छत्तीसगढ़ की खबर 4 जून

छत्तीसगढ़ की खबर 4 जून

छत्तीसगढ़ के दो विधायक आर के राय एवं सियाराम कौशिक अजीत जोगी को अपना समर्थन देने की घोषणा की।
कहा वे 6 जून को होने वाले मीटिंग मे होगें शामिल।

ishwar ki khabar

बिलासपुर में PHE इंजीनियर SP माहेश्वरी के गीतांजलि नगर आवास…अम्बिकापुर में फारेस्ट के SDO जीबी दुबे के कुंडला स्थित आवास पर ACB का छापा…बलरामपुर में पदस्थ है जीपी दुबे…माइनिंग अफसर बंजारे के सिध्द शिखर स्थित आवास मे भी छापा

रायपुर…एसीबी की ताबड़तोड़ छापेमारी आज सुबह से ही जारी है…छत्तीसगढ़ के 8 अलग-अलग जगहों पर एसीबी की टीम सुबह 6 बजे से ही छापेमारी कर रही है।

सरगुजा ब्रेकिग
एसीबी का दो ठिकानो पर छापा
1-जी बी दुबे फोरेस्ट एसडीओ राजपुर
कुन्द्ला सीटी क़्वाटर aw-2
रामानुजगंज रोड़ मे मकान
आदि मिनरल वाटर.

2-सुरेश माहेश्वरी
एरीगेशन ईई

दो अलग अलग टीमे कर रही है कार्यवाही

Ⓜ *मितान न्यूज़* कोरबा: 03 जून 2016
✅ एसीबी ने प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में पीएचई, माइनिंग, फारेस्ट, खनिज और पीएमजीएसवाय विभाग के 6 अधिकारियों के 9 ठिकानों पर मारा छापा.
✅ समता एक्सप्रेस की एसएलआर बोगी को काटकर चोर ले गए ऑनलाइन कंपनियों का सामान.
✅ सुभाष ब्लॉक के एक जर्जर मकान के छज्जा का बड़ा हिस्सा गिरा. बड़ी दुर्घटना टली. कुछ देर पहले ही घटना स्थल पर खेल रहा था बच्चा. जर्जर मकानों पर ध्यान नहीं दे रहा एसईसीएल प्रबंधन.
✅ हिमाचल से आये विशेषज्ञों की टीम ने ग्रामीणों को हाथी से बचाव के सिखाए गुर.
✅ बालको वनपरिक्षेत्र के ग्राम फुटहा पंहुचा दंतैल. बालको रेंज में ही विचरण कर रहा हाथियों का दल.
✅ जांजगीर: सारागांव में ट्रेलर और माजदा में भिड़ंत. माजदा में लगी आग. चालक और परिचालक की जलकर मौत.
✅ दीपका: ग्राम तिवरता में 11केवी के हाईटेंशन तार की चपेट में आकर सरपंच पुत्र की मौत.
✅ रेलवे ने तीसरी लाईन का निर्माण एवं नॉन इन्टर लोकिंग कार्य 04 एवं 05 जून के लिए बढाया. कोरबा और बिलासपुर की कई गाड़िया प्रभावित.
✅ करतला विकासखंड के ग्राम कछार के ग्रामीणों ने कलेक्टर से सचिव की शिकायत की.
✅ नगरीय प्रशासन विभाग के मुख्य अभियंता ने सीएसईबी चौक के पास प्रस्तावित ओवरब्रिज स्थल का किया निरीक्षण.
✅ अपर कलेक्टर ए.लकड़ा को जिला पंचायत सीईओ का अतिरिक्त प्रभार.
✅ परियोजना क्रियान्वयन समिति की बैठक 10 को.
✅ भाकपा (माले) लिबरेशन का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बालको में कल से.
✅ उज्जवला योजना: बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन देने संबंधी बैठक 6 को.
✅ पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए बालको में निकाली गई साइकिल रैली.
✅ कोरबी चौकी के ग्राम सिमगा में फांसी लगाने वाली युवती की नहीं हुई शिनाख्त.
✅ उरगा: 10 वर्षीय बालिका लापता. संदेही युवक पर अपहरण का मामला दर्ज.
✅ रविशंकर शुक्ल नगर व कटघोरा क्षेत्र से 2 बाइक की चोरी.
✅ कटघोरा: ग्राम जटगा में चार जुआरी पकड़ाए.
✅ पंचायत संवर्ग शिक्षकों के मृत्यु प्रकरणों में अनुग्रह राशि अब दोगुनी. सरकार ने जारी किया आदेश.
✅ हिमालय वूड बैजकी योग्यता हासिल करने वाले जिले के पहले रोवरलीडर बने मोहम्मद कलीम.
✅ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा पर्यावरण दिवस पर प्रतिस्पर्धा एवं परिचर्चा का होगा आयोजन.
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
\🔴 पब्लिक प्रेस CHAIN ID से 27 लाख लोगो तक पहूँच रहे है ।
👉🏾500 शहर में मेंबर/ मीडिया इ-बिजनेस चालू कर रहे है ।

👉🏾अब हमें हर ग्रुप में खबर पोस्ट करना संभव नहीं है । तब अभी हम खुद 50 हजार लोगो तक खबर पर्सनली पहुँचते है

👉🏾हम ब्रेकिंग खबर / vote / सर्वे / बाजार भाव / शिक्षा / मौसम / ट्रेन पूछताछ / कुंडली सलाह / क़ानूनी सलाह के माध्य्म से लाखो लोगो तक पहूँचे है । और लाखो लोगो तक e-ad पहुचा रहे है । पब्लिक प्रेस में ऑनलाइन इ-ad का सामान बिकने पर जिले के ग्रुप और पत्रकार बंधू को आय होती है ।

