राष्ट्रिय ब्रेकिंग खबर 5 जुलाई

राष्ट्रिय ब्रेकिंग खबर 5 जुलाई
[7/6, 10:42 AM] पब्लिक प्रेस पार्टनर: दिलीप की खबर
पनमा लिक्स में फंसे अभिनेता अमिताभ बच्चन । स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड अंबेडर बनाये जायेंगे ।

मोदी मंत्रीमंडल का कैबिनेट विस्तार हुआ 19 नई मंत्री ने शपथ ली । प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट मंत्री का दर्जा लिया शेष 19 मंत्रियों ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली

राजिस्थान को 4 मंत्री मिले
गुजरात उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश 3 मंत्री । 2 महारष्ट्र से एक असम उत्तराखंड बंगाल से 1 मंत्री

अनुप्रिया पटेल महिला मंत्री बनी है । गैर बीजेपी up अपना दल से है । मिर्जापुर से सासंद है । अनुप्रिया पटेल कुर्मी नेता है

कृष्णा राज्य महिला मंत्री है । उत्तरप्रदेश के शाहजहाँपुर से संसद है । दलित नेता है

जे एम अकबर मंत्री बने मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं।

विजय गोयल मंत्री बने । राजिस्थान राज्यसभा से सांसद हैं।

पी पी चौधरी मंत्री बने । राजस्थान पाली से सांसद हैं

सी आर चौधरी मंत्री बने । राजस्थान के नागौर से सांसद हैं

मनुसुख मंडावरिया मंत्री बने । गुजरात से राज्यसभा सांसद हैं ।

s s आहलूवालिया मंत्री बने । पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग से सांसद है

अजय टम्टा मंत्री बने उत्तराखंड के अल्मोड़ा से सांसद हैं ।

अनिल माधव दवे मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद । भोपाल से है

महेंद्र पांडे मंत्री बनाया गया । उत्तरप्रदेश के चंदौली के सांसद है ।

जसवंत सिंह भामोर मंत्री बने । आदिवासी नेता है गुजरात के दहोद से संसद है ।

रमेश चंडप्पा मंत्री बने । कर्णाटक के बीजापुर से सांसद है ।।

पुरुषोत्तम रुपाला बने मंत्री गुजरात दहोद सांसद है

अर्जुन मेघवाल मंत्री बने । राजस्थान बीकानेर से सांसद है ।

राजेन गोहन मंत्री बने । नैगाव असम से संसद है मंत्री बने ।

फग्गन सिंह कुलस्ते मध्य प्रदेश से सांसद हैं मंत्री बने

सुभाष भामरे मंत्री बने । महाराष्ट्र के धुले से सांसद है ।

रामदास आठवले मंत्री बने । महाराष्ट्र से राज्य सभा सांसद है ।

एम जे अकबर मंत्री बने । मध्य प्रदेश राज्य सभा सांसद हैं ।

पुरुषोत्तम रुपाला मंत्री बने । गुजरात से राज्यसभा सांसद है

मनसुखभाई मंडविया मंत्री बने । राज्यसभा सांसद गुजरात से है ।

अर्जुन मेघवाल मंत्री बने । अर्जुन मेघवाल बीकानेर से बीजेपी से संसद है

अजय टम्टा मंत्री बने । उत्तराखंड अल्मोड़ा से सांसद है

फग्गन सिंह कुलस्ते मंत्री बने । मध्यप्रदेश के मंडला से सांसद हैं ।

सी आर चौधरी बने मंत्री राजिस्थान के नागौर से सांसद है ।

पी पी चौधरी मंत्री बने राजिस्थान के पाली से सांसद है ।

रामदास अठावले मंत्री पद का शपथ लेने के दौरान अपना नाम लेना भूल गए थे राष्ट्रपति श्री मुखर्जी ने फिर से उनसे शपथ दिलाई

साइकिल धारी सांसद मनसुख भाई को लालबत्ती मिली ।

6 पूर्व मंत्रियों की छुट्टी हुई । दिए इस्तीफा

निहालचंद ने इस्तीफा दिया

जेएमसिद्धेश्वर ,सांवरलाल जाट ,मनसुख वसावा , मोहन कुंडारिया , रामशंकर कठेरिया

👉🏾मात्र खबर अपने ग्रुप में पोस्ट करने से आप को मिडिया E-बिजनेस का लाभ मिल सकता है
👉🏾अपने अपने शहर में पब्लिक प्रेस पार्टनर की id प्राप्त कर । अपने शहर और पूरे भारत में अपनी पोस्ट खबरों में लगे विज्ञापन से के सामान बिकवाये और ऑनलाइन लाभ प्राप्त करे या मिडिया को सरकारी विज्ञापन से मुक्त करे…

