छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग खबर 19 जून

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग खबर 19 जून

19 cg 1

बिलासपुर
यातायात पुलिस की मिलीभगत से रोजाना नो एंट्री खत्म हो या न हो भरी वहान और रेत माफियो से सेटिंग कर उनके वाहनों को किसी भी पल आने जाने की खुली छुट यातायात पुलिस ने दे राखी है

अजय
ग्राम हल्दी बलौदा जॉजगीर-चाम्पा की है घटना में एक आठ साल कका बच्चा और एक महिला समेत दो युवक का तत्काल मौत हो गया है…

🔴 न्यूज़ बुलेटिन प्रायोजक:
*🔹कीर्ति वॉच* कोरबा
Ⓜ *मितान न्यूज़* कोरबा: 18 जून 2016
✔ केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह बिलासपुर पहुंचे. मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर मनाए जा रहे विकास पर्व में हुए शामिल. कहा- कांग्रेस ने देश को खोखला कर दिया. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के जहाज में अजीत जोगी ने छेद कर दिया है. यह जहाज अब कब डूब जाए इसका ठिकाना नहीं है.
✔ केंद्रीय कोयला एवं उर्जा मंत्री पीयूष गोयल 21 एवं 22 जून को कोरबा प्रवास पर. विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल.
✔ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के आगमन की तैयारी हेतु अधिकारियों की हुई बैठक.
✔ भूविस्थापितों के साथ प्रशासन और एसईसीएल प्रबंधन की वार्ता विफल. कल दीपका खदान में भूविस्थापित रोकेंगे कोल परिवहन.
✔ पाली मुख्य मार्ग पर भाजपा नेता के अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने ढहाया.
✔ करतला वन परिक्षेत्र के ग्राम मदवानी जंगल में हाथियों ने मचाया आतंक. हैण्डपंप को किया क्षतिग्रस्त.
✔ जटगा चौकी अंतर्गत ग्राम कुटेशरनगोई में ग्रामीण ने लगाई फांसी.
✔ एसईसीएल के अडियल रवैय्ये से परेशान ठेका सफाई कर्मी. केन्द्रीय मंत्री पीयुष गोयल से मिलने मांगा समय. एसईसीएल अधिकारियो की करेंगे शिकायत.
✔ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के लिए मंत्रियों, संसदीय सचिवों और निगम-मंडल अध्यक्षों को दिया गया जिलों का प्रभार. संसदीय सचिव लखन देवांगन कोरबा में कराएँगे योग.
✔ नगर निगम के वार्डो में 20 जून से बनेंगे स्मार्ट कार्ड.
✔ सर्वमंगला पुल के पास विद्युत खंभे से टकराई बाइक, गंभीर हालत में युवक अस्पताल दाखिल.
✔ निहारिका में सहकर्मी पर चाकू से हमला करने वाला नाबालिग आरोपी गिरफ्तार.
✔ बालको में विजिटर्स लाउंज का उद्घाटन किया बालको सीईओ ने.
✔ कबीर प्राकट्य दिवस पर 20 जून को कुसमुंडा से निकलेगी शोभायात्रा.
✔ मुख्यमंत्री एलईडी लैम्प वितरण योजना के तहत एलईडी बल्ब वितरण 21 जून को.
✔ ऑल इंडिया प्री-वेटरनरी टेस्ट के नतीजे 20 को होंगे घोषित.
🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻
टाइटन घड़ियों में भारी छूट..
Flat 20%, 30% और 40 % तक की छूट
ऑफर सीमित समय के लिए

🔺🔺🔺🔺🔺🔺🔺🔺🔺

राजेश पात्र
रायपुर। माना स्थित बाल सुधार गृह से शनिवार-रविवार की रात दो बालक फरार हो गए।
गायब दोनों बालक चोरी के केस में छह माह पहले सुधार गृह लाए गए थे।

आज युवा नेता विभाष सिंह के नेतृत्व में रायगढ़ जिले के 4 युवा कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष खरसिया-विनय पाण्डेय, सारंगढ़-नागेश्वर दास महंत, लैलूंगा-वीरेन्द्र साह, धरमजयगढ़- राजीव अग्रवाल के साथ रायगढ़ विधान सभा महासचिव डोलनारायण पटेल ने युवा कांग्रेस से और कांग्रेस की प्रथिमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया गया।

