राष्ट्रिय खबर 26 मई 2016 पार्ट 1

डॉ आशु

#1379
आने वाले समय ऑन लाईन न्यूज का ही रहेगा।
अमरीका में अब सिर्फ बुजुर्ग पढ़ते हंै अखबार।
—————————————

दिल्ली: उपलब्धियां बताने के लिए आज से हफ्ते भर तक रेलवे का चलेगा प्रचार अभियान

पश्चिम बंगाल: ममता सरकार ने 30 अधिकारियों का किया तबादला
है.

गोविन्द

पत्रकार के हत्यारे गिरफ्तार सुपारी देनेवाले की तलाश

पटना/सीवान : सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के 12 दिन बाद पुलसि को बड़ी सफलता मिली. इस मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआइटी) ने पत्रकार को गोली मारनेवाले मुख्य शूटर रोहित समेत इस वारदात में शामिल पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.

ब्रिजेश
न्यूज अपडेट एनएसएन न्यूज पर…

दिल्ली: विजय चौक पर दिखी नील गाय, मची अफरा-तफरी

दिल्ली: कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा- मोदी सरकार का दो साल देश का बुरा हाल

मुंबई: होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
मुंबई पुलिस ने एक थ्री स्टार होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. होटल के कर्मचारियों की मदद से ये सेक्स रैकेट चल रहा था.

अगस्ता हेलीकॉप्टर घूसकांड: क्रिस्चियन मिशेल के खिलाफ ED का समन
अगस्ता हेलीकॉप्टर घूसकांड में आरोपी क्रिस्चियन मिशेल के खिलाफ ED ने समन जारी किया है

अनिवार्य
🔸🔸🔸🔸
👉🏾खबर अनिवार्य रूप से अपने शहर/ जिला /कार्यक्षेत्र ग्रुपो में पोस्ट करे एवं बिजनेस id प्राप्त कर खबर पोस्ट करे और उत्पादकों के प्रोडक्ट को ऑनलाइन पूरे भारत में ऑनलाइन बिकवाये । हम खबर और अन्य सेवाओ से लोगो तक पहुचते है । और सेवाओ के साथ सामान

🏾पत्रकारो की खबरो के साथ e-विक्रय ad रहते है । मिडिया पार्टनर और बिजनेस पार्टनर के माध्यम हम खबर करोडो लोगो तक पहुचते है । साथ ही साथ खबर के अलावा हम gk /मौसम /बाजार भाव / सब्जी भाव / ऑनलाइन education / कुंडली विवेचना /ट्रेन टाइम / ऑनलाइन ऑटो टैक्सी की सुविधओं के माध्याम से हम लोगो तक पहुचेंगे।

खबर ,पब्लिक कंप्लेन प्लेटफॉर्म और अन्य सेवाओ में माध्यम से आप के क्षेत्र या जिले और प्रदेश और देश में बिकने वाला सामान क्रेता तक और क्रेताओ की इच्छा विक्रेता तक
ऑनलाइन/ हेल्पलाइन /वेब सर्च और apps के माध्यम से उपलब्ध कराते है ।
ब्रेकिंग न्यूज अन्य सेवा लोगो तक पहुचने का माध्यम रहता है ।
🔴 हम पत्रकार रहते हुए 2006 में फ्लिप कार्ड- आलेक्स /क्विकर जैसा प्रोजेक्ट बनाये थे ।
हमारे e बिजनेस साईट है www.dialbusinesses.com

👉🏾समझने के लिए कॉल करे
09755876656
09303695353

🔛क्रेता सस्ते सामानों के विक्रेता ग्राहक खोजने के लिए मिस कॉल करे 09200013100 या लोग करे

📹पब्लिक प्रेस e-बिजनेस जुड़े पत्रकार समूह की राज्य और राष्ट्रिय ब्रेकिंग न्यूज पढे
Publicpresspartner.com

👉🏾👉🏾इसके अलावा आप पब्लिक कंप्लेन प्लेटफॉर्म में जाकर हर जिले के के पत्रकार
को गुप्त रूप से अपनी समस्या बताये और समस्या को खबर बनाये हल पाये ।

🔸 हर जिले के पत्रकारो का e-क्रय – विक्रय का उपयोग कर अपनी आवाज और पत्रकार की कलम बुलंद करे क्योकि आप के यहाँ आने वाले 3 रु के न्यूज पेपर की लागत 20 रु होती है । हमें सरकार और पार्टियो के विज्ञापन से मुक्त करे ।
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸

