गोण्डा मे प्रथमा यू पी बैंक मे सेंध लगाकर ‘ चोरी करना बदमाशों को पड़ा महंगा गैंग कि गिरफ्तारी जेल रवाना ।

गोण्डा मे प्रथमा यू पी बैंक मे सेंध लगाकर ‘ चोरी करना बदमाशों को पड़ा महंगा गैंग कि गिरफ्तारी जेल रवाना ।

News link share

 

गोण्डा यू0पी0
बैंक में चोरी करने का असफल प्रयास करने वाले मात्र 24 घण्टे में ही पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, अवैध असलहा व चाकू बरामद, पुलिस की सर्तकता से टली थी बडी घटना अभियुक्त गिरफ्तार । हलांकिगोण्डा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुवे जल्द ही अभियुक्तो कि गिरफ्तारी कर लीं है .अभियुक्तो मे
वीरेन्द्र प्रताप विश्वकर्मा पुत्र रक्षाराम विश्वकर्मा निवासी तिवारीपुरवा बनकसिया शिवरतनसिंह थाना मनकापुर जनपद गोण्डा।
व राजेश वर्मा पुत्र राममनि वर्मा निवासी साहूगांव मौजा रानीपुर थाना मनकापुर जनपद गोण्डा।
अरविन्द बरूवार पुत्र स्व0 दीपनारायन नि0 बनकसिया शिवरतनसिंह थाना मनकापुर जनपद गोण्डा।को गिरफ्तार कर लिया गया है इनके पास से
01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस।
02 अदद नाजायज चाकू।
02 अदद मोटरसाईकिल बिना नं0।
एक आक्सीजन गैस सिलेण्डर मय गैस कटर किट।
एक छोटा एलपीजी गैस सिलेण्डर।
एक इलेक्ट्रिक ग्राइडर मय ब्लेड। इनके पास से बरामद हुवा है इन पर अभियोग
मु0अ0सं0-169/19, धारा 457.380.511 भादवि थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।
मु0अ0सं0-76/19, धारा 379 भादवि थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।

*▶पंजीकृत अभियोग-*
01. मु0अ0सं0-171/19, धारा 401.307 भादवि थाना धानेपुर जनपद गोण्डा बनाम (वीरेन्द्र प्रताप आदि)
02. मु0अ0सं0-172/19, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धानेपुर जनपद गोण्डा बनाम (वीरेन्द्र प्रताप)
03. मु0अ0सं0-173/19, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना धानेपुर जनपद गोण्डा बनाम (राजेश वर्मा)
04. मु0अ0सं0-174/19, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना धानेपुर जनपद गोण्डा बनाम (अरविन्द बरूआर)

*▶संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 15/16.05.2019 की रात्रि थाना धानेपुर क्षेत्र के कस्बा धानेपुर में स्थित सर्व यू0पी0 ग्रामीण बैंक में चोरी का प्रयास करने की घटना प्रकाश में आयी थी जिसमें अज्ञात चोरों द्वारा गैस कटर से स्ट्रांग रूम को काटकर कैश चोरी करने का प्रयास किया था। परन्तु उसी दौरान गस्त कर रही पीआरवी 3432 के हूटर बजने के कारण अभियुक्त चोरी करने में नाकाम रहे थे। घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-169/19, धारा 457.380.511 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया और प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए स्वयं के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी मनकापुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष धानेपुर, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित कर घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया था। घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित करने के लिये फील्ड यूनिट व डाग स्क्वायड की भी मदद ली गयी। पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण के फलस्वरूप क्षेत्राधिकारी मनकापुर के नेतृत्व में किये गये अथक प्रयासों के फलस्वरूप दिनांक 17.05.2019 को मुखबिर की सूचना पर कोईरीपुर नहर पुलिया के पास से समय 16ः30 बजे लगभग मोटर साईकिलों पर सवार तीन व्यक्तियों को पुलिस मुठभेड में उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे पुनः थाना धानेपुर क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी को लूटने के इरादे से जा रहे थे। पकडे़ गये व्यक्तियों ने बताया कि दिनांक 15/16.05.2019 की रात्रि में हम तीनों व्यक्तियों द्वारा कस्बा धानेपुर में स्थित सर्व यू0पी0 ग्रामीण बैंक गैस कटर स्ट्रांग रूम को काटकर कैश चोरी करने का प्रयास किया था। पुलिस की गाड़ी के हूटर की आवाज सुनकर सभी सामान व गैस कटर जलता छोड़कर बैंक से भाग गये थे तथा यह भी बताया कि अभियुक्त अरविन्द बरूआर की माॅ का खाता इसी बैंक में होने के कारण हम लोगों द्वारा पिछले डेढ़ माह बैंक की रेकी कर इस घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था। पकड़े गये तीनों अभियुक्तों ने अपने व्यक्तिगत शौक को पूरा करने के लिये अपराध कारित करना बताया है। अभियुक्तों द्वारा पूर्व में थाना धानेपुर क्षेत्र में चोरी की अन्य घटनाओं को कारित किया जाना भी स्वीकार किया है। अभियुक्तों के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद खोखा व 01 जिन्दा कारतूस, 02 अदद नाजायज चाकू , 02 अदद बिना नं0 की मोटर साईकिल भी बरामद हुई है। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग के तहत तीनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।

