आदमी के अधिकार की लड़ाई लड़े।*
*🛑कॉल 9300076626*
*WA -9200013100*
*WA-9303695353,*
*🔴फिर से Saveकर &नाम/जिला बताये*
*🛑अपने बच्चो के भविष्य के लिए पोस्ट शेयर करे*

*🔴मीडिया को अति भ्रष्ट / नेता / अधिकारी व्यापारी से मुक्त कर लोगो अधिकारों की लड़ाई लड़े*

*🔴पत्रकारिता और मीडिया E-बिजनेस में काम करे*

*🔴E-बिज़नेस से मीडिया को स्वतंत्र कर । भ्रष्टाचार और आम लोगो के अधिकारों की लड़ाई लड़े*

🛑 *Amazon लिंक से सामान खरीदे और cash back प्राप्त करे जनता प्रेस में पार्टनरशिप करे*
https://amzn.to/2k04f2x

*🛑Cash back पाने के लिए amazon प्रोडक्ट खरीदने से पहले हमें कॉल करे-9300076626*

*🛑पब्लिक प्रेस पार्टनर मीडिया e-बिजनेस कांसेप्ट से EARN औऱ INCOME का तरीका । प्रेस को स्वतंत्र करने का तरीका और साथ मे amazon और मीडिया e-बिजनेस का तरीका 👇🏿समझे*

*🛑*जनता अपनी खबर सीधे लिखे*
*जनता आस-पास की सफलता/ कार्यक्रम/ भ्रष्टाचार/ समस्याओं/ को सीधे खबर बनाएं और कॉल करें ।आपका नाम गुप्त रहेगा*

*🛑वेब साइट में खबर डालने का तरीका 👇🏿देखे*

*🛑facebook PAGE* 👌 *FOLLOW / LIKE करे* *आगे के प्लान जो जानने के लिए*

https://m.facebook.com/Public-Press-Partner-1790732764580234/

🔴 *हम लाखो लोगो से जुड़े है अतः कृपया किसी भी विषय में सिर्फ फोन करे । msg हमारे छूट जाते है- किसी भी विषय मे सिर्फ कॉल–9300076626*

🛑 *हमारे कुछ कांटेक्ट वायरस के कारण डिलीट हो गए हैं फिर से आप 9200013100 /9303695353 में नाम / जिला बताएं*

🛑 *पोस्ट शेयर जरुर करें*

🛑 *पूरा पब्लिक प्रेस पार्टनर कॉन्सेप्ट नीचे लिंक में समझें*
👇🏿👇🏿

लिंक में पूरा कांसेप्ट समझे /पढे, पब्लिक प्रेस पार्टनर मीडिया e-बिजनेस कांसेप्ट/ पत्रकारिता करे / प्रेस पार्टनर बने /मीडिया E-बिजनेस से प्रेस फ्री करे/मीडिया लागत निकले / व्यापार करे / {- मीडिया लागत} के लिए सेंट्रल monotisation से जुड़े earn करे/ मीडिया लागत के लिए amazon के प्रोडक्ट sale में साथ आये । हम हजारों ग्रुप में हैं पूरे नंबर ज्वाइन करें नही तो हमें ब्लॉक कर दी जाते हैं / साथ ही साथ/ खबर पढ़े publicpresspartner.com में/ mediaebusiness.com की (- न्यू प्रोडक्ट /सेकंड हैंड /प्रॉपर्टी/ रेंटल /जॉब /मार्केटिंग से जुड़े ) / मीडिया को भ्रष्ट नेता अधिकारी व्यापारी से मुक्त कर / प्रोडक्ट से जुड़कर पब्लिक प्रेस का मालिक बने / http://www.publicpresspartner.com/submit-news/ लिंक में जाकर खबर पोस्ट कर* / *face book page join करे* *whatsapp join करे 92000131000 कॉल 9300076626

🛑 *लिंक में जाकर Amazon बेस्ट प्रोडक्टलिंक देखे / cash back लिंक*
http://www.publicpresspartner.com/अमेज़न-के-प्रोडक्ट-अमेजन/ ‎

👉🏿 🛑 *पब्लिक और प्रेस आपस मे मिलकर भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक नई लड़ाई का तरीका अपनाये*
*Call -9300076626*
25 jul

 

 

Loading...