चौधरी की रिपोर्ट
सऊदी अरब सरकार का दावा एक आत्मा घाटी पाकिस्तानी । कल सऊदी अरब के पवित्र मदीना मस्जिद की बहार आत्मघाती ब्लास्ट । 4 सुरक्षा कर्मी की मौत ।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार के खिलाफ किसान आंदोलन की आवाज आदिवासी आंदोलन का एलान किया ।
दिल्ली की खबर
दिल्ली में आतंकी हमले का अलर्ट

cm केजरीवाल क प्रमुख सचिव को सीबीआई गिरफ्तार किया ।
50 करोड़ के घोटाले में दिल्ली सरकार के
। उपसचिव तरुण शर्मा सहित चार अन्य लोग गिरफ्तार । केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेश कुमार को सीबीआई ने गिरफ्तार किया 5 दिन की रिमांड में ले गए
मन की बात
केजरीवाल से मन की बात TALK TO एक चालू होगी 17 जुलाई से

ऑस्ट्रेलिया में लिबरल पार्टी ने 68 सीट जीती लेबर पार्टी ने 67 सीट जीती । जीतने के लिए 77 सीट चाहिए

प्रियंका गांधी ने चुनाव प्रचार के लिए हामी भरी पूरे भारत में करेगी प्रचार ।

विनोद की रिपोर्ट
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़

भारत का पहला टेस्ट वेस्टइंडीज 21 जुलाई को

पूर्व वित्त एवं रक्षा मंत्री पी चिदंबरम के पुत्र कीर्ति चितंबरम से ईडी ने मनी लांड्रिंग के मामले में कुछ पूछताछ की । एयरसेल-मैक्सिस का मामला

बगदाद धमाके में अब तक 217 लोग मारे गए

सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस विंबलडन क्वाटर फाइनल पहुचे

दिलीप की खबर
असम में बाढ़ से 80000 लोग प्रभावित

बांग्लादेश में आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होना की बात को पाकिस्तान सरकार ने नकारा । बांग्लादेश ने आरोप लगाया है की हमले में पाकिस्तान का हाथ है ।

नासा को मिली अंतरिक्ष में बड़ी सफलता उपग्रह जूनो जुपिटर पर पहुंचा । 270 करोड़ km की यात्रा की । 50 km per सेकंड सफर करता है जूनो । 15 माह गुरु गृह का चक्कर लगाएगा और वातावरण फोटो मौसम की जानकारी पृथ्वी तक पहुंचाएगा

राजेंद्र दुबे की खबर
ऑस्ट्रेलिया आम चुनाव
मतदान की गिनती जारी सत्ताधारी लिबरल नैशनल गठबंधन को 68 लेबर पार्टी को 67 सीट जीती

Mayak Choubey Wara

: National News India
News Agency
——————————
NNI BREAKING

टॉपर्स स्कैम: लालकेश्वर के करीबी रहे पूर्व सचिव श्रीनिवास को एसआईटी ने किया गिरफ्तार

बिहार के इंटर टापर्स घोटाले की जांच कर रही एसआईटी को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली. एसआईटी ने सोमवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व सचिव और मिड डे मील के मौजूदा डायरेक्टर श्रीनिवास चंद्र तिवारी को गिरफ्तार कर लिया.पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि उपलब्ध कागजातों के आधार पर श्रीनिवास चंद्र तिवारी की लालकेश्वर प्रसाद सिंह के साथ सांठगाठ साबित हो चुकी है. श्रीनिवास चंद्र तिवारी ने नियमों को ताक पर ऱख कर मुंगेर के एक शिक्षक अनिल कुमार को लालकेश्वर प्रसाद सिंह का पीए बना दिया था.

National News India
——————————
नर्मदा नदी में डूबा 14 साल का मासूम, छह घंटे बाद भी नहीं मिला शव

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक बच्चे की नर्मदा नदी में डूबकर मौत हो गई. घटना के छह घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का शव ढूंढा नहीं जा सका है.जानकारी के मुताबिक, ग्राम भमोरी निवासी 14 साल का जगेंद्र नर्मदा के घाट पर नहाने के लिए गया था. किनारे पर नहाने के दौरान उसका पैर फिसर गया और वो नदी में गिर गया.