*▶गिरफ्तार कर्ता टीम-*
01. नि0 मनोज कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम।
02. थानाध्यक्ष धानेपुर अतुल चतुर्वेदी।
03. उ0नि0 राजकुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल।
04. उ0नि0 डोरीलाल गंगवार थाना धानेपुर।
05. उ0नि0 आशीष कुमार।
06. उ0नि0 शादाब आलम।
07. हेड का0 विनोद कुमार पाण्डेय।
08. हेड का0 श्रीनाथ शुक्ला स्वाट टीम।
09. का0 अजय कुमार पाण्डेय धानेपुर।
10. का मुलायम यादव स्वाट टीम।
11. का0 राजेन्द्र यादव।
12. का0 अनुज वर्मा।
13. का0 अमित यादव।
14. का0 सतवंत शर्मा।
15. का0 राजू सिंह सर्विलांस सेल।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण के लिये पुलिस टीम को उत्साहवर्द्धन हेतु 10,000-/ व घटना के दौरान गस्त कर रही पीआरवी 3432 के कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।’’

 

👉🏿 *आप को अपनी न्यूज पोस्ट करने पर 200रू से 1000 रू हजार रुपये प्रति दिन मिल सकता है*

👉🏿 *आपको 3 से 6 माह के अंदर अपने हर न्यूज के वीडियो पर मीडिया लागत मिल सकती है*

👉🏿 *आप पब्लिक प्रेस पार्टनर मीडिया E-बिजनेस के YOUTUBE और वेब साइट से जुड़े* ।

👉🏿 *नियमो का पालन करे* ।

👉🏿 *हमें लाखो लोगो को मिलाकर एक दूसरे के वीडियो देखने है और फॉरवर्ड करना है । हम विज्ञापन से लाभ पाने और प्रोडक्ट बिक्री से लाभ प्राप्त करने के तरीका का उपयोग रहे है*

👉🏿 *मीडिया E-बिजनेस से ऑनलाइन न्यू प्रोडक्ट / सेकेंडहैंड / प्रॉपर्टी / रेंटल / जॉब से अलग हजारो रुपये दिन के मिल सकता है*

👉🏿🌈 *पत्रकरिता करे / मीडिया e-बिजनेस साथ काम करे / प्रेस लागत निकले / प्रेस स्वतंत्र करे*

*👇🏿मीडिया E- बिजनेस का तरीका YOUTUBE लिंक में देखें कांसेप्ट समझे*

👉🏿 *YOUTUBE चैनल subscribe करे*

👉🏿 *हम 5000 whatsapp ग्रुप और 300 शहर में है। इसका 5उपयोग करना है। जो सबसे बड़ा न्यूज नेटवर्क हो सकता हैं अगर नियम का पालन करें*

👉🏿 *पब्लिक प्रेस वेब लिंक में खबर पोस्ट करे*

👉🏿🌈 *खबर पोस्ट करने का तरिका 👇🏾 वीडियो youtube लिंक देखे*

🛑 *Note आप पब्लिक प्रेस पार्टनर मीडिया e-बिजनेस कॉन्सेट के ब्रॉडकास्ट से जुड़े थे । आपका नाम शहर हमारी phone book से डिलिट हो गये है। 9200013100*
*नंबर सेव कर फिर से नाम / जिला /बताये*

👉🏿 *आम आदमी और पत्रकार पब्लिक प्रेस का पार्टनर बने पत्रकारिता करे*

👉🏿🌈 *Whatsapp join करे नाम /जिला /प्रदेश बताये 9200013100*

🤝🏾 *पोस्ट शेयर करे*

👉🏿 🌈 *किसी भी विषय मे सिर्फ कॉल करे* *9300076626*

&&&/&&

Loading...