*ABP न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें*

1. मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के कार्यक्रम में *अमिताभ बच्चन के शामिल होने को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाया है.* कांग्रेस ने कहा कि विदेश में कंपनी होने की बात सामने आने वालों को कार्यक्रम में शामिल करने से एंजेंसियों के बीच गलत संदेश जाएगा. कांग्रेस के आरोपों पर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सफाई दी है. *अमिताभ बच्चन ने ABP न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि वो इंडिया गेट वाले कार्यक्रम में एक छोटा सा हिस्सा रहेंगे.* अमिताभ बच्चन ने कार्यक्रम की एंकरिंग करने से इनकार किया है.

2. *अयोध्या में हथियार ट्रेनिंग कैंप में मुस्लिम आतंकी दिखाने पर बजरंग दल* के आयोजकों पर धर्म विशेष की भावना आहत करने का केस दर्ज किया गया है.

3. बीजेपी नेता एकनाथ खडसे के नंबर से दाऊद को कॉल मामले में *मुंबई पुलिस ने एकनाथ खड़से को क्लीन चीट नहीं दी है.* दाऊद को खडसे द्वारा कॉल करने के मामले में पुलिस ने प्राथमिक रिपोर्ट में क्लीन चीट दे दी थी. लेकिन अब पुलिस कमिश्नर के मुताबिक नए डेटा उपलब्ध होने से जांच का दायरा बढ़ गया है. पुलिस ने कहा कि खडसे के नंबर से 7 बार दाऊद को फोन किया गया

4. लालू प्रसाद यादव की पार्टी *राष्ट्रीय जनता दल वरिष्ठ वकील रामजेठमलानी और आरजेडी नेता राबड़ी देवी को राज्यसभा भेज सकती है.

संजीव राजपूत

🇮🇳गुड अफ्टर नूंन इंडिया🇮🇳
*********🇮🇳*******
25/05/2016
🔹आज से जम्मू-कश्मीर का विधानसभा सत्र।
🔹दिल्ली: बिजली कटौती से लोग परेशान। केजरीवाल ने बिजली कंपनियों के लायसंस रद करने की दी है चेतावनी।

🔹दिल्ली: 28 मई को मोदी सरकार के 2 साल ख़त्म होने पर इंडिया गेट पर होगा कार्यक्रम।

🔹दिल्ली: आज पीएम मोदी करेंगे मंत्रियों के साथ बैठक।

🔹दिल्ली: 3 जून को जामिया मिलिया इस्लामिया में होनेवाली डेंटल की प्रवेश परीक्षा रद्द

🔹दिल्ली: दस दिनों में जवाब नहीं पेश करने पर सतीश शर्मा को केंद्र द्वारा दूसरी नोटिस।

🔹उतराखंड: आज शिक्षा बोर्ड के परिणाम नतीजे।

🔹पुणे: 1 हजार किलो प्याज बेचने पर किसान को हुआ 1 रु. का फायदा।

🔹केरल: आज लेफ्ट सरकार का शपथ ग्रहण समारोह। के पी विजयन लेंगे सीएम पद की शपथ।

🔹हेदराबाद: विजय माल्या के चेक बोउन्स मामले में आज हो सकता है सजा का एलान।

🔹फरीदाबाद: ख़ास नामी ब्रांड की बोतल में नकली विदेशी शराब बनाने की फक्ट्री पकड़ी गई।

🔸🔸
👉🏾राज्य की खबर आप हमारी साईट
Publicpresspartner.com जा कर पढे ।
👉🏾 खबर कॉपी करे और अपने क्षेत्र में e-विक्रय वाली ब्रेकिंग खबर जिले के ग्रुप में पोस्ट करे । मिडिया e-बिजनेस के साथ आये

👉🏾इस कांसेप्ट जिले की online आम
खरीदी- बिक्री का पैसा मेंबर और पत्रकार तक आता है ।
हम खबर अन्य सुविधा से आम लोगो तक पहुँचते है ।
इस कॉन्सेप्ट में जिले प्रदेश और देश की उत्पादको/ दुकानरो/ और विक्रेताओ का सामान ऑनलाइन बिकवाते है । जिसका पैसा जिले के मिडिया और ग्रुप मेंबर (मिडिया पार्टनर ) को जाता है ।