पब्लिक प्रेस CHAIN ID से 27 लाख लोगो तक पहूँच रहे है ।
500 शहर में मेंबर/ मीडिया इ-बिजनेस चालू कर रहे है ।
अब हमें हर ग्रुप में खबर पोस्ट करना संभव नहीं है । तब अभी हम खुद 50 हजार लोगो तक खबर पर्सनली पहुँचते है
हम ब्रेकिंग खबर / vote / सर्वे / बाजार भाव / शिक्षा / मौसम / ट्रेन पूछताछ / कुंडली सलाह / क़ानूनी सलाह के माध्य्म से लाखो लोगो तक पहूँचे है । और लाखो लोगो तक e-ad पहुचा रहे है । पब्लिक प्रेस में ऑनलाइन इ-ad का सामान बिकने पर जिले के ग्रुप और पत्रकार बंधू को आय होती है ।
और मिडिया सरकार स्वतंत्र होता है ।

Publicpresspartner.com में जाकर
मेंबर बंधुओं जिला / राज्य और प्रदेश की खबर को कॉपी
E-ad वाली भारत भर के पत्रकारो की खबर को मेंबर अपने शहर / क्षेत्र / जिले के ग्रुप में पोस्ट करे ।
हमारी e-बिजनेस साइट
dialbusinesses.com
हम 2008 से e-बिजनेस में है । हम क्विकर आलेक्स और फ्लिप के पहले के है । फ्लिप कार्ड आलेक्स पूंजीपति की कंपनी है ।
हम पत्रकार /ग्रुप मेंबर /जनसमूह के साथ मिडिया को सरकारी विज्ञापन से मुक्त कर जनसमूह और मिडिया की आवाज बुलंद कर रहे है ।
ग्रुप मेंबर और पत्रकार मिडिया e-बिजनेस समझने के लिए कॉल करे
07389990330
09755876656
09303695353
पत्रकार बंधू से निवेदन खबर 09303695353 म ेंपोस्ट करे और एक सेकंड का whatsapp मिस कॉल करे क्योकि हमारे बाकी सिस्टम में एक दिन में 40 से 60 हजार मेसेज आते है खबर खोजना सम्भव नहीं है ।
मेंबर अपने अपने शहर मिडिया और e-बिजनेस हेल्पलाइन डाल शहर के लाखो लोगो की समस्या सुने और लाखो लोगो के साथ इ-बिजनेस करे
क्रेता विक्रेता मिडिया e-बिजनेस के साथ आये अपने को बुलंद करे ।
क्रेता सस्ते सामान / ब्रांडेड सामान के लिए
विक्रेता हर प्रकार के ग्राहक खोजने के लिए मिस कॉल करे हेल्पलाइन
09200013100
जुड़ने 9200013100 को अपनी फ़ोन बुक में सेव कर नाम/ जिला / प्रदेश बताये

अपने न्यूज के साथ इस पोस्ट को शेयर करे

🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸

19 cg 2

कुलवंत

🅱न्यूज़
☔ जशपुर में घर में खाना बनाने के दौरान गंभीर रूप से झुलसी एक महिला
☔राजनांदगांव में वेतन विसंगती को लेकर शिक्षाकर्मी संघ ने की बैठक
☔ जशपुर में अधिक ब्याज का लालच देकर ग्रामीण से 2 लाख ठगे
☔ अंबिकापुर में सरगुजा के नए कलेक्टर भीम सिंह ने पदभार किया ग्रहण
☔रायपुर के छेरीखेड़ी के पास तेज रफ्तार कार पलटी
☔: कवर्धा जिले में रात से हो रही बारिश
☔भिलाई के सूर्या मॉल में योग उत्सव में योग गुरु संजय चौबे ने लोगों को सिखाया योग
☔: रायपुर के राम नगर में एक युवक को चाकू दिखाकर लूटने की कोशिश
☔छत्तीसगढ़: NSUI के राष्ट्रीय सचिव निखिल द्विवेदी ने लगाया सचिन बघेल के निर्वाचन पर आरोप

रायगढ़ टॉप न्यूज 18/06/2016 शनिवार अनिल रतेरिया
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

✔ रायगढ़ टॉप न्यूज 18 जून। प्रेमी जोड़ा चंद्रपुर के पास बेहोशी की हालत में मिला
* जहर पीकर जान देने की कोशिश, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती
* डाक्टर्स ने दोनों की स्थिति को गंभीर बताया