और मिडिया सरकार स्वतंत्र होता है ।

👉🏾
Publicpresspartner.com में जाकर
मेंबर बंधुओं जिला / राज्य और प्रदेश की खबर को कॉपी

E-ad वाली भारत भर के पत्रकारो की खबर को मेंबर अपने शहर / क्षेत्र / जिले के ग्रुप में पोस्ट करे ।
हमारी e-बिजनेस साइट
dialbusinesses.com

हम 2008 से e-बिजनेस में है । हम क्विकर आलेक्स और फ्लिप के पहले के है । फ्लिप कार्ड आलेक्स पूंजीपति की कंपनी है ।
हम पत्रकार /ग्रुप मेंबर /जनसमूह के साथ मिडिया को सरकारी विज्ञापन से मुक्त कर जनसमूह और मिडिया की आवाज बुलंद कर रहे है ।

ग्रुप मेंबर और पत्रकार मिडिया e-बिजनेस समझने के लिए कॉल करे
07389990330
09755876656
09303695353

पत्रकार बंधू से निवेदन खबर 09303695353 म ेंपोस्ट करे और एक सेकंड का whatsapp मिस कॉल करे क्योकि हमारे बाकी सिस्टम में एक दिन में 40 से 60 हजार मेसेज आते है खबर खोजना सम्भव नहीं है ।
👉🏾मेंबर अपने अपने शहर मिडिया और e-बिजनेस हेल्पलाइन डाल शहर के लाखो लोगो की समस्या सुने और लाखो लोगो के साथ इ-बिजनेस करे

👉🏾क्रेता विक्रेता मिडिया e-बिजनेस के साथ आये अपने को बुलंद करे ।
👉🏾 क्रेता सस्ते सामान / ब्रांडेड सामान के लिए
विक्रेता हर प्रकार के ग्राहक खोजने के लिए मिस कॉल करे हेल्पलाइन
09200013100

जुड़ने 9200013100 को अपनी फ़ोन बुक में सेव कर नाम/ जिला / प्रदेश बताये
🔴🔴🔴🔴🔴🔴
अपने न्यूज के साथ इस पोस्ट को शेयर करे
🔴🔴🔴🔴

#सरायपाली- विवाहिता की संदिग्ध मौत, मृतिका के घरवालों ने हत्या का लगाया आरोप, पुलिस मामले की जांच में जुटी…#

आज दिनांक 03/06/2016 को थाना बसना के वार्ड न.13 टिकरापारा में कमनियुटी पुलिसिग क़े तहत चिटफंड कंपनी,जेवर चमकाने, बाल विवाह,यातायात नियम ,ATM फ्राड वगैरह से सम्बंधित जानकारी दी गई ।

जांजगीर-चांपा : सारागांव के पास ट्रक और ट्रेलर में भीड़ंत, आग लगने से चालक की हुई मौत, चांपा से फायर ब्रिगेड की टीम रवाना, मौके पर पहुंची पुलिस।

Daya nidhi

ट्रेक्टर और तार चोरी करने वाले पांच आरोपी पकडा़ये

चोरी की घटना डोगरगांव जिला राजनांदगांव की है।

Kamlesh
ब्रेकिंग
भाजपा से रामविचार नेताम की जीत
कांग्रेस से छाया वर्मा की जीत
दोनों ने लिये प्रमाण पत्र
——————–

Shankar

जशपुर जिला मुख्यालय में हड़ताल कर रहे 108 के सभी कर्मचारी गिरफ्तार
कर्मचारियों द्वारा पुलिस को गाड़ियों का चाभी और मोबाइल देने से इनकार
कुल 70 कर्मचारी गिरफ्तार
प्रदेश में पहली कार्रवाई

sanju jain
दुर्ग – मानपुर के रेंजर आनंदराम नायडू के दुर्ग सरकारी निवास पर acb का छापा ,

अंकुर
जांजगीर-चांपा : सारागांव के पास ट्रक और ट्रेलर में भीड़ंत, आग लगने से चालक की हुई मौत, चांपा से फायर ब्रिगेड की टीम रवाना, मौके पर पहुंची पुलिस।

लोकेन्द्र

भिलाई. साइंस कॉलेज में 9 जून को वेदांता एल्युमिनियम एंड पॉवर लिमिटेड का ओपन कैंपस प्लेसमेंट रखा गया है, जिसमें प्रदेशभर के छात्र शामिल हो सकेंगे। कैंपस इंटरव्यू में शैक्षणिक सत्र 2015-16 में बीएससी उत्तीर्ण हुए छात्रों को मौका मिलेगा।
साइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एससी तिवारी ने बताया कि छात्रों का हाई स्कूल, हायर सेकंडरी और बीएससी में 60 फीसदी अंक होने अनिवार्य है।
ग्रेजुएट ट्रेनी की भर्ती
वेदांता ओडिसा झारसुगुड़ा में एक नई इकाई शुरू करने जा रहे हैं, जिसके लिए कैंपस के जरिए ग्रेजुएट ट्रेनी की भर्ती की जाएगी। कंपनी विभिन्न सुविधाओं के साथ 4.3 लाख का सालाना पैकेज देगी। इसी तरह कैंपस के दौरान हुए इंटरव्यू में काबिलियत परखने के बाद वर्क एरिया भी बदला जा सकता है, इसलिए पूरी तैयारी के साथ पहुंचे। आपको सुबह 9 बजे कॉलेज पर पहुंचना अनिवार्य होगा। कैंपस के दौरान चयन दो चरणों में किया जाएगा।
लिखित परीक्षा ली जाएगी
पहले चरण में रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी छात्रों की लिखित परीक्षा ली जाएगी। इस

Loading...