♦♦मेंबर id बिजनेस प्रोजेक्ट से जुड़े । id (आईडी) सिस्टम हर मेंबर को अपने पोस्ट किये गयी e- विज्ञापन वाले न्यूज से मेंबर भारत के किसी भी हिस्से में ऑनलाइन माल विक्रय मेंबर के न्यूज पढ़कर होता है तो विक्रय के लाभ हिस्सा id में माध्यम से id धारक और पत्रकार तक पहुचेगा चाहे id धारक किसी जंगल या गाँव का हो ।

Publicpresspartner.com
में जाय देश और राज्य खबर पोस्ट करे । राज्य के मुद्दों पर पोल करे , पब्लिक कंप्लेन प्लेटफॉर्म में जाकर जिले के पत्रकारो अपनी समस्या गुप्त रूप बताये,

🔴🔴🔴क्रेता सस्ते / ब्रांडेड सामान के लिए विक्रेता हर प्रकार ग्राहक खोजने के लिए मिस कॉल करे । हमारी हेल्प लाइन 09200013100

🔴🔴🔴क्रेता विक्रेता अपने जिले के पब्लिक प्रेस कांसेप्ट e-बिजनेस का उपयोग करे और अपनी आवाज और मिडिया की कलम बुलंद करे ।

👉🏾हमारी e-बिजनेस साईट
www.dialbusinesses.com
में जाकर विक्रेता /उत्पादक /दुकानदार /प्रॉपर्टी / सेकंड हैण्ड / रेंटल को रजिस्टर करे हम न्यूज वेब और अप्प्स से आप का सामान लाखो लोगों तक पहुचाऐगे
पब्लिक प्रेस कांसेप्ट को समझने के लिए कॉल करे 09755876656 / 9755876656
🔹बिहार: नवादा में दो गुटों के बिच झड़प में 5 लोग घायल।

Tghhhhjjjjnjj

क्वव्ब्

*☀☀NATIONAL NEWS☀☀*
*✏NEWS GROUP*

IPL-9: कोलकाता का सफर खत्म, फाइनल के लिए हैदराबाद-गुजरात में होगी टक्कर

सोनम का दावा-ऐश ने जानबूझकर लगाई थी पर्पल लिपस्टिक, कहा-जो चाहा मिला

शौर्य प्रशिक्षण शिविर को लेकर बजरंग दल का जिला संयोजक गिरफ्तार

इस्लाम विरोधी रैली में ही खींची हिजाब में सेल्फी, तस्वीरें वायरल

कलेक्टर ने FB पर की नेहरू-गांधी फैमिली की तारीफ, BJP सरकार करेगी कार्रवाई

इंकम टैक्स बकायदारों और डिफॉल्टर को अब आयकर विभाग करेगा बदनाम

तामिळनाडू: शपथ लेने से पहले MLA की मौत, पांच साल में दूसरे ऐसे विधायक

अब लालू की लालटेन के सहारे राज्यसभा पहुंचेंगे राम जेठमलानी!

राष्‍ट्रपति चुनावों में नामांकन से बस एक कदम की दूरी पर हैं ट्रंप

बिहार में एलजेपी नेता और भाई की गोली मारकर हत्या, माओवादियों पर शक

पीएफ खाताधारकों के लिए खुशखबरी, अब से मिलेगा 6 लाख रुपये तक का इन्श्योरेंस

देश में बनेंगे छह नए आईआईटी, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

गर्मी से इतना हुआ परेशान कि सूर्य के खिलाफ ही पुलिस में कर दी शिकायत

पीएम मोदी का मंत्रियों को निर्देश : सरकार की पहल से लोगों को ज्यादा से ज्यादा रू-ब-रू कराएं

दूसरे कार्यकाल को लेकर अटकलों के बीच रघुराम राजन ने की पीएम मोदी से मुलाकात : सूत्र

राजधानी एक्सप्रेस में टिकट कन्फर्म नहीं? एयर इंडिया में करें कोशिश

मोदी सरकार के दो साल : क्‍या स्वदेशी परमाणु पनडुब्बी अरिहंत के कमीशन होने का ऐलान होगा?

आरोपी ने जज की तरफ फेंकी चप्पल, पुलिस ने गिरफ्तार कर फिर से जेल भेजा

पैसे और हथियार के लिए तरसेगा पाकिस्तान, अमेरिका ने लगाई बड़ी पाबंदी!