✔ रायगढ़ टॉप न्यूज 18 जून। रायपुर के होटल वुड केसल में आज प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र के 18 समाजसेवी अग्रबंधुओ को पुरुस्कृत किया जायेगा इस कार्यक्रम के लिये जिले से भी बडी संख्या में अग्र बंधु रवाना हो चुके है।

✔ रायगढ़ टॉप न्यूज 18 जून। एनटीपीसी में मजदूरों का बढ रहा आक्रोश
* कंपनी की लापरवाही से श्रमिक की मौत का मामला
* ठेका मजदूरों ने तीन दिनों से काम काज कर रखा है ठप्प

✔ रायगढ़ टॉप न्यूज 18 जून। खरसिया के दवा दुकान में लगी आग
* शार्ट -सर्किट से आगजनी का संदेह
* लगभग ढाई लाख रू. का सेरेलेक, लेक्टोजन, पारले बिस्कुट आदि सामान स्वाहा
* सविल अस्पजाल के सामने की घटना

✔ रायगढ़ टॉप न्यूज 18 जून। छ.ग. राज्य के नवनिर्वाचित राज्य सभा सदस्य राष्ट्रीय सचिव व पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम के झारखंड प्रवास के दौरान सुनील अग्रवाल (लेन्ध्रा) के नेतृत्व में भाजपा जिला मंत्री व पार्षद आशीष ताम्रकार, पार्षद डिग्रीलाल साहू, कल्पेश पटेल सहित युवा मोर्चा से जुड़े शताधिक युवाओ ने स्टेशन में भव्य स्वागत किया। युवा मोर्चा ने जोशीले अंदाज में नारेबाजी करते हुये उन्हे फुल-मालाओं से लाद दिया।

✔ रायगढ़ टॉप न्यूज 18 जून।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 को स्टेडियम में योग प्रदर्शन
* आयोजन के सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
* प्रात: 7 से 8 बजे तक संसदीय सचिव श्रीमती सुनीति सत्यानंद राठिया की मुख्य आतिथ्य में सामूहिक योग प्रदर्शन का कार्यक्रम होगा

✔ रायगढ़ टॉप न्यूज 18 जून। चंदन मोटवानी बने मि. छत्तीसगढ़ 2016
* नया रायपुर के विज्ञापन में भी चंदन शामिल
* रोटरी इंटरनेशनल डिस्टिऊक्ट 3261 ने किया सम्मान

✔ रायगढ़ टॉप न्यूज 18 जून। जलने से महिला की मौत, जिला चिकित्सालय में ईलाज के के दौरान हुई मौत

✔ रायगढ़ टॉप न्यूज 18 जून। गोमर्डा अभ्यारण्य से लाखो रूपये का सोलर पैनल गायब !
* दो साल पूर्व लगाया गया था 11 लाख का सोलर प्लेट

✔ रायगढ़ टॉप न्यूज 18 जून। सारंगढ़ क्षेत्र में हल्की हवा चलते ही बिजली हो रही है गुल
* घंटो लाईट कटौती से अंचल त्रस्त
* जम्फर काटकर सुधार कार्य नही कर रहे है विद्युत कर्मचारी

✔ रायगढ़ टॉप न्यूज 18 जून। सारंगढ़ गौरव पथ: निर्माण के नाम पर मनमानी कर रहे ठेकेदार व उपयंत्री
* 27 जुलाई को खत्म हो रहा है 8 माह का समय
* अभी तक 50 प्रतिशत कार्य भी नही हुआ पूर्ण

✔ रायगढ़ टॉप न्यूज 18 जून। रोजाना सुबह 7.30 बजे रायगढ़ से बिलासपुर चलने वाली मेमू पेसेंजर ट्रेन को अब दुर्ग तक बढ़ा दिया गया हें । वापसी में भी अब यह दुर्ग से रायगढ़ तक चलेगी

✔ रायगढ़ टॉप न्यूज 18 जून। हेल्पिंग हैंड्स आर्गेनाइजेशन रायगढ़ के नेतृत्व में सचिव आशीष अग्रवाल ( डोरा) ने आज 18 जून 2016 को जिला अस्पताल में एक जरूरतमंद महिला को रक्त देकर सहायता की, तथा एक बार फिर सामाजिक क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए आशीष ने 4थीं बार रक्तदान किया।

Loading...