National News India
——————————
जेलों में मोबाइल यानी सिस्टम में झोल- जेल आईजी

Jharkhand
तमाम सुरक्षा के तामझाम के बावजूद बड़े और नामी गिरामी जेलों में भी छापेमारी के दौरान मोबाइल मिल जाते हैं. जेल के भीतर से अपराधी मोबाइल के माध्यम से अपराध की सत्ता चलाते हैं. आखिर ये कैसे होता है? जाहिर है सिस्टम में कुछ झोल है और दिलों में कुछ सफाई का अभाव. ये हम नहीं कह रहे हैं झारखंड की जेल आईजी सुमन गुप्ता कह रही हैं. सोमवार को जमशेदपुर के घाघीडीह केन्द्रीय कारा में बड़े ही साफ मन से उन्होंने ये स्वीकार किया कि कैसे ये सारा खेल चलता है और इस खेल को साफ मन से रोका जा सकता है.सुमन गुप्ता का कहना है कि कैदियों को कोर्ट में पेश करने के क्रम में साथ जानेवाले जेल के स्टाफ को भी जिला पुलिस ही चेक करे.इस संबंध में सुमन गुप्ता की ओर से सरकार को पत्र लिखकर मांग की जा चुकी है.उन्होंने साफ कहा कि सिर्फ जेलकर्मियों की मिलीभगत से ही मोबाईल जेलों में नहीं जाता, बल्कि कोर्ट हाजत और ऐसी कई जगहें इसकी वाहक बनती हैं. कई लूप होल्स हैं जिससे ये खेल चलता है.

National News India
——————————
केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार गिरफ्तार, 50 करोड़ के घोटाले का आरोप

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. राजेंद्र कुमार पर भ्रष्‍टाचार का आरोप है. सीबीआई की टीम ने सोमवार को राजेंद्र कुमार के घर और दफ्तर में छापेमारी की, जिसके बाद उनकी गिफ्तारी की गई. उनके साथ पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है.
जांच में 50 करोड़ के घोटाले की बात सामने आई है. मुकदमा में गलत तरीके से 9.5 करोड़ का ठेका देने का अरोप है. साथ ही घोटाले में राजेंद्र कुमार को मुख्‍य सूत्रधार बताया गया है. राजेंद्र कुमार के अलावा सीबीआई ने तरुण शर्मा, संदीप कुमार, दिनेश गुप्‍ता, अशोक कुमार को भी गिरफ्तार किया है.

National News India
——————————
डिवाइडर तोड़कर खाई में गिरी बस, 3 लोगों की मौत, 36 घायल

Rajasthan
चित्तौड़गढ़-कोटा हाइवे पर औछड़ी के निकट देर रात एक बजे गुजरात के अहमदाबाद से मध्यप्रदेश के भिण्ड, मुरैना जा रहे निजी ट्रैवल्स बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 36 से अधिक अधिक यात्री घायल हो गए.गंभीर घायल दो यात्रियों को उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया है. बस में सवार ज्यादातर यात्री मध्यप्रदेश के भिण्ड और यूपी के जालोन जिले के निवासी थे.

National News India
——————————
लखनऊ: नकली पान मसाला बनाने वाली 2 फैक्ट्रियां सील, 6 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी के ठाकुरगंज थानाक्षेत्र में पुलिस ने इलाके के आजादनगर और बरौरा में छापेमारी कर नकली पान मसाला बनाने की दो अवैध फैक्ट्री को सील कर दिया है. कार्रवाई में छह लोगों को गिरफ्तार करके दो मशीनों को जब्त कर लिया गया है. इलाके में नौ और अवैध फैक्ट्रियों की जानकारी पुलिस को मिली है, जिन्हें चिह्न्ति करके उन पर भी कार्रवाई करने की तैयारी है.पुलिस ने बताया कि ठाकुरगंज इलाके में दो जगहों पर नकली पान मसाला बनाने की फैक्ट्री की सूचना मिली थी. इस पर सोमवार को वहां छापा मारा गया. दोनों ही जगहों पर कमला पसंद और रायल नाम के पान मसालों का नकली माल भारी मात्रा बरामद किया गया.