एकनाथ खड़से की बढ़ सकती है मुश्किल, मुंबई पुलिस को मिले कुछ डेटा

मुंबईकरों के लिए मुश्किलों को सबब बनेगा इस बार का मॉनसून, BMC की लापरवाही पड़ेगी भारी

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻ENGLISH🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

शंकर
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर-डायरेक्टर अजय देवगन के खिलाफ बुधवार को दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में ‘शिवाय’ के पोस्टर को हिंदू भावनाओं को चोट पहुंचाने वाला बताया गया

हब्बब्बब्ब

रेप के नाम पर ब्लैकमेलिंग गिरोह के 5 लोग गए जेल
लड़कों को फांस कर उन्हें रेप केस में फंसा देने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह को कोर्ट ने रविवार को जेल भेज दिया। गिरोह में तीन युवतियां,एक महिला व एक पुरुष शामिल हैं।

26 मई नेशन 3

#……राईट सक्ति समाचार…..#
~~~~~~~~~~~~~~~~

👉नहीं फंसा सकती लड़कियां अब झूठे Rape केस में, हाईकोर्ट ने निकाली नई व्यवस्था

ad- राज्य की खबर हमारी साईट publicpresspartner.com में जाकर पढे और अपने -अपने राज्य की ब्रेकिंग खबर । खबर को कॉपी करे और ad वाली ब्रेकिंग खबर id टीम बनाकर अपने राज्य में के जिले की id टीम के माध्यम से लाखो लोगो तक पहुचाये । और मिडिया के e- विक्रय के साथ आए और लाखो लोगो के साथ इ विक्रय करे ।मिडिया पार्टनर E-बिजनेस पार्टनर बने बने । समझने के लिए कॉल करे 09755876656 / 09303695353
🔸🔸🔸🔸य
E-बिजनेस साईट dialbusinesses.com
मिडिया साईट
Publicpresspartner.com
Breaking news/ public complain box / poll-vote

🔸🔸🔸🔸

…👉🏾 नई दिल्ली: अब रेप के हर मामलों में लड़का-लड़की दोनों का DNA टेस्ट अनिवार्य होगा। अब तक यह सिर्फ रिजर्व मामलों में ही किया जाता था। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने यह आदेश शहडोल जिले के एक केस की सुनवाई के दौरान दिया है। दरअसल, कई मामलों में पुरानी दुश्मनी या किसी षड्यंत्र के तहत महिलाएं झूठे रेप के केस दर्ज करा देती हैं। जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार रेप के मामलों में अब केवल पीड़ित व अन्य लोगों के बयानों के आधार पर कोई फैसला नहीं होगा। संबंधित पुलिस को रेप के हर मामले में DNA टेस्ट कराकर रिपोर्ट कोर्ट में पेश करनी होगी। हाईकोर्ट ने यह आदेश शहडोल जिले के बुढ़ारथानांतर्गत ललपुर गांव निवासी राजा बर्मन की ओर से दायर जमानत याचिका खारिज करते हुए दिया हैक्या है पूरा मामलाराजा पर आरोप है कि उसने नाबालिग से संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हो गई। बदनामी के डर से नाबालिग ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में राजा के परिजनों का कहना है कि उसे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। पुलिस के पास राजा के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। पुलिस के पास सिर्फ मृतका की मां और उसकी सहेली के बयान है। बयान में दोनों ने राजा और नाबालिग के संबंध होने की बात कही है। पुलिस द्वारा पेश किए गए सबूतों से असंतुष्ट कोर्ट ने अब रेप के हर मामले में DNA टेस्ट कराने के आदेश दिए। NCRB की ओर से जारी रिपोर्ट के (2014-2015) मुताबिक मध्य प्रदेश में 5500 रेप केस दर्ज किए गए। इनमें सबसे ज्यादा मामले नाबालिगों के साथ हुए रेप के शामिल हैं।ये है HC के 6 आदेश जिनके तहत होगी जांच1. कोर्ट ने आदेश दिया कि धारा 376 के तहत दर्ज हर मामले में जांच होगी।2. गर्भवती होने के दरमियान भी अगर पीड़ित की मृत्यु होती है तो भी DNA जांच कराई जाएगी।3. अगर पीड़ित का गर्भपात कराया जाता है, तो उसके गर्भ में टिशु के नमुनों की DNA जांच कराई जाएगी।4. रेप में गर्भवती होने के मामले में बच्चा पैदा होने की स्थिति में भी वल्दियत जांचने के लिए DNA टेस्ट कराया जाएगी।5. अगर FSL (फारेंसिक साइंस लैब) में शुक्राणु मिलते हैं, तो नमूनाDNA टेस्ट के लिए भेजा जाएगी।6. MLC (मेडिको लीगल केस) के दौरान पीड़ित के गुप्तांग और कपड़ों के स्लाइड बनाकर FSL में भेजकर पता करें कि उसमें आरोपी के शुक्राणु हैं या नही

