भानूप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी घोषित देखें कौन

­

******
JOIN WA

सबसे तेज ब्रेकिंग के लिए 9200003100 नंबर को ग्रुप से जोड़े*
नाम- जिला- बताये

Publicpresspartner.com
PPP-NEWS
*******

 

भानूप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी घोषित देखें कौन

सावित्री मंडावी कांग्रेस-ब्रम्हानंद नेताम बीजेपी

सावित्री मंडावी भानूप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस की प्रत्याशी घोषित की गई हैं । सावित्री मंडावी मनोज मंडावी की पत्नी हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष और भानूप्रतापपुर विधायक मनोज मंडावी की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई थी जिसके बाद भानूपतापपुर में उप चुनाव घोषित किया गया है । 1 दिन पूर्व भाजपा ने भी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।  भाजपा ने ब्रह्म नेताम को भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है।  बता दें कि 5 दिसंबर को भानूपतापपुर में  उप चुनाव आयोजित होंगे । 8 दिसंबर को उपचुनाव के परिणाम आएंगे । भानु प्रताप उपचुनाव को 2023 का सेमीफाइनल माना जा रहा है। 

 दोनों पार्टियां पूरी ताकत लगाने के मूड में लग रही हैं भाजपा लगातार अपने उपचुनाव हार रही है और विधानसभा में वापस आना चाहती है। भानूप्रतापपुर आदिवासी सीट है इस चुनाव में आदिवासी आरक्षण कटौती का मुद्दा मेन हो सकता है। आदिवासी आरक्षण कटौती में आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं । दोनों पार्टी एक दूसरे पर आरक्षण की कटौती के लिए जिम्मेदार एक दूसरे को ठहरा रही है। आरक्षण के लिए विधेयक के लिए कांग्रेस सरकार विशेष सत्र भी बुला रही है देखते हैं कौन सी सरकार अपने को आदिवासियों का हितेषी बनाकर चुनाव में जीत हासिल करती है

भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताओं के बारे में जाने

भानूप्रतापपुर से ब्रम्हानंद नेताम भाजपा प्रत्याशी घोषित

ब्रम्हानंद नेताम 12वी पास है

ब्रम्हानंद ग्राम कसावही चारामा से है ।

ग्राम पंचायत कसावही से सरपंच 2008 नहीं रहे हैं।

2008 में भानुप्रतापपुर MLA बने थे।

प्रदेश भारतीय जनता अजजा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष रहे है।

2012 में भाजपा मजदूर महासंघ राष्ट्रीय मंत्री रहे हैं।

2010 में राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य युवा मोर्चा में थे

 

Loading...