National News India
——————————
हरियाणा पुलिस मे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 IPS और 8 HPS अफसरों के तबादले

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 16 आईपीएस और 8 एचपीएस अधिकारियों के नियुक्ति एवं स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं. स्थानातंरित किए गए आईपीएस अधिकारियों में के.सेल्वराज, डीजी/एचपीएचसी पंचकूला को कमांडेंट जनरल, गृह रक्षी एवं निदेशक नागरिक सुरक्षा नियुक्त किया गया है.वहीं डॉ. राजवंत पाल सिंह, निदेशक, वी एण्ड एस एचवीपीएनएल, पंचकूला को डीजीपी ओएसडी रूलस पुलिस मुख्यालय लगाया है. डीजीपी पद पर नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे डॉ. बी.के.सिन्हा, एडीजीपी/राज्य चौकसी ब्यूरो एवं भौंडसी परिसर को विशेष महानिदेशक/राज्य चौकसी ब्यूरो और महानिदेशक भौंडसी परिसर और डीजीपी पद पर नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे के.के. सिंधु निदेशक हरियाणा पुलिस अकादमी और एडीजीपी मधुबन परिसर को डीजी मधुबन परिसर नियुक्त किया गया है.इसी प्रकार, डीजीपी पद पर नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे केके शर्मा एडीजीपी/प्रशासक को निदेशक वी एण्ड एस एचवीपीएनएल, पंचकूला, एएस चावला आईजीपी प्रशासन पुलिस मुख्यालय को आईजीपी लॉ एण्ड आर्डर तथा डॉ. सीएस राव आईजीपी कानून एवं व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय पंचकूला को आईजीपी प्रशासन पुलिस मुख्यालय नियुक्त किया है. सौरभ सिंह डीआईजी/एससीबी को डीआईजी सुरक्षा/सीआईडी नियुक्त किया गया है.इसके अतिरिक्त, जींद के एसपी राकेश आर्या को एसपी रोहतक, नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे मनीष चौधरी को एसपी यमुनानगर और रोहतक के एसपी शशांक आनंद को एसपी जींद नियुक्त किया गया है। पानीपत के एसपी राहुल शर्मा को एसपी पलवल, मेवात के एसपी दीपक गहलावत को एसपी प्रशासन पुलिस मुख्यालय, यमुनानगर के एसपी सुमेर प्रताप सिंह को एसपी कैथल, रेलवे के एसपी कुलदीप ङ्क्षसह को एसपी मेवात और पश्चिम गुडग़ांव के डीसीपी बलवान सिंह को एसपी,एससीबी नियुक्त किया गया है.स्थानांतरित किए गए एचपीएस अधिकारियों में प्रथम आईआरबी के कमांडेंट डीके भारद्वाज को अतिरिक्त एसपी, सोनीपत, पलवल के एसपी राजेश दुग्गल को एसपी पानीपत, सीआईडी के एसपी सज्जन कुमार को प्रथम आईआरबी, भौंडसी का कमांडेंट नियुक्त किया गया है.डीसीपी क्राइम अम्बाला विक्रम कपूर को डीसीपी मुख्यालय गुडग़ांव, नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे धीरज कुमार को एसपी/सीआईडी लगाया गया है. एसपी प्रशासन, पुलिस मुख्यालय कमलदीप गोयल को एसपी रेलवे, कैथल के एसपी सुमीत कुमार को डीसीपी पश्चिम गुडग़ांव और गृह रक्षी के एसपी विनोद कुमार को एसपी पुलिस मुख्यालय नियुक्त किया गया है.

National News India
——————————
24 जुलाई को आमने-सामने होंगे सांसद और बॉलीवुड सितारे

भारत सरकार के ‘स्वच्छ भारत’ मिशन और ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं’ अभियान के समर्थन तथा साथ ही दुनिया भर में उभरती प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बॉलीवुड सितारों और संसद सदस्यों के बीच 24 जुलाई को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में फुटलाॅल मैच खेला जाएगा.इसके ब्रांड एंबेसडर योग गुरू बाबा रामदेव होंगे. यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार सांसदों की टीम का नेतृत्व बाबुल सुप्रियो करेंगे, जबकि मनोज तिवारी उसकी टीम के सदस्य होंगे.बॉलीवुड के सितारे आल स्टार्स फुटबॉल क्लब की तरफ से यह मैच खेलेंगे. उसकी टीम में रणबीर कपूर, अरजुन कपूर, आदित्य राय कपूर, डिनो मोरिया जैसे सितारे शामिल होंगे.कार्यक्रम में हॉलीवुड के कुछ अभिनेताओं के भी भाग लेने की संभावना है. इस मैच का आयोजन आधुनिक आर्ट गैलरी ने किया है, जिसके लिएयोग गुरु बाबा रामदेव को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.

