राज्योत्सव स्थल पहुंचे सीएम भूपेश बघेल,कार्यक्रम महोत्सव की तैयारियों का जायज़ा लिया

 

राज्योत्सव स्थल पहुंचे सीएम भूपेश बघेल,कार्यक्रम महोत्सव की तैयारियों का जायज़ा लिया

 

राज्योत्सव स्थल पहुंचे सीएम भूपेश बघेल,कार्यक्रम स्थल पर राज्योत्सव और आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारियों का अधिकारियों से लिया जायज़ा

कार्यक्रम को लेकर कहा –
3 दिन का कार्यक्रम होगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही सभी विभागों के स्टाल लगेंगे, तैयारी ज़ोर शोर से चल रही है.

भाजपा पर सीएम बघेल का बड़ा हमला, कहा –
15 साल तक बस्तर के आदिवासियों को भाजपा नक्सली समझती थी, उनपर गोलियां चलाती थी, सींकचों में बंद भी किया जाता था, हमारी सरकार की कोशिश है कि आदिवासियों की संस्कृति को देश दुनिया जाने, इसके लिए आयोजन किया जा रहा है

आरक्षण और रुकी हुई भर्ती प्रक्रियाओं के मुद्दे पर कहा

 


बहुत जल्द क्वान्टिफिबल डाटा की रिपोर्ट आ जाएगी, आदिवासी प्रतिनिधियों से बात हुई, पिछली सरकार की गलती का नतीजा है, आदिवासियों को हमारी सरकार पर पुरा भरोसा है

डॉ रमन को खूब डांट पड़ी है, पुरंदेश्वरी के बाद जो आये हैं, वो गुटबाज़ी से कितना उभार पाएंगे

वोट के लिए अरविंद केजरीवाल ने शिगूफा छोड़ा है, भगत सिंह और डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर उन्होंने लगाई थी, वोट समेटने के लिए भावनात्मक कार्ड खेलते हैं, केजरीवाल जो कहते हैं, करते नहीं हैं, गांधीजी की तस्वीर कार्यालयों से हटाकर गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

 

हिमाचल दौरे पर सीएम ने दी जानकारी,31 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश जाएंगे सीएम बघेल

 

Loading...