बेटी ने ड्राइविंग में नाम कमाया । आज दिनांक 3 अक्टूबर को। आदर्श एजुकेशन सोसाइटी द्वारा बेटी का ड्राइंग कॉम्पिटिशन था जिसमे पहली

आज भी बेटी का ड्राइंग कॉम्पिटिशन था जिसमे पहली बार हमारी बेटी प्रथम आई है।आज बेहद ख़ुशी हुई कि इतनी मेहनत करने के बाद अब जाकर हमारी बेटी प्रथम आई है।आज हमारी बेटी सृष्टि का 14 वा ड्राइंग का प्रोग्राम था।पिछले लगभग दो साल से हम मेहनत कर रहे है कि बेटी कभी तो प्रथम आएगी।आज हमारी ये मेहनत रंग लाई ओर हम सफल हुए।आप सभी के आशीर्वाद से आज बेटी को मैडल,प्रमाण पत्र ओर एक ट्रॉफी से सम्मानित भी किया गया।आज हम बेहद खुश है।अब सृष्टी बेटी के कुल 72 प्रमाण पत्र हो गए है।आदर्श एजुकेशन सोसाइटी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में पांचवी कक्षा से लेकर 8 आठवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया था।हमारी बेटी सृष्टि इस प्रतियोगिता में सबसे छोटी प्रतिभागी बनी।हमारे लिए गर्व की बात है कि हमको भी बेटी के साथ सम्मानित किया गया।श्रीमती बबीता चौहान जी द्वारा हमारी बेटी को सम्मानित किया गया।बबिता चौहान जी आदर्श एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्ष है।इस प्रतियोगिता का उद्देश्य समाज में एकता का संदेश देना हैं।इस प्रतियोगता का टॉपिक था प्रकर्ति जीवन स्रोत था ओर स्लोगन बनाना था।हमारी बेटी ने छोटे से गार्डन बनाया ओर अपनी नन्ही सी कला का प्रदर्शन किया।हम तो सभी के साथ बेटी को देख कर खुश थे कि सब मिलकर बना रहे हैं।यह कार्यक्रम महाराज पैलेस सेक्टर 65 नियर साहपुर गांव बल्लबगढ़ फरीदाबाद में आयोजित हुआ था।इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री हृदयेश सिंह, राष्ट्रीय महासचिव महेश शर्मा, राष्ट्रीय सचिव सुष्मिता भेाैमिक हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष संगीता नेगी , बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष संजू यादव और हरियाणा पुलिस के जवान ट्रेफिक ताऊ बीरेंद्र बल्हारा ने भी सिरकत की व भी अन्य बहुत से गणमान्य अतिथी भी आए थे।सबने बेटी को आशीर्वाद भी दिया और बेहद खुश भी थे।सबने एक शब्द में कहा कि बेटी एक दिन सबका नाम रोशन करेगी।इस कार्यक्रम में सुमन जी,संदीप जी के अतिथि आए थे और सबने सभी बच्चो के प्रयास की प्रसंशा की।सभी बच्चों को समाज के लिए भी मिलकर एक संदेश दिया कि पानी अनमोल है।जीवन का एक ही संदेश है समय का साथ दो ओर पानी का उपयोग सही तरिके से करो।सृष्टी की माता प्रिया ने बताया कि उनकी बेटी पहली बार प्रथम आई है तो बेहद गर्व ओर खुशी है।पिता प्रवीन गुलाटी बड़े ही उत्साहित थे बेटी की बड़ी कामयाबी पर ओर सबको धन्यवाद भी कह रहे थे जिन्हीने बेटी को प्रतियोगता में भाग लेने का अवसर दिया।बेटी सदा ही अच्छा करे सदा ही कामयाब रहे यही आशीर्वाद ओर कामना है

Loading...