National News India
——————————
सीधे शब्दों में मुझे दलाल भी कह सकते हैं: अमर सिंह

लखनऊ। पिछले कुछ वर्षों से राजनीतिक बनवास झेल रहे अमर सिंह की हाल ही में राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी में वापसी हुई है। उनकी वापसी के साथ ही मुलायम सिंह के कुनबे में फूट को लेकर आजम खान की नाराजगी जैसे विवाद भी शुरू हो गए। अमर ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में खुद को मध्यस्थ कहते हुए बताया कि वह इन सब परेशानियों से अपने कौशल के जरिए निपट लेंगे। मायावती को उन्होंने जहां अखिलेश की बुआ बताया वहीं अमिताभ बच्चन को दोस्त कहा। सत्ता के गलियारे में उनकी भूमिका मध्यस्थ किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आप सीधे शब्दों में मुझे बिचौलिया या फिर दलाल भी कह सकते हैं। मैंने कभी सत्ता के शीर्ष पर पहुंचने की इच्छा नहीं जताई।

National News India
——————————
जौनपुर में एक ही दिन में पांच लाख 31 हजार पौधे रोपे जायेंगे

जौनपुर,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के महत्वकांक्षी कार्यक्रम ‘ग्रीन यू0पी0 क्लीन यू0पी0 ’ के तहत आगामी 11 जुलाई को एक ही दिन जिले में पांच लाख 31 हजार पौधे लगाकर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया जायेगा ।जिला वृक्षारोपण समिति के प्रभागीय निदेशक ए पी पाठक ने बताया कि इससे प्रदेश में न केवल हरित आवरण बढे़गा , बल्कि प्रदेश सरकार के ग्रीन यू0पी0-क्लीन यू0पी0 अभियान के अन्तर्गत यह एक मील का पत्थर साबित होगा। श्री पाठक ने कहा कि प्रत्येक रोपण क्षेत्र के आस-पास स्थित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को इस कार्यक्रम से जोड़कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनको जागरूक बनाने हेतु कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।

National News India
——————————
केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार के मद्देनजर गुजरात में भाजपा सांसदों की बैठक स्थगित

गांधीनगर, गुजरात में सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी के सांसदों की आज से प्रस्तावित दो दिवसीय बैठक को कल केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है।पार्टी की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार चार और पांच जुलाई को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजय रूपाणी की अध्यक्षता में अहमदाबाद में होने वाली बैठक को मंत्रिमंडल विस्तार के कारण स्थगित किया गया है।

National News India
——————————
राजस्थान विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 7 जुलाई को

राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति कल्याण सिंह सात जुलाई को आयोजित किए जाने वाले 27वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे । यह समारोह कॉन्वोकेशन सेन्टर पर आयोजित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. भूपेन्द्र सिंह शेखावत ने आज बताया कि समारोह की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं और कुलपति जे.पी. सिंघल स्वंय प्रतिदिन तैयारियों की अपने स्तर पर समीक्षा कर रहे हैं। समारोह के आयोजन के लिए वरिष्ठ शिक्षकों की विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सर्राफ समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगेे।

National News India
——————————
विधायकों की भूमिका तय, भाजपा ने की चुनावी किलेबंदी

लखनऊ: भाजपा नेतृत्व ने चुनावी समर 2017 के मद्देनजर चुनावी किलेबंदी को पार्टी विधायकों को मोर्चे पर लगाने का फैसला किया है। इसके लिए उन्हें खुद की सीट के अलावा दो-दो और विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है। इन्हें साफ कर दिया गया है कि इस जिम्मेदारी का मतलब उन्हें इन विधानसभा क्षेत्रों को सौंपना नहीं है। सभी विधायकों को 25 दिन अपनी सीट पर ही गुजारने हैं। बचे पांच दिन उन विधानसभा क्षेत्रों में गुजारने होंगे, जिनका जिम्मा उन्हें सौंपा गया है। पार्टी जल्द ही सांसदों को भी चुनावी मोर्चे पर लगाएगी। विधायकों के कामकाज की मॉनिटरिंग और समन्वय की जिम्मेदारी विधानमंडल नेता सुरेश खन्ना और मुख्य सचेतक डॉ. राधामोहन दास को सौंपी गई है। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में रविवार को यहां हुई विधायकों की बैठक हुई। इसमें विधायकों को चुनावी एजेंडे पर जुटाने का फैसला किय

Loading...