26 मई
nat 2

गोविन्द
न्यूज अपडेट एनएसएन न्यूज पर…

दिल्ली: मरीज बनकर आए 3 बदमाशों ने डॉक्टर को लूटा
दिल्ली के शास्त्री नगर में मरीज बनकर आए 3 बदमाशों ने गन पॉइंट पर बंधक बनाकर डॉक्टर को लूटा.

बिहार: गया के डुमरिया में मांझी के काफिले पर हमला
पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के काफिले पर उग्र ग्रामीणों ने किया हमला. एक गाड़ी और दो मोटर साईकिलों में आग लगाई गई और पथराव किया. मांझी को कोई नुकसान नहीं.

मुम्बई: पीएम कर लें फैसला देश में ही रहते हैं या विदेश में है घर – शिवसेना
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा है कि पीएम मोदी कर लें फैसला, देश में ही रहते हैं या विदेश में है घर.

J&K: LoC के पास दिखे आतंकवादी, सेना ने की घेरने की तैयारी
जम्मू कश्मीर में LoC के पास कुपवाड़ा जिले में दिखे आतंकवादी, सेना ने की घेरने की तैयारी. हो सकती है मुठभेड़.

गाजियाबाद: विजयनगर में 10 साल की एक बच्ची के साथ रेप

दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी 31 मई को अजमेर में करेंगे जनसभा को संबोधित

दिल्ली: AIIMS के अलावा सभी सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर
AIIMS के अलावा सभी सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. सातवे पे कमीशन में सैलरी स्ट्रक्चर में हुए बदलाव को लेकर की हड़ताल.

दिल्ली: पुलिस मुख्यालय में घास काटने वाली मशीन की चपेट में आया माली, हुई मौत
दिल्ली पुलिस मुख्यालय में लॉन में काम कर रहे एक माली की,घास काटने वाली मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई मृतक की पहचान ककोड़, बुलंदशहर निवासी अफसर (50) के रूप में हुई है.

बंगलुरु: ट्रक ने मारी टक्कर, बच्ची समेत 5 की मौत और 4 घायल

J&K: कश्मीर घाटी में अलगाववादी नेताओं ने बुलाया बंद
अलगाववादी नेताओं ने कश्मीरी पंडितों की अलग कॉलोनी बनने के खिलाफ कश्मीर घाटी में बंद बुलाया है.

पाप बढ़ गए हैं इसलिए मंदिरों में ज्यादा पैसा दान कर रहे हैं लोग: चंद्रबाबू नायडू

आज नासिक के कपालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में करेंगे प्रवेश: तृप्ति देसाई

दिल्ली: बाजार खुलते ही 130 अंक चढ़ा सेंसेक्स, 26,011 पर पहुंचा

मुकेश कौशिक

ब्रेकिंग न्यूज़ पूर्व मुख्यमंत्री बिहार जितिनराम माझी के ऊपर हुआ जानलेवा हमला

ad- राज्य की खबर हमारी साईट publicpresspartner.com में जाकर पढे और अपने -अपने राज्य की ब्रेकिंग खबर । खबर को कॉपी करे और ad वाली ब्रेकिंग खबर id टीम बनाकर अपने राज्य में के जिले की id टीम के माध्यम से लाखो लोगो तक पहुचाये । और मिडिया के e- विक्रय के साथ आए और लाखो लोगो के साथ इ विक्रय करे ।मिडिया पार्टनर E-बिजनेस पार्टनर बने बने । समझने के लिए कॉल करे 09755876656 / 09303695353
🔸🔸🔸🔸य
E-बिजनेस साईट dialbusinesses.com
मिडिया साईट
Publicpresspartner.com
Breaking news/ public complain box / poll-vote

🔸🔸🔸🔸

मोदी सरकार के दो साल: आज पीएम UP से करेंगे मिशन 2017 का शंखनाद

सहारनपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सहारनपुर की जमीं से अपनी सरकार के दो साल पूरा होने के उपलक्ष्य में विशाल रैली को संबोधित करते हुए उपलब्धियां गिनवाएंगे. साथ ही वे यूपी के मिशन 2017 का आगाज भी दल-बल के साथ करने जा रहे हैं. सरसावा एयरफोर्स स्टेशन से लेकर रैली स्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. शहर से छह किलोमीटर दूर दिल्ली रोड पर बसे गांव चुनहैटी की सैकड़ों बीघा जमीन पर बनाए गए मैदान पर पीएम मोदी गुरुवार शाम पांच बजे रैली को संबोधित करेंगे. 26 मई मोदी के लिए विशेष महत्व रखती है. दो साल पहले इसी तारीख को उन्होंने पीएम पद की शपथ ली थी. दो साल पूरा होने पर इसी तिथि से वे यूपी के संग्राम की शुरुआत भी करेंगे. मोदी अपनी सरकार के दो साल के कामों पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे. विपक्षी दलों खासकर सपा को भी मोदी के भाषण का इंतजार है. भीषण गर्मी को देखते हुए ही मोदी का कार्यक्रम शाम को रखा गया है. पीएम शाम साढ़े चार बजे सरसावा एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचेंगे. यहां से मोदी एयरफोर्स हेलीकॉप्टर से रैली स्थल पर पहुंचेंगे. लगभग पांच बजे मोदी मंच पर पहुंच जाएंगे. रैली को गृह मंत्री राजनाथ सिंह, हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य संबोधित करेंगे. रैली स्थल पर दूसरा मंच भी बनाया गया है. इस मंच पर वेस्ट यूपी के भाजपा नेता मौजूद रहेंगे. छोटे मंच पर बैठने वाले वक्ता मोदी के आने से पहले अपनी भाषणबाजी पूरी कर लेंगे. रैली स्थल की क्षमता लगभग डेढ़ से दो लाख लोगों की है. रैली पर वक्ताओं का भाषण एक घंटा बीस मिनट तक चलेगा. लगभग साढ़े छह बजे मोदी हेलीकॉप्टर से सरसावा एयरफोर्स स्टेशन के लिए रवाना हो जाएंगे. लगभग सात बजे वे बीएसएफ के विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

कोई मंत्री नहीं करेगा अगवानी- प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए पहले काबीना मंत्री शाहिद मंजूर का नाम था. इसके साथ ही मंत्री साहब सिंह सैनी को भी प्रधानमंत्री का स्वागत करना था. सूत्रों के अनुसार, इन दोनों ही मंत्रियों को प्रधानमंत्री का स्वागत करने से रोक दिया गया क्यों कि मोदी का यह पार्टी कार्यक्रम है.

मुकेश कौशिक
ब्रेकिंग

हरियाना में जाटों को आरक्षण देने का मामला

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में हुई सुनवाई

कोर्ट से हरियाणा सरकार को बड़ा झटका

हाई कोर्ट ने आरक्षण पर लगाई अंतरिम रोक

मामले की अगली सुनवाई 21 जुलाई को होगी

रेप के नाम पर ब्लैकमेलिंग गिरोह के 5 लोग गए जेल
लड़कों को फांस कर उन्हें रेप केस में फंसा देने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह को कोर्ट ने रविवार को जेल भेज दिया। गिरोह में तीन युवतियां,एक महिला व एक पुरुष शामिल हैं।

ad- राज्य की खबर हमारी साईट publicpresspartner.com में जाकर पढे और अपने -अपने राज्य की ब्रेकिंग खबर । खबर को कॉपी करे और ad वाली ब्रेकिंग खबर id टीम बनाकर अपने राज्य में के जिले की id टीम के माध्यम से लाखो लोगो तक पहुचाये । और मिडिया के e- विक्रय के साथ आए और लाखो लोगो के साथ इ विक्रय करे ।मिडिया पार्टनर E-बिजनेस पार्टनर बने बने । समझने के लिए कॉल करे 09755876656 / 09303695353
🔸🔸🔸🔸य
E-बिजनेस साईट dialbusinesses.com
मिडिया साईट
Publicpresspartner.com
Breaking news/ public complain box / poll-vote

🔸🔸🔸🔸

गोविन्द

अदालत में 40 हजार जजों की मांग को केंद्र ने किया खारिज

राज मदन
हरियाणा सरकार को बड़ा झटकाः जाट आरक्षण पर हाईकोर्ट ने लगाई अंतरिम रोक,,,

Loading...