राष्ट्रीय ब्रेकिंग न्यूज़ 5 अक्टूबर

4 दिल्ली के पर्यटन के कार्यक्रम में दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने बीजेपी को घेरने के लिए जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा घेरा । कपिल ने सवाल किया क्या अफजल ग्रुरु , बुरहान वानी आतंकवादी थे की नहीं । मामला गर्माया । महबूबा मंच पर आंसू आये । सम्मलेन से कपिल मिश्रा भागे । रजत की पोस्ट

दीपक की पोस्ट
भारत सरकार सर्जिकल स्ट्राइक सबूत नहीं देगी ।  भारत सरकार का फैसला । चाहे जो कुछ हो जाए भारत सरकार सर्जिकल स्ट्राइक की राजनीति में सरकार नहीं पड़ेगी ।

सेना सुरक्षा कारणों से सार्वजनिक नहीं करेगा सर्जिकल स्ट्राइक । जानकारों का कहना है सेना के कैमरे , सैनिक के हैलमेट के कमरे ,सेना की गन , सर्जिकल करने के गुप्त रस्ते , सेटेलाइट के बारे में दुश्मनो पता चल सकते है । ..न
भारत सैनिक रणनीति को खुलासा हो सकता है ।

आज तक अमेरिका ने पाकिस्तान के एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन सर्जिकल स्ट्राइक में हत्या को ऑपरेशन सुरक्षा कारणों से आज तक सार्वजनिक नहीं किया ।

सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीति गरमाई केजरीवाल ने पाकिस्तान प्रोपोगंडा का हवाला देते हुए सर्जिकल स्ट्राइक सार्वजनिक को कहा । सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे । कहा बीबीसी cnn और पाकिस्तान हमारे सर्जिकल स्ट्राइक को नकार रहा है ।

बीजेपी ने केजरीवाल सुरक्षा पर राजनीति । का आरोप लगाया है ?-केजरीवाल 

मोहन की पोस्ट
बेल्जियम में विदेशी मामलों के पाकिस्तान के सलाहकार सरताज अली और भारत के विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर  की मुलाकात बेल्जियम में हो सकती है। हमले के बाद पहली बार दोनों मंत्री एक जगह पर

अब्दुल की पोस्ट
कश्मीर के कुलगाम थाने में आतंकी हमला
यरिपोर थाने में आतंकी हमला हुआ …

जम्मू कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान की तरफ से मोटार फायरिंग जारी

दीपक की पोस्ट
अरविंद केजरीवाल का स्पष्टीकरण … मैंने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे  . 

सर्जिकल स्ट्राइक सबूत नहीं देती तो सर्जिकल स्ट्राइक नकली  हो सकता है– कांग्रेस नेता संजय निरुपम ला बयान

  अगर सर्जिकल स्ट्राइक पर नहीं यूनाइटेड नेशन उंगली उठाता है …हमें उनका मुंह बंद करने के लिए सबूत देना चाहिए — कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ।

मोहन की पोस्ट
संगीतकार जावेद अख्तर का बयान भारत पाकिस्तान को यूरोपियन यूनियन से देखकर सीखना चाहिए । जिस प्रकार यूरोपियन यूनियन में हर नागरिक एक दूसरे के देश में बिना पासपोर्ट के घूम सकता है और भारत और पाकिस्तान 1945 से लड़ाई करते आ रहा है । पाकिस्तान को अपने नागरिकों के पेट को देखना चाहिए लड़ाई छोड़कर । विदेशी तो चाहते है भारत पाकिस्तान लड़ाई जिससे उनकी रोटी सीके । पाकिस्तान को यह बात समझना जरुरी है

भट्टाचार्य की पोस्ट
महाभारत सीरयल की अभिनेत्री बीजेपी रूपा गांगुली राजसभा राज्य सभा सदस्य बनी । नवजोत सिद्धू की जगह राज्य सभा
सीट खाली हुई थी

कावेरी बोर्ड की  सुनवाई 18 अक्टूबर को होगी

🔸🔸🔸🔸 🔸🔸🔸🔸
आप अपना नाम /जिला / प्रदेश बताएं

आप अपना नाम /जिला / प्रदेश बताएं
09200013100, 09303695353
फोन  बुक में सेव करें ।।
▪🔸🔸🔸▪
समझने के लिए कॉल
07389990330
▪🔸🔸🔸▪
▪ अभी तक मीडिया बड़े उद्योगपति और नेताओं के हाथ का है

▪पब्लिक पार्टनर कांसेप्ट  से प्रेस  को मालिक पब्लिक को बनाये

▪पब्लिक प्रेस पार्टनर  कॉन्सेप्ट को सरल तरीके से समझे … 
▪हर जिले मीडिया को अधिक स्वतंत्र करने के लिए 
▪ कागज /कलम / दवात का 
खर्च ऑनलाइन आम-खरीदी बिक्री  से
पूरा होगा ।

▪जैसे  flip kart / snapdeal/ quikr/ olx 
इनकी  किसी मालिक को जाती है ।

▪ मीडिया E- बिजनेस की आय उस जिले के मीडिया कर्मियों और ग्रुप मेंबर को जाती है ।

▪ग्रुप मेंबर CHAIN id के माध्यम भारत भर के पत्रकारों एकत्र  खबरों को  गांव गांव तक पहुंचा रहे हैं । पढ़ाते हैं

▪ग्रुप मेंबर / मीडिया पार्टनर गांव-गांव के लोगों की समस्याओं को जिले के  मीडिया का समाचार बनाता है  ।

▪खबरों के साथ लगे  विक्रय होने वाले सामानों के विज्ञापन गांव गांव तक पहुंच है   गाँव-गाँव तक  ।

▪साथ ही साथ जिला /प्रदेश/ देश  
हर सेकंड और प्रॉपर्टी खरीदिने , बेचने में साथ आये
▪जॉब खोजने , employ खोजने , 
होटल बुकिंग अन्य भारत में हर बुकिंग के लिए मिडिया E–बिजनेस से जुड़ें

▪जुड़ कर अपने उत्पाद ग्राहकों तक और ग्राहक  अपनी इच्छा दुकान और उत्पादक तक पहुचाये ।  

हम न्यूज  से लाखो लोग तक पहुचा रहे ।
करोडो लोग तक पहुँच वाले है । पब्लिक प्रेस आंदोलन से जुड़े

▪ग्रुप मेंबर गांव वालों और शहर वालों को  खबर के बीच लगे सामानों का आर्डर लेते हैं । समानों का प्रचार करते हैं । सामानों को बिकवाते है । ऑनलाइन/ ofline

▪सामान बिकने का लाभ  उ

Loading...